नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करने वाले है। तथा साथ ही मे आप को एक Indirect Expenses List PDF में देने वाला हु। जिसे आप आसानी से Free मे Download कर सकते हैं। ताकी आप Business मे होने वाले Indirect Expenses को आसानी से पहचान सके।
दोस्तो यदि आप Accounting सीख रहे हो। या आप कॉमर्स क्लास के Students हो तो ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि शुरुआत में Accounting करते समय हमे बहुत Confusion रहता है। की व्यापार मे Direct Expenses और Indirect Expenses कौन से है।
इस पोस्ट मे आज मे आप को बहुत ही आसान शब्दों में बताने वाला हु की Indirect Expense को कैसे पहचाने? तथा Indirect Expenses List PDF कैसे Download करे?
Tally Prime Shortcut Keys PDF Download हिंदी में
अप्रत्यक्ष खर्च एव हानि क्या है। / What is Indirect Expenses
Indirect Expenses वे Expenses होते हैं। जो माल के विक्रय (Selling) या कार्यालय (office) से संबंधित होते हैं। इन्हें Indirect Expense इसलिए कहा जाता है। क्योंकि ईन (Expenses) खर्चों का माल (Goods) के उत्पादन (Manufacturing) या माल के क्रय (Purchase) से सीधा संबंध नहीं होता है। ईन खर्चो को लाभ-हानि खाते के Debit पक्ष मे लिखा जाता है। जिससे व्यवसाय के सकल लाभ (Net Profit) मे कमी होती है।
Indirect Expenses List PDF Download in Hindi –
आज हमने क्या सीखा
इस पोस्ट मे आज हमने Indirect Expense के बारे में जानकारी प्राप्त की है। तथा हमने देखा कि Business मे Indirect Expense को कैसे पहचाने। आप को मेरा ये पोस्ट कैसा लगा। कृपया मुझे Comments Box जरूर बताए। तथा मुझे अगला पोस्ट किस टॉपिक पर लिखना चाहिए। इस बारे में भी सुझाव करे।
धन्यवाद……
इन्हे भी पढे :-
- उधार माल खरीदा Journal Entry
- Tally Prime मे Journal Entry कैसे करे। पूरी जानकारी
- खातों का शेष निकालना और बंद करना क्या है।
- सीधी खतौनी क्या है। What is Direct Posting
- अकाउंटिंग शब्दावली क्या है। Accounting Term
- Tally Prime मे Journal Entry कैसे करे। पूरी जानकारी
- उधार माल बेचा Journal Entry
- नगद माल बेचा Journal Entry
- Journal किसे कहते है। journal की विशेषताएँ।
- Journal और Ledger में अंतर।
- रोजनामचा (journal) से खाता-बही (Ledger) में खतौनी (Posting) कैसे करे।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।