30 Most Useful Shortcut key Tally Prime in Hindi

दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime की 30 useful Tally Prime Shortcut key in Hindi के बारे में जानेगे। दोस्तों किसी भी Software में Shortcut Key बहुत Important होती है। क्योंकि ईन Shortcut के द्वारा ही हम मिनटों का कार्य सेकंडो मे कर सकते हैं।

Tally भी हमे कुछ useful Shortcut Keys Provide करवाता है। जिसकी सहायता से हम Tally को बहुत आसानी से used कर सकते हैं।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि Tally का New Version Tally Prime अपने New Logo और New Look के साथ लांच हो चुका है। जिसमें User की सुविधा के अनुसार बहुत से परिवर्तन किए गए हैं। तथा साथ ही Tally Prime Shortcut में भी कुछ बदलाव किए गए हैं।

इसलिए दोस्तों आज हम Tally Prime Shortcut Keys in hindi देखेंगे। तथा Tally Prime Shortcut Keys का used कैसे किया जाता है।

Tally Prime Shortcut Keys PDF Download हिंदी में

30 Most Useful Shortcut key Tally Prime in Hindi

30 Most Useful Shortcut key Tally Prime

नीचे आप को Tally Prime Shortcut Keys in hindi का एक Table दिखाई देगा। जिसमें एक तरफ़ Tally Prime Shortcut Key और दूसरी तरफ Tally Prime Shortcut key Definition दिखाई देगी।

1Alt+GAlt+G के द्वारा यूजर Tally Prime में कार्य करते समय किसी भी रिपोर्ट को आसानी से देख सकता है। तथा बाद में उसी स्क्रीन पर वापसी भी आ सकता है। 
2F11F11 Key का उपयोग Company Features Screen पर जाने के लिए किया जाता है। जिससे हम Company मे अतिरिक्त Features Add कर सकते है। जैसे – GST Details, TDS Details, Bill Wise Setting आदि।
3F12F12 Key का उपयोग Configuration Menu Open करने के लिए किया जाता है। जिससे हम किसी भी रिपोर्ट पर Extra Feature Add कर सकते है।
4Alt+F3किसी अन्य Company को Select करने के लिए Alt+F3 Key का उपयोग किया जाता है।
5F3यदि हमने Tally Prime मे बहुत सारी Company Open की हुई है। तो हम F3 Key के द्वारा एक Company से दूसरी Company पर जा सकते है।
6Alt+Eकिसी Transaction, Reports, आदि को Export करने के लिए इस की का उपयोग किया जाता है।
7Ctrl+Up/Rightकिसी Report या Transaction के पहले या अंतिम मेनू पर जाने के लिए (Move) के लिए  Ctrl+Up/Right Key का उपयोग किया जाता है।
8Alt+Pकिसी Reports को Print करने के लिए Alt+P की का उपयोग किया जाता है।
9Alt+Zकंपनी के Data को Sharing or Exchanging करने के लिए इस का उपयोग किया जाता है।
10Ctrl+Alt+BTally Prime का Release वर्जन या Update देखने के लिए 
11Alt+Mकिसी Reports या Transaction को E-Mail करने के लिए (Sending) Alt+M Key का उपयोग किया जाता है।
12Alt+Dकिसी रिपोर्ट की Transaction Entry, Stock Item, Ledger, Unit, Voucher Type आदि को Delete करने के लिए।
13Alt+YAlt+Y बहुत ही Important Shortcut Key है। क्योकि इस Key के द्वारा ही हम Company के Data का आसानी से Backup ले सकते है। तथा किसी Data को Restore कर सकते है। इस Key के द्वारा निम्न कार्य किए जाते है। Split Company, Restore, Backup, Change Data Path आदि।
14Ctrl+KTally मे किसी अन्य भाषा का चयन (Language Select) करने के लिए।
15Ctrl+WTally मे किसी Transaction Entry की भाषा का चयन (Language Select) करने के लिए।
16Shift+EnterShift+Enter Key का उपयोग किसी Transaction Entry की सम्पूर्ण जानकारी देखने के लिए किया जाता है।
17Ctrl+NTally मे Calculator को Open और Hide करने के लिए Ctrl+N Key का उपयोग किया जाता है। 
18Up Arrow

