Tally Erp 9 और Tally Prime मे अन्तर 2023

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम जानेगे की Tally Erp 9 और Tally Prime मे अन्तर 2023 क्या है। (Deference between Tally Erp 9 and Tally Prime) दोस्तों यदि आप Tally सीखने की सोच रहे हैं और आप Tally Erp 9 और Tally Prime Software को लेकर Confused है। की कोन सा Best Accounting Software है। तो आप सबसे पहले मेरा ये Article शुरू से End तक जरूर पढ़े।

जिससे आप को आसानी से ज्ञात हो जायगा की Tally Erp 9 और Tally Prime मे अन्तर क्या है। और मुझे कोन सा Tally Software सीखना चाहिए।

Tally Prime को Tally Solutions द्वारा पूर्ण रूप से User Friendly कर दिया गया है। जिससे User को Tally का एक New Look तो देखने को मिलेगा साथ ही User Tally को और भी Advance लेवल पर Used कर सकता है।

Tally Prime को Free मे Download कैसे करे।

इसलिए आज मे आप को Tally Erp 9 और Tally Prime मे अन्तर बताने वाला हु। ताकी आप भी समझ सके कि Tally Prime किस प्रकार Tally Erp 9 से भिन्न है।

तो चलिए दोस्तों अब हम टैली ईआरपी 9 और टैली प्राइम में अन्तर 2023 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Tally Erp 9 और Tally Prime मे अन्तर 2023

Tally Erp 9 और Tally Prime मे अन्तर

1 – Tally Erp 9 मे आप Multi Tasking नहीं कर सकते हैं। जबकि Tally Prime हमे Mulit Tasking की सुविधा प्रदान करता है।

जैसे – यदि हम Tally Prime मे कोई Voucher Entry Record कर रहे हैं। और हमे किसी ने कहा कि मुझे XYZ पार्टी का Ledger देखना है। तो एसी स्थिति में आप Go To ऑप्शन के द्वारा चालू कार्य में किसी भी Ledger को देख सकते है। तथा बाद में वापसी उसी Entry पर भी आ सकते हैं।

2 –Tally Erp 9 का Logo कई सालो से एक जैसा रहा है। परंतु Tally Prime को New Logo के साथ लांच किया गया है। जैसा चित्र मे दिखाया गया है।

Deference between Tally Erp 9 and Tally Prime
Deference between Tally Erp 9 and Tally Prime

3 – Tally Erp 9 का Color भी कई सालो से एक जैसा रहा है। जबकि Tally Prime का Color Look बिल्कुल आकर्षित और New है।

4 – Tally Erp 9 मे Copy के लिए Clrl+Alt+C और Paste के लिए Ctrl+Alt+V Shortcut Key का प्रयोग किया जाता है। जबकि Tally Prime मे Copy के लिए Ctrl+C और Paste के लिए Ctrl+V Shortcut key का प्रयोग किया जाता है।

5 – इसमे Go To ऑप्शन नहीं था। जबकि Tally Prime मे एक New Go To ऑप्शन दिया गया है। जिससे User Multi Tasking Work आसानी से कर सकता है।

Tally Prime में Company कैसे बनाये।

6 – Tally Erp 9 मे Company को Select करने के F1 key का प्रयोग किया जाता है। जबकि Tally Prime मे Company को Select करने के लिए F3 key का प्रयोग किया जाता है।

7 – टैली ईआरपी 9 मे किसी Data को एक्सेस करने के लिए पहले Data Path Configuration Settings करना होती है। जबकी Tally Prime मे आप बहुत ही आसानी से किसी भी Drive के Data को Used कर सकते हैं।

8 – Tally Erp 9 हमे E-invoice और QR Code Generate करने की सुविधा नहीं देता है। जबकी Tally Prime को E-invoice और QR Code Generate करने के अनुसार तैयार किया गया है।

9 – टैली ईआरपी 9 मे New Ledger को Create करने और Alter करने के लिए बहुत सी Steps को Follow करना होता है। जबकी Tally Prime मे Ledger Create और Alter के लिए Gateway of Tally पर की Create और Alter के Option दिए गये हैं।

10 – Erp 9 मे किसी Voucher के Mode को Alt+I key के द्वारा Change किया जाता है। जबकी Tally Prime मे Ctrl+H key का प्रयोग किया जाता है।

11 – Tally Prime के द्वारा User Data को ID और Password के माध्यम से (Remote Access) कभी भी और कहीं भी देख सकता है। जबकि Tally Erp 9 हमे यह सुविधा नहीं देता है।

12 – Tally Erp 9 Print लागत को बढ़ा देता है। जबकी Tally Prime मे Save पेपर ऑप्शन के द्वारा Print लागत को कम किया जा सकता है।

13 – Tally Erp 9 मे हम Shortcut key को Gate way of Tally पर प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं। जबकी Tally Prime मे हम F1-Help के द्वारा Shortcut key को Gateway of Tally पर दिखा सकते हैं।

