दोस्तो पिछले पोस्ट मे हमने विनिमय विपत्र की परिपक्वता के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की थी। आज हम इस पोस्ट मे विनिमय विपत्र के अंतर्गत अनुग्रह दिवस (Day of Grace) के बारे मे जानकारी प्राप्त करेगे। दोस्तो यदि आप एक कॉमर्स के स्टूडेंट है। या आप अकाउंटिंग सीख रहे है। तो आप को विनिमय विपत्र के बारे मे जरूर जानना चाहिए। क्योकि अक्सर School Exam या Competition Exam मे विनिमय विपत्र के बारे Questions पूछे जाते है। तो चलिये दोस्तो अब हम जानते है। की अनुग्रह दिवस (Day of Grace) क्या है ?
बिल की परिपक्वता (Maturity of Bills) क्या है।
What is Days of Grace (अनुग्रह दिवस)
विनिमय विपत्र की परिपक्वता तिथि के बाद विपत्र की राशि का भुगतान करने के लिए जो अतिरिक्त 3 दिन दिए जाते है। उसी रियायत या अतिरिक्त दिन को अनुग्रह दिवस (Day of Grace) कहते हैं।
अनुग्रह दिवस का उद्देश्य स्वीककर्ता को विपत्र का भुगतान करने मे सुविधा देना होता है। जिससे कि वह भुगतान की जाने वाली राशि की व्यवस्था कर सके। बिल की परिपक्वता को अनुग्रह दिवस जोड़ने के बाद ही निश्चित किया जाता है।
इसे एक उदाहरण से समझते है। –
X विक्रेता अपने Y क्रेता को 1 जनवरी 2023 को उधार माल बेचता है। तो X एक विनिमय विपत्र तैयार करता है। जिसमें माल की सम्पूर्ण जानकारी और देय तिथि 1 अप्रैल 2023 लिखता है। तथा Y विनिमय विपत्र पर अपने हस्ताक्षर कर देय तिथि को माल की राशि भुगतान करने का वचन देता है।
तो इस उदाहरण मे 1 अप्रैल 2023 बिल की परिपक्वता (Maturity of Bills) तिथि कहलायगी। तथा 1 अप्रैल 2023 से अतिरिक्त तीन दिन अनुग्रह दिवस (Day of Grace) कहलायगे। यानि स्वीककर्ता को विपत्र का भुगतान 4 अप्रैल 2023 को करना होगा।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि विनिमय विपत्र के अंतर्गत अनुग्रह दिवस (Day of Grace) क्या है। दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। तथा इस लेख को Social Network जैसे – WhatsApp, Instagram, Facebook, Twitter आदि के माध्यम से Share जरूर करे। ताकी अन्य लोगों को भी Accounting से संबधित सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे।
धन्यवाद……..
विनिमय विपत्र की विशेषताएं या लक्षण क्या है।
विनिमय विपत्र क्या है। विनिमय विपत्र के पक्षकार।
Stock किसे कहते हैं। Stock के प्रकार।
साधारण बीजक और सूचनार्थ बीजक मे अन्तर।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।