नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम जानेगे की उपार्जित आय और अनुपार्जित आय में अन्तर क्या है। 2023 (Difference between Accrued Income vs Unearned Income 2023) तथा Accrued Income और Unearned Income क्या है। दोस्तों यदि आप Commerce Subject से Related पढ़ाई कर रहे हों। या फिर Accounting सीख रहे हो। तो आप को उपार्जित आय और अनुपार्जित आय में अन्तर जरूर जानना चाहिए। क्योंकि Business के अंतर्गत Final Account तैयार करते समय हमे उपार्जित आय और अनुपार्जित आय को पहचाना होता है। तथा ईन खातों की समायोजन प्रविष्टि करना होती है।
इस आर्टिकल मे मेने आप को बहुत ही आसान भाषा में बताया है कि यदि हमे व्यापार मे उपार्जित आय और अनुपार्जित आय प्राप्त होती है। तो हम उसका लेखा कहा करते थे। तथा Accrued Income और Unearned Income के लिए Adjustment Entry क्या है। इसलिए दोस्तों आप Post को शुरू से लेकर End तक जरूर पढ़े।
तो चलिए दोस्तों अब हम Accrued Income और Unaccrued Income मे अन्तर जानते हैं।
उपार्जित आय क्या है। (What is Accrued Income)
उपार्जित आय से आशय ऐसी आय से होता है। जिसके लिए सेवायें तो दे दी गई है। परन्तु अंतिम खाते बनाने की तिथि तक प्राप्त नहीं हुई है। तो ऐसी आय को उपार्जित आय या Accrued Income कहते हैं।
Accrued Income (उपार्जित आय) को वित्तीय वर्ष की आय मे शामिल किया जाता है। फिर चाहे आय प्राप्त हुई हो या ना हुई हो। इस प्रकार की आय Interest, Rent, Commission हो सकती है।
प्रत्यक्ष आय (Direct Income) क्या है।
उपार्जित आय को कैसे लिखे।
उपार्जित आय (Accrued income) को लाभ हानि खाते (Profit and Loss Account) के जमा (Credit) पक्ष मे तथा आर्थिक चिट्ठे (Balance sheet) के सम्पत्ति (Asset) पक्ष मे लिखा जाता है।
उपार्जित आय के लिए समायोजन प्रविष्टि (Accrued Income Adjustment Entry)
Accrued Income A/c Dr.
To Income Name A/c
(Adjustment of Accrued income)
उपार्जित आय खाता नाम
आय (नाम) खाता से
(उपार्जित आय का समायोजन किया।)
अनुपार्जित आय क्या है। (What is Unearned Income)
अनुपार्जित आय से आशय ऐसी आय से होता है। जिसके लिए अंतिम खाते बनाने तक सेवा तो नहीं दी है। पर व्यापारी को आय प्राप्त को चुकी है। तो इसी आप को अनुपार्जित आय या पूर्व प्राप्त आय Unearned Income कहते है।
Unearned Income (अनुपार्जित आय) को सम्बंध आगामी वर्ष से होता है। इसलिए इस आय को शुद्ध लाभ (Net Profit) ज्ञात करने के लिए वित्तीय वर्ष की आय से अलग कर दिया जाता है। इस प्रकार की आय अग्रिम किराया, अग्रिम कमीशन आदि होती है।
अप्रत्यक्ष आय (indirect income) क्या है।
अनुपार्जित आय का लेखा कैसे करे।
अनुपार्जित आय (Unearned Income) को लाभ हानि खाते (Profit and Loss Account) के जमा (Credit) पक्ष मे सम्बंध रखने वाली आय मे से घटा दिया जाता है। तथा आर्थिक चिट्ठे (Balance sheet) के दायित्व (Liabilities) पक्ष मे लिखा जाता है।
अनुपार्जित आय के लिए समायोजन प्रविष्टि (Unearned Income Adjustment Entry)
Income (Name) A/c Dr.
To Unearned Income
(Adjustment of Income received in Advance)
प्राप्त आय नाम
अनुपार्जित आय खाता से
(अग्रिम प्राप्त आय का समायोजन)
उपार्जित आय और अनुपार्जित आय में अन्तर।
1 – उपार्जित आय अंतिम खाते बनाने तक कमाई जा चुकी होती है। जबकी अनुपार्जित आय अंतिम खाते बनाने तक कमाई जा चुकी होती है।
2 – यह आय व्यवसायी की लेनदारी होती है। जबकी य़ह आय व्यवसायी देनदारी होती है।
3 – उपार्जित आय चालू वर्ष या वित्तीय वर्ष में प्राप्त नहीं होती है। जबकी अनुपार्जित आय चालू वर्ष या वित्तीय वर्ष में प्राप्त हो जाती है।
4 – इस आय को Profit and Loss Account मे संबंधित रखने वाली आय मे जोड़ दिया जाता है। जबकी इस आय को Profit and Loss account मे संबंधित आय में से घटा दिया जाता है।
5 – उपार्जित आय को Balance Sheet के Assets साइड मे दिखाता जाता है। जबकी अनुपार्जित आय को Balance Sheet के Liabilities साइड दिखाया जाता है।
6 – उपार्जित आय से लाभ मे वृद्धि या हानि में कमी होती है। जबकी अनुपार्जित आय से लाभ मे कमी या हानि मे वृद्धि होती है।
Conclusion
नमस्कार दोस्तों आशा करता हू। की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मैंने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि उपार्जित आय और अनुपार्जित आय में अन्तर क्या है। दोस्तो यदि आप को इस पोस्ट मे किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। और दोस्तों पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल नेटवर्क जैसे :- Facebook, Twitter, Instagram, Whatsup आदि के माध्यम से शेयर करे। ताकी अन्य लोगों को भी Accounting और Tally से संबंधित नई-नई जानकारी मिलती रहे।
धन्यवाद……….
इन्हे भी पढे –
- Profit and Loss Account और Balance Sheet में अंतर।
- Journal और Ledger में अंतर।
- Outstanding Expenses और Prepaid Expenses क्या है।
- Trade Discount और Cash Discount क्या है।
- सहायक बही क्या है। सहायक बही के प्रकार।
- Debtors (देनदार) और creditors (लेनदार) को कैसे पहचाने?
- व्यापार खाता क्या है। (What is Trading Account)
- Tally Prime मे Balance Sheet कैसे देखे
- Tally Prime मे Credit Note कैसे बनाये
- Direct Expenses List PDF Download in Hindi
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।