14 – Tally Erp 9 के मुकाबले Tally Prime की Speed को काफी बढ़ाया गया है। जिससे User घंटों का कार्य मिनटों में कर सके।

15 – Tally Erp 9 मे सभी Vouchers की Shortcut key को एक साथ देखने की सुविधा नहीं थी। जबकी Tally Prime मे हम किसी भी Voucher पर F10 key प्रैस कर सभी Voucher की Shortcut Key को एक साथ देख सकते हैं।

16 – Tally Erp9 मे Tally के Version & Update की Details को आप Gateway of Tally पर ही देख सकते है। जबकि Tally Prime मे Tally के Version & Update को देखने के लिए F1-Help > Upgrade ऑप्शन मे जाना होता है। 

17 – Tally Erp 9 मे Company को Alter करने के लिए Gateway of Tally पर Alt+F3 key प्रैस करना होता है। जबकि इसमे Alt+K key प्रैस करना होता है। 

18 – Tally Erp 9 मे Inventory वाउचर का उपयोग करने के लिए Gateway of Tally पर ही Inventory Voucher ऑप्शन दिया गया है। जबकि Tally Prime मे Voucher ऑप्शन के अंतर्गत ही सभी Inventory Vouchers का उपयोग कर सकते है। 

19 – Tally Erp 9 मे Journal Register के अंदर Debit और Credit Note Register दिये गए है। जबकि Tally Prime मे Debit Note Register और Credit Note Register अलग से दिये गए है। 

Tally Prime मे Debit Note Register Shortcut Key – Gateway of Tally > D > A > D

Tally Prime मे Credit Note Register Shortcut Key – Gateway of Tally > D > A > E

20 – Tally Erp 9 मे Multi Account Printing का ऑप्शन Gateway of Tally पर ही दिया गया है। जबकि Tally Prime मे Multi Voucher Printing करने के लिए आप को Gateway of Tally पर उपस्थित Print ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Tally Erp 9 के Data को Tally Prime मे चलाया जा सकता है।

हाँ, Tally Erp 9 के Data को Tally Prime मे माईग्रेट किया जा सकता है।

टैली प्राइम के डाटा लोकेशन को चेंज किया जा सकता है।

हाँ, Tally Prime के Data Path को Change करने के लिए निम्न Post जरूर पढ़े।

Tally Prime मे Data Path कैसे Change करे।

टैली सिल्वर और टैली गोल्डन मे अन्तर क्या है।

Tally सिल्वर और गोल्ड मे सबसे महत्वपूर्ण अन्तर इसकी उपयोगकर्ताओ की संख्या का है। Tally Silver को Singal User के लिए तैयार किया गया है। जबकी Tally Gold को Lan (लैन) के द्वारा एक से अधिक User उपयोग कर सकते हैं।

टैली का लेटेस्ट वर्जन कौन सा है?

टैली का लेटेस्ट वर्जन Release 2.1 है।

टैली प्राइम कब आया?

Tally Solution Private Limited ने TallyPrime को 9th November 2020 को Release किया है। 

टैली का फर्स्ट वर्जन क्या है?

Tally Solution के द्वारा Tally को साल 1990 मे लॉंच लिया। जिसका फ़र्स्ट वर्जन Tally 4.5 था। उस समय यह केवल Microsoft Docs को सपोर्ट करता था। 

Conclusion

दोस्तो इस पोस्ट मे हमने सीखा की Tally Prime vs Tally ERP 9 Difference in Hindi क्या है। दोस्तो यदि आप को पोस्ट मे किसी टॉपिक को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है। तथा इस लेख को Social Network जैसे – WhatsApp, Instagram, Facebook, Twitter आदि के माध्यम से अपने दोस्तो मे Share जरूर करे। ताकी अन्य लोगों को भी Accounting से संबधित सभी प्रकार की जानकारी समय -समय पर मिलती रहे।

धन्यवाद………

इन्हे भी पढे : –

  1. प्रत्यक्ष आय (Direct Income) क्या है। पूरी जानकारी हिन्दी में।
  2. अप्रत्यक्ष आय (indirect income) क्या है। पूरी जानकारी हिंदी में
  3. अप्रत्यक्ष व्यय (indirect Expenses) क्या है। पूरी जानकारी हिन्दी में
  4. Golden Rules of Accounting in Hindi PDF Download पूरी जानकारी
  5. 100 Journal Entries PDF in Hindi Download
  6. 30 Most Useful Shortcut key Tally Prime in Hindi
  7. Indirect Expenses List PDF Download in Hindi
  8. Tally Prime Shortcut Keys PDF Download हिंदी में 2023
  9. 30 Most Useful Shortcut key Tally Prime in Hindi
  10. Tally Prime मे Journal Entry कैसे करे। पूरी जानकारी 

Leave a comment

error: Content is protected !!