Report मे एक पंक्ति ऊपर और नीचे जाने के लिए। 

19Ctrl+Alt+Rयदि Tally Prime में कार्य करते समय किसी प्रकार का Error आ जाता है। तो Ctrl+Alt+R का प्रयोग कर उसे ठीक किया जा सकता है। यदि सीधे शब्दों में कहे तो Data rewrite करने के लिए Ctrl+Alt+R का प्रयोग किया जाता है।
20Ctrl+H

किसी Report का Change View करने लिए। 

21Alt+Aकिसी Report मे एक Voucher को Add करने के लिए  Alt+A Key का उपयोग किया जाता है। जैसे – यदि हम Sale Register पर एक Entry जोड़ना चाहते है। तो हम Sale Register पर Alt+A Key प्रैस करेगे। 
22Ctrl+Pकिसी Current Voucher या Report को Print करने के लिए। 
23Ctrl+J किसी रिपोर्ट के Optional Vouchers, Cancelled Voucher, Post-Dated Voucher, Marked Voucher आदि देखने के लिए Ctrl+J का प्रयोग किया जाता है। 
24Alt+KTally Prime के Top Menu से Company Menu को Open करने के लिए। 
25Ctrl+Left/Right

किसी Report के Top और Last पर जाने के लिए। 

26Ctrl+F3

Tally मे हमने जितनी भी कंपनी open की है। उन सभी कंपनीयो को बंद करने के लिए। 

27Ctrl+E

किसी Report को Excel, HTML, JPEG, Json Formet मे Export करने के लिए Ctrl+E Shortcut Key का उपयोग किया जाता है। 

28Ctrl+TCtrl+T का प्रयोग किसी वाउचर में Post-Dated वाउचर के रूप में Entry करने के लिए किया जाता है।
29Ctrl+C Ctrl+Alt+CTally Prime से किसी Text को Copy करने के लिए। Tally Erp 9 मे Copy करने के लिए Ctrl+Alt+C का उपयोग किया जाता है। 
30Ctrl+V Ctrl+Alt+V

Copy किए हुए किसी Text को Tally Prime मे Paste करने के लिए। Tally Erp 9 मे Paste के लिए Ctrl+Alt+V का उपयोग किया जाता है। 

Conclusion

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने Tally मे Used की जाने वाली 30 useful Tally Prime Shortcut key in Hindi के बारे मे जानकारी प्राप्त की है। दोस्तो यदि आप को पोस्ट मे किसी Tally Prime Shortcut key को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है। तथा इस पोस्ट को Social Network जैसे – WhatsApp, Instagram, Facebook, Twitter आदि के माध्यम से अपने दोस्तो मे Share जरूर करे। ताकी अन्य लोगों को भी Tally Prime से संबधित सभी प्रकार की जानकारी समय -समय पर मिलती रहे।

धन्यवाद………

इन्हे भी पढे : –

  1. Tally Prime क्या है। Tally Prime को Dowmload और Install कैसे करे।
  2. Tally Prime में Company कैसे बनाये।
  3. Tally Prime में Ledger कैसे बनाये।
  4. Tally Prime में Group कैसे बनाये।
  5. Tally Prime में Voucher Type कैसे बनाये।
  6. Tally Prime मे Stock Group कैसे बनाये।
  7. Tally Prime मे Unit कैसे बनाये।
  8. Tally Prime मे Stock Items कैसे बनाये।
  9. Tally Prime मे Godown कैसे बनाये।Tally Prime मे E invoice कैसे बनाये।
  10. Tally Prime मे Eway Bill कैसे बनाये।
  11. उधार माल खरीदा Journal Entry
  12. Tally Prime मे Journal Entry कैसे करे। पूरी जानकारी
  13. खातों का शेष निकालना और बंद करना क्या है।
  14. सीधी खतौनी क्या है। What is Direct Posting
  15. अकाउंटिंग शब्दावली क्या है। Accounting Term
  16. 20 Most Useful Shortcut key Tally Prime in Hindi

Leave a comment

error: Content is protected !!