दोस्तों यदि आप एक बार अकाउंटिंग गोल्डन रूल्स को याद कर लेते हैं। तो आप किसी भी प्रकार की Journal Entry को आसानी से पास कर सकते हैं। आप को नीचे कुछ जर्नल एंट्री के उदाहरण दिखाई देगे जिसकी मदद से आप घर बैठे -बैठे Journal Entry सीख सकते है।
जर्नल में लेखा करने के चरण / Journal Entry Rules
रोजनामचा मे प्रविष्टि करने से पहले मुख्य रूप से तीन चरणों का पालन किया जाता है।
1. सबसे पहले चरण में हमे प्रभावित होने वाले दोनों पक्षों के खाते को ढूंढना होता है। की कौन से दो खाते प्रभावित हो रहे हैं।
2. दूसरे चरण में हमे प्रभावित होने वाले खातों की प्रकृति को ढूंढना होता है। जैसे – प्रभावित होने वाला खाता व्यक्तिगत, वास्तविक या नाममात्र खाता है।
3. तीसरे चरण में हमे खातों से संबंधित Golden Rules को लागू करना होता है।
कक्षा 11 के लिए जर्नल प्रविष्टियाँ प्रश्न
श्री भावेश की पंजी में निम्नलिखित सौदों को लिखिए
Write the following transactions in the book of Shree Bhavesh
1 जून 2024 -पूंजी लगाकर व्यापार प्रारंभ किया (Business Started)
4 जून 2024 – दुकान का किराया दिया (Rent paid for shop)
8 जून 2024 – रोहन को भुगतान किया (Paid to Rohan)
9 जून 2024 – नगद माल विक्रय (Cash Sales)
12 जून 2024 – कलपेश से रुपया प्राप्त हुआ (Received from Kalpesh)
15 जून 2024 – रमेश से माल खरीदा (Goods purchase from Ramesh)
18 जून 2024 – किरण को माल बेचा (Goods sold of Kiran)
27 जून 2024 – मजदूरी दी (Wages paid)
29 जून 2024 – नगद क्रय (Cash Purchased)
30 जून 2024 – राम से माल वापसी आया। (Goods Return of Ram)
01. जुलाई 2024 – रोकड़ से व्यपार शुरू किया।
जर्नल प्रविष्टियां अभ्यास – 2
श्री दिनेश की पंजी में निम्नलिखित सौदों को लिखिए।
Write the following transactions in the book of Shree Dinesh
01 जुलाई 2024 – रोहन से माल ख़रीदा।
03 जुलाई 2024 – रमेश को माल वापिस किया।
04 जुलाई 2024 – लालू को पूर्ण भुगतान में दिए।
07 जुलाई 2024 – राज को माल बेचा।
08 जुलाई 2024 – सागर से माल वापिस आया।
09 जुलाई 2024 – नरेश से पूर्ण भुगतान में मिले।
10 जुलाई 2024 – चदु से माल ख़रीदा।
11 जुलाई 2024 – राम को नकद माल बेचा।
12 जुलाई 2024 – उधार माल बेचा।
13 जुलाई 2024 – कलपेश ने व्यापार शुरू किया।
14 जुलाई 2024 – राकेश से नकद माल ख़रीदा।
15 जुलाई 2024 – गोपाल को नकद माल बेचा।
16 जुलाई 2024 – अब्दुल से माल क्रय किया ।
17 जुलाई 2024 – रितेश को माल विक्रय किया ।
18 जुलाई 2024 – सुनील को रोकड़ दी।
19 जुलाई 2024 – राम को माल वापिस किया। –
20 जुलाई 2024 -धनश्याम से माल क्रय किया ।
21 जुलाई 2024 – गौरव से रोकड़ प्राप्त हुई ।
जर्नल प्रविष्टियां अभ्यास – 1
श्री संजय की पंजी में निम्नलिखित सौदों को लिखिए।
Write the following transactions in the book of Shree Sanjay
22 जुलाई 2024 – राम और श्याम ने व्यापार शुरू किया।
23 जुलाई 2024 – ने फर्नीचर ख़रीदा ।
24 जुलाई 2024 – नगद फर्नीचर ख़रीदा ।
25 जुलाई 2024 – विनोद से मशीन ख़रीदी ।
26 जुलाई 2024 – भूषण को फर्नीचर बेचा।
27 जुलाई 2024 – नगद कंप्यूटर ख़रीदा।
28 जुलाई 2024 – कार्तिक को वेतन दिया।
29 जुलाई 2024 – शुभम से कमीशन मिला।
30 जुलाई 2024 – विकास ने 10000 रोकड़ तथा 5000 रु के माल के साथ व्यापार शुरू किया |
31 जुलाई 2024 – मितेश को नगद देकर माल ख़रीदा।
Conclusion
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज मेने आप को बताया कि जर्नल एंट्री के उदाहरण – Journal Entry Example क्या है। यदि आप को इस पोस्ट मे किसी भी Topic को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment में पूछ सकते हैं।
धन्यवाद….
इन्हें भी पढ़े :-
- जर्नल एंट्री करते समय कौन कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए।
- जर्नल एंट्री करते समय उपयोग किए जाने वाले शब्द
- लेखांकन मे रोकड़ आधार और उपार्जन आधार मे अन्तर।
- Tally Prime मे MSME Details कैसे डाले।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।