Depreciation Journal Entry in Hindi 2023

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime मे Depreciation की Journal Entry करना सीखेंगे। दोस्तों यदि आप Accounting फ़ील्ड से हो तो आप ने देखा होगा कि Balance Sheet तैयार करते समय सबसे लास्ट मे Fixed Assets (स्थायी सम्पत्ति) पर Depreciation लगाया जाता है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि Depreciation क्या है। और Depreciation की Entry कैसे की जाती है। तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम Depreciation की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।

Depreciation Journal Entry in Hindi
Depreciation Journal Entry in Hindi

Depreciation क्या है। | मूल्यह्रास का अर्थ।

किसी स्थायी सम्पत्ति (Fixed Assets) का लगातार उपयोग करने से उसके मूल्य में जो कमी आती है। उसे मूल्यह्रास (Depreciation) कहते हैं।

Depreciation से किसी वस्तु के मूल्य में कमी आ जाती है। इसलिए Depreciation को Business का एक Indirect Expenses माना जाता है। और इसे अंतिम खाते (Final Account) बनाते समय लाभ-हानि खाते (Profit and Loss Account) मे दर्शाया जाता है।

Fixed Asset पर Depreciation लगाया। 

DateParticularL/FDebit AmountCredit Amount
04-01-2024Depreciation Expenses A/c Dr. 6523 
To Asset A/c  6523
 (Depreciation Charged on Asset)   

 

अकाउंटिंग का ऑनलाइन टेस्ट दे। टैलि प्राइम का ऑनलाइन टेस्ट दे। 

जर्नल एंट्री के नियम।

1. Depreciation Expenses Journal Entry मे दो खाते प्रभावित होते हैं।

  • Depreciation Expenses A/c

  • Real  A/c

2. किसी संपत्ति पर Depreciation लगाने से संपत्ति के मूल्य मे कमी आ जाती है। और यह कमी व्यवसाय के लिए हानि (Loss) होती है। और सभी हानियो पर Nominal Account (नाममात्र खाता) के Rules लागू होते हैं।

  • सभी खर्च और लाभ डेबिट

  • सभी आय और हानि क्रेडिट

अतः Depreciation Expenses एक हानि है। इसलिए Depreciation Expenses Account Debit होगा।

3. Assets Account एक Real Account (वास्तविक खाता) होता है। जिसके Rules है।

  • जो आये उसे डेबिट

  • जो जाये उसे क्रेडिट

इसलिए Assets Account Credit होगा।

Tally Prime मे Depreciation Expenses की Entry कैसे करे।

टैलि प्राइम मे मूल्यह्रास की एंट्री निम्न प्रकार की जाती है। 

Tally Prime मे Depreciation Expenses की Entry कैसे करे।
Tally Prime मे Depreciation Expenses की Entry कैसे करे।

Conclusion

नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हू की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। जिसमें मैंने आप को Depreciation Journal Entry in Hindi के बारे में जानकारी दी है। दोस्तों यदि आप को किसी और भी Expenses की Journal Entry करने मे परेशानी आ रही है। तो आप मुझे Comments Box मे जरूर पूछ सकते हैं। मे जल्द ही आप के Comments का Reply करूगा।

धन्यवाद………

इन्हे भी पढे : –

1.पेट्रोल खर्च की प्रविष्टिक्लिक करें
2.होटल खर्च की प्रविष्टिक्लिक करें
3.किराया की प्रविष्टिक्लिक करें
4.आहरण की जर्नल एंट्री कैसे करे।क्लिक करें
5.यात्रा खर्च की जर्नल एंट्रीक्लिक करें

और भी जाने

होम पेज पर जाये

टैली प्राइम सीखे

अकाउंटिंग सीखे

Leave a comment

error: Content is protected !!