Indirect Expenses List PDF Download in Hindi

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम अप्रत्यक्ष व्यय (Indirect Expenses) के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करने वाले है। तथा साथ ही मे आप को एक Indirect Expenses List PDF में देने वाला हु। जिसे आप आसानी से Free मे Download कर सकते हैं। ताकी आप Business मे होने वाले Indirect Expenses को आसानी से पहचान सके।

दोस्तो यदि आप Accounting सीख रहे हो। या आप कॉमर्स क्लास के Students हो तो ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि शुरुआत में Accounting करते समय हमे बहुत Confusion रहता है। की व्यापार मे Direct Expenses और Indirect Expenses कौन से है।

इस पोस्ट मे आज मे आप को बहुत ही आसान शब्दों में बताने वाला हु की Indirect Expense को कैसे पहचाने? तथा Indirect Expenses List PDF कैसे Download करे?

Tally Prime Shortcut Keys PDF Download हिंदी में

Indirect Expenses List PDF Download in Hindi

अप्रत्यक्ष खर्च एव हानि क्या है। / What is Indirect Expenses

Indirect Expenses वे Expenses होते हैं। जो माल के विक्रय (Selling) या कार्यालय (office) से संबंधित होते हैं। इन्हें Indirect Expense इसलिए कहा जाता है। क्योंकि ईन (Expenses) खर्चों का माल (Goods) के उत्पादन (Manufacturing) या माल के क्रय (Purchase) से सीधा संबंध नहीं होता है। ईन खर्चो को लाभ-हानि खाते के Debit पक्ष मे लिखा जाता है। जिससे व्यवसाय के सकल लाभ (Net Profit) मे कमी होती है।

Indirect Expenses List PDF Download in Hindi –

Click Here

आज हमने क्या सीखा

इस पोस्ट मे आज हमने Indirect Expense के बारे में जानकारी प्राप्त की है। तथा हमने देखा कि Business मे Indirect Expense को कैसे पहचाने। आप को मेरा ये पोस्ट कैसा लगा। कृपया मुझे Comments Box जरूर बताए। तथा मुझे अगला पोस्ट किस टॉपिक पर लिखना चाहिए। इस बारे में भी सुझाव करे।

धन्यवाद……

इन्हे भी पढे :- 

Leave a comment

error: Content is protected !!