नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम जानेगे की मूल्यह्रास और अप्रचलन मे अन्तर क्या है। (Difference between Depreciation and Obsolescence) दोस्तों यदि आप एक कॉमर्स के विद्यार्थि है। या फिर Commerce Subject से Related कार्य करते हैं। तो ये पोस्ट आप के लिए बहुत ही useful होने वाला है। क्योंकि इस पोस्ट मे मेने आप को मूल्यह्रास का अर्थ तथा अप्रचलन के अर्थ क्या होता है। के बारे में Details से समझाया है। इसलिए आप पोस्ट को शुरू से End तक जरूर पढ़े। तो चलिए पोस्ट की शुरुआत मूल्यह्रास क्या है। से करते हैं।
मूल्यह्रास का अर्थ | Depreciation Definition in Hindi
किसी स्थायी संपत्ति के लंबे समय तक उपयोग के कारण उसके मूल्य, मात्रा, उपयोगिता, गुण आदि मे जो कमी आती है। उसे मूल्यह्रास कहते है।
अप्रचलन का अर्थ | Obsolescence Definition in Hindi
नये-नये आविष्कारों या मॉडलो मे परिवर्तन के कारण यदि किसी स्थायी संपत्ति के मूल्य मे कमी आती है। तो उसे अप्रचलन कहते है।
मूल्यह्रास और अप्रचलन मे अन्तर क्या है।
(Difference between Depreciation and Obsolescence)
1. मूल्यह्रास किसी स्थायी संपत्ति के लम्बे समय तक उपयोग करने के कारण होता है। जबकि अप्रचलन संपत्तियो के मुल्य मे परिवर्तन के कारण होता है।
2. किसी संपत्ति मे मूल्यह्रास धीरे-धीरे होता है। जबकि अप्रचलन आकस्मिक रूप से होता है।
3. मूल्यह्रास मे अप्रचलन शामिल होता है। जबकि अप्रचलन मे मूल्यह्रास शामिल नही होता है।
4. मूल्यह्रास का पहले से अनुमान लगाया जा सकता है। जबकि अप्रचलन का पहले से अनुमान नही लगाया जा सकता है।
5. इसका लेखा लाभ-हानि खाते (Profit and Loss) मे किया जाता है। जबकि अप्रचलन को पूँजीगत या आस्थगित खर्च माना जाता है।
6. किसी संपत्ति मे मूल्यह्रास होना निश्चित है। जबकि अप्रचलन होना अनिश्चित होता है।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि मूल्यह्रास और अप्रचलन मे अन्तर क्या है। (Difference between Depreciation and Obsolescence) दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद………
इन्हे भी पढे : –
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।