Travelling Expenses Journal Entry in Hindi 2023

दोस्तों वैसे तो व्यवसाय में अनेक Expenses होते है। परन्तु आज हम व्यवसाय के Travelling Expenses की Journal Entry Hindi में सीखने वाले है। क्योंकि आज के समय मे Travelling एक ऐसा माध्यम है।

जिसके द्वारा हम तुरंत ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं। और व्यवसाय मे बहुत बार स्वयं व्यावसायी को या व्यवसाय में कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों को सफर पर जाने की आवश्यकता होती है।

जिसका खर्च व्यवसाय द्वारा वहन किया जाता है। और आज हम इसी  Travelling Expenses या यात्रा खर्च की जर्नल एंट्री Tally Prime और Manual Accounting के अंदर सीखने वाले है। साथ ही हम इस Travelling Expenses पर लगने वाले Accounting Golden Rules के बारे में भी चर्चा करेगे। इसलिए आप Post को शुरू से End तक जरूर पढ़े। और Post को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Travelling Expenses Journal Entry in Hindi

Travelling Expenses क्या है।

यदि Business का कोई व्यक्ति या मालिक Business के काम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है। और इस दौरान यदि वह कुछ राशि खर्च करता है। जैसे – टिकिट खर्च, होटल रूम खर्च, भोजन खर्च आदि तो वह खर्च Travelling Expenses (यात्रा खर्च) कहलाता है।

इस प्रकार के Expenses को Indirect Expenses मे शामिल किया जाता है। जिसे Final Account तैयार करते समय Profit and Loss Account मे दर्शाया जाता है।

All Expenses Journal Entry in HindiSalary Payable Journal Entry in Hindi

Travelling Expenses की Journal Entry कैसे करे।

यात्रा खर्च (Travelling Expenses) से संबधित जितने भी खर्च होते हैं। ज्यादातर नगद ही किए जाते हैं। परन्तु आज के Digital युग में Travelling Ticket , Hotel Room आदि का Payment UPI के द्वारा किया जाता है। इस कारण आज हम Travelling Expenses की Journal Entry Cash और Bank दोनों के माध्यम से करना सीखेंगे।

Travelling Expenses Paid by Cash Journal Entry in Hindi

जब भी Travelling Expenses नगद चुकाया जाता है। तो उसकी Journal Entry निम्न प्रकार की जाती है।

DateParticularL/FDebit AmountCredit Amount
12-11-2023Travelling Expenses A/c Dr. 2500 
To Cash A/c  2500
 ( Cash Paid to Travelling Expenses )   

Cash Paid Travelling Expenses Journal Entry के नियम

1. जब भी यात्रा खर्च (Travelling Expenses) नगद (Cash) दिया जाता है। तो इसमे दो खाते प्रभावित होते हैं।

(I) Travelling Expenses Account

(II) Cash Account

2. Travelling Expenses हमारा एक अप्रत्यक्ष खर्च (Indirect Expenses) है। जिसमें Nominal Account के Golden Rules लागू होते है। 

सभी खर्च व हानि Dr.

सभी आय व लाभ Cr.

अतः Travelling Expenses एक खर्च है इसलिए Travelling Expenses Debit होगा।

3. हम Travelling Expenses का Cash भुगतान कर रहे हैं। और Cash Account एक Real Account है। जिसके नियम है।

जो आये उसे Dr.

जो जाये उसे Cr.

अतः Cash हमारे पास से जा रही है। इसलिए Cash Account Credit होगा।

जब भी Travelling Expenses का Payment UPI, NEFT, RTGS आदि से किया जाता है। तो उसकी Journal Entry निम्न प्रकार की जाती है।

DateParticularL/FDebit AmountCredit Amount
12-11-2023Travelling Expenses A/c Dr. 2500 
To Bank A/c  2500
 ( Cheque Paid to Travelling Expenses )   

Cheque Paid Travelling Expenses Journal Entry के नियम

1. जब भी Travelling Expenses का Payment Bank से किया जाता है। तो इसमे दो खाते प्रभावित होते हैं।

(I) Travelling Expenses Account

(II) Bank Account

2. Travelling Expenses एक Indirect Expenses है। जिसमें Nominal Account के Golden Rules लागू होते है। 

सभी खर्च व हानि Dr.

सभी आय व लाभ Cr.

अतः Travelling Expenses एक खर्च है इसलिए Travelling Expenses डेबिट होगा।

3. हम Travelling Expenses का Bank से भुगतान कर रहे हैं। और Bank Account एक Personal Account है। जिसके नियम है।

पाने वाला Dr.

देने वाला Cr.

अतः Bank रुपया दे रहा है। इसलिए Bank Account Credit होगा।

Tally Prime मे Travelling Expenses की Entry कैसे करे। 

टैलि प्राइम मे यात्रा खर्च की एंट्री निम्न प्रकार की जाती है। 

Tally Prime मे Travelling Expenses की Entry कैसे करे। 

Conclusion

नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि Travelling Expenses की Journal Entry कैसे करे। दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। 

धन्यवाद………

इन्हे भी पढे : –

  1. Tally Prime मे Price List कैसे बनायें
  2. Tally Prime मे Stock Category कैसे बनाये
  3. Tally Prime me Bank Reconciliation Kaise Kare
  4. Tally Online Test in Hindi Part 3 : Tally Mock Test
  5. Tally Prime Shortcut Keys and Tricks Pdf in Hindi

Leave a comment

error: Content is protected !!