रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ किया जर्नल एंट्री 2024

नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट मे आज हम रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ किया (Business Started with Cash) की जर्नल एंट्री सीखने वाले है। क्योकि जब भी कोई व्यक्ति व्यापार प्रारम्भ करता है। तो वह पूंजी के रूप मे रोकड़ (Cash) या माल (Goods) जरूर लाता है। जो व्यापार के लिए मालिक के प्रति दायित्व होता है। क्योकि वैधानिक द्रुष्टि से व्यापार और व्यापार का मालिक अलग-अलग होता है। इसलिए मालिक जो भी व्यापार मे लगाता है। उसे व्यापार से कभी न कभी लेना होता है।  

व्यापार प्रारम्भ किया
व्यापार प्रारम्भ किया

रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ किया की Journal Entry कैसे करे। 

जब भी कोई व्यक्ति रोकड़ या पूंजी लगाकर अपना व्यापार प्रारम्भ करता है।  तब निम्न प्रकार जर्नल एंट्री की जाती है।

रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ किया – 125000 रुपये

DateParticularL/FDebit AmountCredit Amount
31.05.2024Cash A/c Dr. 125000 
To Capital A/c  125000
 ( रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ किया।)   

 

अकाउंटिंग का ऑनलाइन टेस्ट दे। टैलि प्राइम का ऑनलाइन टेस्ट दे।

रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ किया के लिए जर्नल एंट्री के नियम।

1. रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ करने पर दो Ledger प्रभावित होते हैं।

(i) Cash  A/c

(II) Capital A/c

2. रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ करने पर रोकड़ व्यापार मे आ रही है। इसलिए Real Account के Rules लागू होगे। 

जो आये उसे डेबिट

जो जाये उसे क्रेडिट

अतः Cash व्यापार मे आ रही है। इसलिए Cash Account Debit होगा।

3. दूसरा खाता मालिक का खाता है। जिसे पूंजी खाता कहते है। इसलिए इस पर Personal Account के Rules लागू होगे। 

पाने वाला डेबिट

देने वाला क्रेडिट

अतः मालिक व्यापार मे रुपए लगा रहा है। Capital Account Credit होगा।

Tally Prime मे रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ किया की Entry कैसे करे।

Conclusion

नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हू की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। जिसमें मैंने आप को रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ किया की जर्नल एंट्री के बारे में विस्तार से समझाया है। दोस्तों यदि आप को किसी भी प्रकार की Journal Entry करने मे परेशानी आ रही है। तो आप मुझे Comments Box मे जरूर पूछ सकते हैं। मे जल्द ही आप के Comments का Reply करूगा।

धन्यवाद………

इन्हे भी पढे : –

1.Tally Prime 4.1.0 के 10+ New Features क्या हैक्लिक करें
2.Depreciation Journal Entry in Hindiक्लिक करें
3.Interest on Capital Journal Entry in Hindiक्लिक करें
4.Miscellaneous Expenses Journal Entry in Hindiक्लिक करें
5.Define Screens and Menus in Tally Primeक्लिक करें

 

1 thought on “रोकड़ से व्यापार प्रारम्भ किया जर्नल एंट्री 2024”

Leave a comment

error: Content is protected !!