नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट मे आज हम लेखांकन (Accounting) और लेखाकर्म (Accountancy) मे अंतर जानने वाले है। बहुत से लोग इन दोनों को एक जेसा मानते है। जबकि ये दोनों एक दूसरे से भिन्न है। क्योकि जहा लेखांकन का कार्य समाप्त होता है। वही से लेखाकर्म का कार्य प्रारम्भ होता है। और आज इस पोस्ट मे हम यही जानने वाले है।
लेखांकन (Accounting) और लेखाकर्म (Accountancy) मे अंतर
(Accounding and Accountancy Difference)
1. लेखांकन से आशय लेन-देनों का लेखा, वर्गीकरण एव निर्वचन करने से है। जबकि लेखाकर्म से आशय हिसाब किताब लिखने के क्रमबद्ध ज्ञान से है।
2. लेखांकन का क्षेत्र सीमित होता है। जबकि लेखाकर्म का क्षेत्र व्यापक होता है।
3. यह पुस्तपालन (बहीखाते) पर निर्भर होता है। जबकि लेखाकर्म बहीखाता और लेखांकन दोनों पर निर्भर होता है।
4. यह विधितात्मक प्रकृति का है। जबकि लेखाकर्म ज्ञानात्मक प्रकृति का है।
5. लेखांकन एक विज्ञान है, जबकि लेखाकर्म कला और विज्ञान दोनों है।
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। यदि आप इसी तरह अकाउंटिंग से संबन्धित पोस्ट निरंतर प्राप्त करना चाहते है। तो आप मेरे ब्लॉग को Follw जरूर करे। ताकि आप को अकाउंटिंग से संबन्धित नई – नई जानकारी मिलती रहे।
धन्यवाद……..
दोहरा लेखा प्रणाली क्या है। लाभ, गुण, उद्देश्य, महत्व या विशेषताएं।
लेखांकन क्या है। लेखांकन की विशेषताएं

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास जरीवाला है। और Accounting सीखें हिंदी में ब्लॉग में आप का स्वागत है। दोस्तों आप को इस ब्लॉग पर Accounting, Tally Prime, Tally Erp 9, Commerce Stream आदि से सम्बंधित विषयो की जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। दोस्तों मेरा लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को कम शब्दों में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करना है। और इसके लिए में हमेशा नई – नई जानकारी अपडेट करता रहता हु। इसलिए आप मेरे ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। तथा सोशल आइकॉन की मदद से ब्लॉग को शेयर जरूर करे।