नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट मे आज हम देखेगे की विक्रय बही में कौन कौन से सौदे नहीं लिखे जाते हैं। दोस्तो यदि आप लेखांकन का कार्य सीख रहे है। तो आप को विक्रय बही से संबन्धित सभी प्रकार की जानकारी होना आवश्यक है। क्योकि विक्रय बही किसी भी व्यवसाय की एक महत्वपूर्ण बही होती है। इसी के आधार पर व्यवसाय के टर्न ओवर को ज्ञात किया जाता है। इसलिए आप को जरूर जानना चाहिए की विक्रय बही में कौन कौन से सौदे नहीं लिखे जाते हैं। जिसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी आगे दी गयी है।
विक्रय बही का अर्थ
विक्रय बही (Sales Book) लेखांकन की वह मुख्य बही होती है। जिसमे सभी उधार बेचे गये माल का लेखा किया जाता है।
Read More :-
विक्रय बही में कौन कौन से सौदे नहीं लिखे जाते हैं।
What type of transaction are not recorded in the Sales Book
Sales Book मे लेखा करते समय निम्नलिखित व्यवहारों को दर्ज नहीं किया जाता है।
1. नगद विक्रय
इस बही में केवल उधार विक्रय (Credit Sales) को लिखा जाता है। नगद बिक्री (Cash Sales) को इस बही में नहीं लिखा जाता है।
2. सम्पत्ति विक्रय का लेखा।
विक्रय बही मे फर्नीचर, भूमि, कार आदि बिक्री का लेखा नही किया जाता है। क्योकि यह व्यवसायी की स्थायी संपत्ति होती है। जिसका लेखा मुख्य जर्नल मे किया जाता है। यदि सीधे शब्दो मे कहे तो Fixed Assets Sales का लेखा विक्रय बही (Sales Book) मे नही किया जाता है।
3. चालान या प्रेषण पर भेजे गए माल का लेखा।
चालान पर भेजे गए माल का लेखा भी विक्रय बही मे नही किया जाता है। क्योकि यह विक्रय नही होता है।
4. ऑर्डर माल का लेखा
यदि माल बेचने के लिए आदेश मिला है। तो वह व्यवसाय की बिक्री नही होती है। इसलिए इसका लेखा Sales Book मे नहीं किया जाता है।
5. स्वीकृति या शर्त पर भेजे गये माल का लेखा
यदि माल को स्वीकृति (Acceptance) की शर्त भेजा गया है। तो वह माल की बिक्री नहीं है। इसलिए इसका लेखा भी Sales Book मे नहीं किया जाता है।
विक्रय बही को कौन कौन से नाम से जाना जाता है।
विक्रय रोजनामचा (Sales Journal), विक्रय दैनिक बही (Sales Day Book), बाह्य माल बही (Goods Outward Books) आदि।
Conclusion
दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने विक्रय बही क्या है तथा विक्रय बही का प्रारूप के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की थी। परन्तु उस पोस्ट मे हम ने Sales Book में कौन कौन से सौदे नहीं लिखे जाते हैं। टॉपिक को कवर नहीं किया था। इसलिए आज मेने इस टॉपिक पर एक अलग से पोस्ट लिखा है।
दोस्तो यदि आप को पोस्ट मे किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comments Box मे पूछ सकते हैं। मे जल्दी ही उस Comments का Reply करूगा। दोस्तों आप पोस्ट को Social Media पर जरूर Share करे। ताकी अन्य लोगों को भी Accounting से संबधित नयी-नयी जानकारी मिलती रहे।
धन्यवाद…….
इन्हे भी पढे :-
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।