नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime Shortcut keys और Tally Prime Tricks के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है। क्योंकि आज के समय मे Tally Prime सबसे प्रचलित और आसान Accounting Software है। जिसे कोई भी साधारण व्यक्ति आसानी से सीख सकता है। और इसके प्रचलित होने के एक मुख्य कारण इसका समय-समय पर अपने आप में Update करना है। Tally Prime हमे कुछ ऐसी Shortcut keys और Tricks की सुविधा प्रदान करवाता है। जिससे हम Tally मे Fast Work कर सकते हैं। तथा मिनटो का कार्य सेंकड़ों मे कर सकते हैं।
इन्हे भी पढे :-
- Tally Prime मे Interest Calculation कैसे करे।
- Tally Prime मे Payroll क्या है। Payroll की पूरी जानकारी हिन्दी में
Tally Shortcut Keys and Tricks in Hindi
1. Sale Register Shortcut key
Tally Prime मे Sale Register को Open करने के लिए हमे Gateway of Tally पर Keyboard D A S key प्रैस करना है। जिससे हमारे सामने Sales Register open हो जायगा।
2. Purchase Register Shortcut key
Purchase Register को Open करने के लिए हमे Gateway of Tally पर Keyboard से D A P key प्रैस करना है। जिससे हमारे सामने Direct Purchase Register open होगा।
3. Journal Register Shortcut key
Tally Prime से Direct Journal Register open करने के लिए हमे Gateway of Tally पर Keyboard से D A J key प्रैस करना है।
4. Credit Note Register Shortcut key
सीधे Credit Note Register open करने के लिए हमे Gateway of Tally पर Keyboard से D A E key प्रैस करना है।
5. Debit Note Register Shortcut key
सीधे Debit Note Register open करने के लिए हमे Gateway of Tally पर Keyboard से D A D key प्रैस करना है।
6. GSTR 1 Report Shortcut key
Direct GSTR 1 की Report पर जाने के लिए हमे Keyboard से D O G 1 key प्रैस करना है।
7. GSTR 2 Report Shortcut key
Tally से Direct GSTR 2 की Report पर जाने के लिए हमे Keyboard से D O G 2 key प्रैस करना है।
इन्हे भी पढे :-
8. GSTR 3B Report Shortcut key
Direct GSTR 3B की Report पर जाने के लिए हमे Keyboard से D O G 3 key प्रैस करना है।
9. TDS Report Shortcut key
Tally Prime मे Direct TDS Report देखने के लिए हमे Gateway of Tally पर Keyboard से D O T key प्रैस करना है। जिससे हमारे सामने TDS Report open हो जायगी।
10. New Ledger Create Shortcut key
Erp 9 मे Direct New Ledger Creation विंडो पर जाने के लिए हमे Keyboard से Gateway of Tally पर D A C Key प्रैस करना है।
11. Ledger Alter Shortcut Key
टैली ई आर पी 9 मे किसी भी Ledger को Alter करने के लिए हमे Gateway of Tally पर Keyboard से A L A Key प्रैस करना है।
12. Data Rewrite Shortcut Key
यदि आप का Data किसी कारणवश करप्ट या खराब हो जाता है। तो आप को Data Rewrite करने के लिए Ctrl+Alt+R Key प्रैस करना है।
13. Ctrl+A Shortcut Key
किसी Voucher Entry या विंडो को Save या Accept करने के लिए Ctrl+A Key का प्रयोग किया जाता है।
14. Day Report Shortcut Key
Tally मे किसी भी दिन की Day Report देखने के लिए हमे Gateway of Tally पर Keyboard से D D Key प्रैस करना है।
15. Profit and Loss Account Shortcut Key
Profit and Loss Account open करने के लिए Gateway of Tally पर Keyboard से P Key प्रैस करना है।
16. Balance Sheet Shortcut Key
Balance Sheet open करने के लिए Gateway of Tally पर Keyboard से B Key प्रैस करना है।
निष्कर्ष : आज आप ने क्या सीखा
नमस्कार दोस्तों आशा करता हू की आप को मेरे पोस्ट Tally Prime Shortcut Keys in Hindi 2024 से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। दोस्तों यदि को Tally Prime की किसी भी Shortcut Key को समझे मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comments Box मे पूछ सकते हैं। मे आप की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहता हू।
Tally Course मे क्या-क्या सिखाया जाता है।
घर बैठे-बैठे Tally और Accounting का Online Test दे। और तुरंत रिज़ल्ट देखे।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।