नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime मे Data Path Location को Change करना सीखेंगे। दोस्तों जब भी हम Tally Prime को अपने PC या Laptop में इंस्टॉल करते हैं। तो Tally अपनी Company के Data की जगह को Default रूप से C Drive मे सेट कर लेता है। परन्तु अधिकतर Computer मे C Drive एक Main Drive होता है। जिसके अंदर Computer के Main Program File, सम्पूर्ण Software की Set up Files आदि होती है।
यदि हमारा Computer या Laptop किसी वज़ह से खराब या Format हो जाता है। तो सबसे पहले C Drive को नुकसान पहुंचाता है। जिससे हमारी Tally का Data भी हमेशा के लिए Delete हो सकता है। परन्तु Tally Prime मे हम अपनी मन चाही Location पर Data को Store कर सकते हैं। चुकी य़ह हमारी Company का Original Data होता है। इसलिए Data Path Change करने की Process को अत्यधिक सावधानी से करना चाहिए। और इस पोस्ट मे आज मे आप को बहुत ही आसान Step मे Data Path को Change करना सीखाने वाला हु।
Tally Prime मे Data Backup and Restore कैसे करे।
Tally मे Data Path क्या है।
Tally Prime मे Data Path वह स्थान होता है। जहा पर हमारे द्वारा बनाई गयी। Company का Main Data Save होता है। Tally मे प्रत्येक Company के लिए एक अलग Data File Create होती है। जैसे – यदि Tally मे 5 Company बनाई हुई है। तो Data Path पर भी 5 Data Files उपलब्ध होगी। जिसमें प्रत्येक Data File एक Unique Number से बनी होती है।
How to export gstr 1 from tally prime in excel hindi me
Tally Prime मे Data Path कैसे Change करे।
Step 1 : सबसे पहले हमे Tally Prime को open करना है। तथा Gateway of Tally पर Data ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप चाहे तो Keyboard से Alt+Y key भी प्रैस कर सकते हैं।
Step 2 : अब हमे List से Data Path ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।
Step 3 : जिससे हमारे सामने एक Data Path Configuration की विंडो open होगी। जिसमें हमे 2 ऑप्शन दिखाई देगे। हमे Companies Data Path ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।
आप चाहे तो यहा से Company Backup Path को भी Change कर सकते है।
How to export GSTR-1 from Tally Prime in JSON file
Step 4 : अब हम Specfiy Path या Select Data Drive की मदद से अपनी मन चाही Location को Set कर सकते हैं।
यहाँ पर ध्यान रखे कि पुराने Data Path से Tally के डाटाबेस को Copy करके New Data Path पर Paste कर दे। ताकी हमे Tally मे बनाई हुई सभी Company’s दिखाई दे।
Note :- Tally Prime मे Data के Path को Change करने से पहले Data का Backup कर ले।
Tally Path Change Shortcut Key
Gateway of Tally >> Alt+Y >> Data Path >> Company Data Path >> Enter and Change Path
Conclusion
नमस्कार दोस्तों आशा करता हू। की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मैंने आप को बहुत ही आसान Steps मे बताया कि आप Tally Prime मे Data Path को कैसे Change कर सकते है। दोस्तों यदि आप को इस पोस्ट मे किसी Topic को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। और दोस्तों पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल नेटवर्क जैसे :- Facebook, Twitter, Instagram, Whatsup आदि के माध्यम से शेयर करे। ताकी अन्य लोगों को भी Accounting और Tally Prime से संबंधित नई-नई जानकारी मिलती रहे।
धन्यवाद……….
Tally में Sale की Entry कैसे करे। पूरी जानकारी हिंदी में।
एक Solve किया हुआ Profit And Loss Account
Tally में Purchase Entry कैसे करे। पूरी जानकारी हिंदी में।
Trade Discount और Cash Discount क्या है।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।