नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम सीखेंगे की How to Change Period in Tally Prime दोस्तों बहुत से लोग जो Tally सीखने की शुरुआत करते हैं। उन्हें Tally मे Financial Year Change करने मे बहुत परेशानी होती है। क्योंकि उन्हें Accounting Financial Year का Knowledge नहीं होता है। इसलिए दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से आज हम Tally Prime मे Financial Year Change करना सीखेंगे।

Financial Year क्या है।
Financial Year का अर्थ चालू वर्ष से होता है। अर्थात जिस वर्ष हम Tally मे कार्य कर रहे होते हैं। उस वर्ष को Financial Year (वित्तीय वर्ष) कहा जाता है। तथा Financial Year के ठीक बाद वाला वर्ष Assessment Year (कर निर्धारण वर्ष) कहलाता है।
वर्तमान में Financial Year 1 April 2023 से 31 March 2024 (2023-2024) चल रहा है। जिसका Assessment Year 2024-2025 होगा।
Read More :-
- Financial Year और Assessment Year मे अंतर।
- Financial Planning in Hindi 2023 – 2024 मे फाइनेंसियल प्लानिंग कैसे करे।
Change Period in Tally Prime in Hindi 2023
Tally Prime मे किसी भी Company के Period को Change करने के लिए हम निम्न Steps Follow करेगे।
1. सबसे पहले हमे Tally Prime 3.0 को open करना है।
2. अब हमे उस Company को Select करना है। जिसका हम Financial Year Change करना चाहते हैं।
3. Company Select करने के बाद हमे Gateway of Tally यानी Company की Main Screen पर Alt+F2 Key प्रैस करना है।
4. जिससे हमारे सामने Date Fillup करने के लिए एक बॉक्स ओपन होगा।

5. सबसे पहले हमे Financial Year Starting की Date लिखाना है। जैसे – 01-04-2023
6. अब हमे Financial Year End की Date लिखाना है। जैसे – 31-03-2024
7. Date लिखने के बाद Enter प्रैस कर विंडो को Save कर देना है।
8. अब हमे Gateway of Tally के Left Side मे Company की Financial Year Date दिखाई देगी। जिससे हमे Tally मे कार्य करते समय पता चल जायगा की हम किस वर्ष में कार्य कर रहे हैं।
इस प्रकार दोस्तों हम आसानी से Tally Prime मे किसी भी Company का Financial Year Change कर सकते हैं।
Shortcut key to change period in Tally Prime 3.0
Alt+F2
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि How to Change Period in Tally Prime for New Financial Year in Hindi दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद………
- Company Create in Tally Prime
- Ledger Create in Tally Prime
- Group Create in Tally Prime
- Voucher Type Create in Tally Prime
- Stock Group Create in Tally Prime

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास जरीवाला है। और Accounting सीखें हिंदी में ब्लॉग में आप का स्वागत है। दोस्तों आप को इस ब्लॉग पर Accounting, Tally Prime, Tally Erp 9, Commerce Stream आदि से सम्बंधित विषयो की जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। दोस्तों मेरा लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को कम शब्दों में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करना है। और इसके लिए में हमेशा नई – नई जानकारी अपडेट करता रहता हु। इसलिए आप मेरे ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। तथा सोशल आइकॉन की मदद से ब्लॉग को शेयर जरूर करे।