Tally Prime Gateway of Tally Features in Hindi 2023

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime के Main Menu यानि Gateway of Tally के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त करने वाले है। क्योंकि जब भी हम Tally Prime को अपने Computer या Laptop मे Download और Install करते हैं। तो सबसे पहले हमे एक Gateway of Tally की Screen दिखाई देती है। जिसमें Tally Prime के सभी Features दिखाई देते हैं। और आज इस आर्टिकल में हम इन्हीं Gateway of Tally Features के बारे मे Step by Step जानकारी प्राप्त करेगे।

दोस्तों Gateway of Tally य़ह Tally Prime मे प्रवेश करने का एक मुख्य द्वार होता है। जहा से हम अपनी Company की सभी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों आप को Tally Erp 9 Gateway of Tally Features के अनुसार ही Tally Prime मे भी गेट वे ऑफ टैली Features देखने को मिलेगा। परन्तु Tally Prime मे कुछ Features को Change किया गया है। जिसमें बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप पोस्ट को शुरू से End तक जरूर पढ़े।

Tally Prime Gateway of Tally Features in Hindi
Tally Prime Gateway of Tally Features in Hindi

Gateway of Tally क्या है।

Gateway of Tally, Tally का एक मुख्य मेनू होता है। जहा से User द्वारा सभी Function जैसे – Ledger Create, Ledger Alter, Vouchers, Profit and Loss Account, Balance Sheet, Stock Summary आदि Features को Access किया जाता है।

Tally Prime Gateway of Tally Features | गेटवे ऑफ टैली का परिचय

दोस्तों जैसे ही Tally Prime को open किया जाता है। तो सबसे पहले हमे Gateway of Tally की विंडो दिखाई देती है। जिसमें निम्नलिखित Features होते हैं।

Gateway of Tally क्या है।
Gateway of Tally क्या है।

Create

Tally Prime मे Create option का उपयोग Stock Item, Group, Unit, Voucher Type, Ledger, TDS Details, Godown, Stock Category आदि बनाने के लिए किया जाता है।

Alter

जब भी हम Tally मे कोई Ledger Create करते है। तो उसमे सुधार करने के लिए Alter Option का उपयोग किया जाता है। इसमे भी आप को Group, Ledger, Currency, Voucher Type, Unit, Stock Item आदि मे सुधार (Alter) करने के ऑप्शन दिखाई देगे।

Chart of Accounts

Tally Erp 9 मे जिस प्रकार Display का ऑप्शन दिया गया है। ठीक उसी प्रकार Tally Prime मे Chart of Accounts का ऑप्शन दिया गया है। ताकी User Tally के सभी Ledger, Group, Unit, Stock Item आदि को एक साथ देख सके।

Vouchers

Tally Prime मे Voucher ऑप्शन का उपयोग Transactions Entry को Record करने के लिए किया जाता है। जिसमें हम Sales Voucher, Payment Voucher, Receipt Voucher, Purchase Voucher, Journal Voucher, Inventory Management Voucher आदि को Select कर सकते हैं।

Day Book

Day Book option का उपयोग किसी एक दिन या Select Period Date की सभी Data Entry को एक साथ देखने के लिए किया जाता है।

Banking

Tally Prime मे Banking option का उपयोग Bank संबंधित Features जैसे – Cheque Printing, Cheque Register, Post Date Summary, Deposit Slip, Payment Advice, Bank Reconciliation आदि का उपयोग करने के लिए किया जाता है।

Balance Sheet

Balance Sheet ऑप्शन का उपयोग व्यापार की आर्थिक स्थिति (Financial Position) को देखने के लिए किया जाता है।

टैली प्राइम में एकाउंटिंग वाउचर के प्रकारटैली में फिक्स्ड एसेट्स परचेस की एंट्री कैसे करे

Profit and Loss Account

किसी विशेष तिथि को व्यापार में लाभ हो रहा है हानि। देखने के लिए Profit and Loss Account ऑप्शन का उपयोग किया जाता है।

Stock Summary

व्यापार में उपस्थित Stock की सम्पूर्ण जानकारी देखने के लिए Stock Summary ऑप्शन का उपयोग किया जाता है।

Ratio Analysis

Ratio Analysis option के द्वारा हम व्यापार के Gross Profit, Net Profit आदि का Retio आसानी से देख सकते हैं।

Display More Reports

य़ह Tally Prime का एक Advance ऑप्शन होता है। जिसमें Trial Balance, Cash Balance, Bank Ledger, Accounts Book, GST Report, TDS Report, TCS Report आदि देखने के Features होते हैं।

Quit

Tally Prime को बंद करने के लिए Quit ऑप्शन का उपयोग किया जाता है।

Conclusion

नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हू की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। जिसमें मैंने आप को Tally Prime Gateway of Tally Features | गेटवे ऑफ टैली का परिचय के बारे में जानकारी दी है। दोस्तों यदि आप को पोस्ट में किसी भी Tally Features को समझने मे परेशानी आती है। तो आप मुझे Comments Box मे पूछ सकते हैं। मे जल्द ही आप के Comments का Reply करूगा।

धन्यवाद………

इन्हे भी पढे : –

1.पेट्रोल खर्च की प्रविष्टिक्लिक करें
2.होटल खर्च की प्रविष्टिक्लिक करें
3.किराया की प्रविष्टिक्लिक करें
4.आहरण की जर्नल एंट्री कैसे करे।क्लिक करें
5.यात्रा खर्च की जर्नल एंट्रीक्लिक करें

और भी जाने

होम पेज पर जाये

टैली प्राइम सीखे

अकाउंटिंग सीखे

Leave a comment

error: Content is protected !!