नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे हम बहीखाते के अर्थ और परिभाषा के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे। दोस्तों जब हम बहीखाते की परिभाषा के बारे में बात करते हैं। तो बहुत से लेखाशास्त्र ऐसे से जिन्होंने समय – समय पर बहीखाते के बारे में अपने विचार प्रकट किए हैं। यदि देखा जाए तो सभी के मत बहीखाते के बारे में एक तरह के ही है। परन्तु इनके लिखने का तरीका कुछ अलग है। तो चलिए दोस्तो अब हम बहीखाते की परिभाषा देखते हैं।
बहीखाते का अर्थ
बहीखाता जो कि लेखांकन की प्रारम्भिक अवस्था होती है। क्योंकि बहीखाता के आधार पर ही लेखांकन का कार्य किया जाता है। बहीखाता को English मे Book-Keeping कहते हैं। जिसका अर्थ किताबे रखने से होता है। बहीखाते के अंतर्गत व्यापार मे होने वाले प्रतिदिन लेन-देनो को विधिवत और तिथिनुसार लिखा जाता है। जिससे कि व्यापार की आर्थिक स्थिति, लाभ-हानि, छल-कपट, गबन आदि को आसानी से ज्ञात किया जा सके।
साधारण भाषा मे कहे तो बहीखाता, व्यवसायिक लेन-देनों का व्यवस्थित तरीके से लेखा करने का कला एव विज्ञान है।
बहीखाता की परिभाषा
1. श्री नार्थ कार्ट के अनुसार
बहीखाता वित्तीय लेन-देनों के मौद्रिक पहलू को हिसाब-किताब की पुस्तकों मे लिखने की कला है।
2. श्री आर. एन. कार्टर के अनुसार
बहीखाता उन समस्त व्यापारिक लेन-देन को, जिनके फलस्वरुप मुद्रा या मुद्रा के मूल्य का हस्तांतरण होता है, व्यवस्थित ढंग से पुस्तकों मे लेखा करने की कला एव विज्ञान है।
3. श्री एल. सी. क्रॉपर के अनुसार
बहीखाता मुद्रा या मौद्रिक मूल्य से संबंधित लेना-देनो का लेखा करने का विज्ञान है।
4. श्री एन. सरकार के अनुसार
बहीखाता एक विज्ञान एव कला है। जिसके द्वारा किसी व्यक्ति अथवा संस्थान के व्यापारिक लेन- देनों का इस तरह लेखा किया जाता है। की वो उस लेन-देन के मौद्रिक प्रभावों को दर्शाये।
5. श्री डावर के अनुसार
हिसाब-किताब की पुस्तकों में व्यापारी के लेन-देनों का वर्गीकृत ढंग से लेखा करने की कला अथवा पद्धति के रूप में बुक-कीपिंग की परिभाषा की जा सकती हैं। “
6. श्री जे. आर. बाटलीबॉय के अनुसार
बहीखाता को उपयुक्त खातों में व्यवसायिक व्यवहारों को लिपिबद्ध करने के विज्ञान एव कला के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।
7. श्री रौलेण्ड के अनुसार
पुस्तपालन (Book-keeping) का आशय सौदों को कुछ निश्चित सिद्धांतों के आधार पर लिखना हैं।
8. आर्थर फील्डहाउस के अनुसार
बहीखाता मौद्रिक व्यवहारों को पुस्तकों में इस प्रकार लगातार एवं ठीक-ठाक लिपिबद्ध करने का विज्ञान एवं कला है, जिससे आप किसी भी समय
(i) एक दी गयी अवधि के दौरान परिणाम, तथा
(ii) उस अवधि के अंत में अपने वित्तीय मामलो अथवा उनके किसी भाग की सही अवस्था का स्पष्टता एवं शीघ्रता के साथ निर्धारण करने के योग्य हो सके।
9. स्पाइसर तथा पैगलर
बहीखाता व्यवसायिक व्यवहारों को मुद्रा के रूप में लिपिबद्ध करने की कला है।
Definition of Book-Keeping
1. North Cort
Book-Keeping is an art of recording in book of accounts the monetary aspects of financial transactions.
2. R. N. Carter
Book-Keeping is the science and art of correctly recording in book of accounts all those business transactions that results in the transfer of money or money’s worth.
3. L. C. Cropper
Book-Keeping may be defined as the science of recording transactions in money or money’s worth.
4. N. Sarkar
Book-Keeping is the science and art of correctly and systematically recording in the books of accounts, the business transactions of an individual or a concern in such a way as to show clearly the monetary effects of each of such transactions.
5. Daver
Book-keeping may be defined as an art of system of recording in classified the manner transaction of a merchant in the books of accounts.
6. J.R. Batliboi
Book-keeping is the science as well as art of recording business transaction under appropriate accounts.
7. Roland
Book-keeping refers to writing deals based on certain principles.
8. Arthu Field-house
Book-keeping is the science and art of recording in books pecuniary transactions, so unremittingly and so accurately, that you are able at any time to ascertain.
(i) the result during a given period,
(ii) the exact state of your financial affairs at the end of the period, or any portion of them, with clearness and expedition, and to prove their accuracy.
9. Spicer & Pegler
Book-keeping is the art of recording business transactions in treams of money.
नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हू। की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। यदि आप को पोस्ट मे किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो प्लीज़ मुझे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताए। मे आप की Help करने के लिए हमेशा तैयार रहता हू। और दोस्तों यदि आप Accounting से संबधित पोस्ट निरंतर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मेरे ब्लॉग को Follow करना ना भूले।
धन्यवाद…….
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।