नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime मे Tracking Number Disable करना सीखेंगे। दोस्तों मुझे बहुत से Friends के Comments आ रहे हैं। की जब भी हम Computer मे Tally Prime Install करते हैं। तो हमे Tally मे Tracking Number का Issue दिखाई देता है। जिससे कि Tally Prime मे Sales और Purchase की Entry Record करते समय Stock Item Select करने के बाद हमे एक Tracking Number का ऑप्शन दिखाई देता है। जिसे हमे Disable करने की आवश्यकता होती है।
Tally Erp 9 मे तो हम F11 Key Press करके Tracking Number को Deactivate कर देते थे। परन्तु Tally Prime इस प्रकार का कोई Option नहीं दिया गया है। जिस कारण यूजर को समझ नहीं आता कि Tally Prime मे Tracking Number को Disable कैसे करे। दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम इसी Problem को Solve करने वाले है। इसलिए आप Post को शुरू से End तक जरूर पढ़े।
Tally Prime मे Tracking Number issue कब आता है।
दोस्तों पहले सवाल आता है। की Tally Prime Tracking Number issue किस कारण आता है। दोस्तों Tally Prime मे यह issue ज्यादातर 2 कारणों से आता है।
1. जब हम Tally Prime Install करते हैं। तब Tracking Number का Issue दिखाई देता है।
2. जब हम Tally Prime मे Stock Maintain करते हैं। फिर बाद में Inventory Option को बंद कर देते हैं। और फिर पुनः Inventory Option को शुरू कर देते हैं। तो इस कारण आप को Tracking Number का Issue दिखाई देता है।
Accounting का Online Test दे। | Tally Prime का Online Test दे। |
How to Disable Tracking Number in Tally Prime
Tracking Number को Disable करने के लिए हमे निम्न Steps Follow करना है।
1. सबसे पहले हमे Tally Prime के Gateway of Tally से Alter ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।
2. अब हमे Voucher Type option पर Enter प्रैस करना है।
3. अब हमे Delivery Note Voucher पर Enter प्रैस करना है। जिससे हमारे सामने Delivery Voucher Type Alteration की विंडो को जाएगी।
4. अब हमे Delivery Note Alteration की विंडो से Activate this Voucher Type option को No करना है। तथा विंडो को Ctrl+A Shortcut key से Save कर देना है।
5. अब हमे इसी तरह Receipt Note Voucher को open करना है।
6. Receipt Note Alteration की विंडो से Activate this Voucher Type option को No करना है। तथा विंडो को Ctrl+A Shortcut key से Save कर देना है।
अब आप जैसे है Sale या Purchase की Entry को Record करेगे तो आप को Tracking Number का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा। इस प्रकार दोस्तों आप बहुत ही आसानी से Tally Prime मे Tracking Number Disable कर सकते हैं।
Tally Prime मे Tracking Number को Enable कैसे करे।
दोस्तो ऊपर दिये गए आर्टिकल मे हमने Tally मे ट्रैकिंग नंबर डिसेबल करना सीखा है। परंतु कभी-कभी हमे Tally Prime मे Tracking Number को Enable करने की आवश्यकता भी होती है। इसलिए अब हम Tally मे Tracking Number चालू करना सीखते है। जिसके लिए आप को ऊपर दी गयी सम्पूर्ण प्रोसैस को Follow करना है। तथा Delivery Note Alteration और Receipt Note Alteration की विंडो से Activate this Voucher Type option को Yes करना है। जिससे हमे Tally मे Tracking No का ऑप्शन दिखाई देगा।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि Tally Prime me Tracking Number Disable Kaise Kare दोस्तों Tally Prime मे कार्य करते समय यदि आप को इस प्रकार किसी भी Problem को Face करना पढे। तो आप मुझे Comments Box मे पूछ सकते हैं। मे जल्द ही आप की Problem को Solve करने की कोशिश करूगा।
धन्यवाद………
- Company Create in Tally Prime
- Ledger Create in Tally Prime
- Group Create in Tally Prime
- Voucher Type Create in Tally Prime
- Stock Group Create in Tally Prime
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।