नमस्कार दोस्तों Accounting Online Test Series मे आप का स्वागत है। दोस्तों आज मे आप के लिए Accounting Online Test in Hindi Part 1 में लाया हू। ताकी आप इस Online Test को पास करके अपने Accounting Knowledge को बढ़ा सके।
दोस्तों यदि आप Accounting Job, Data Entry Job, Office work Job आदि के लिए Apply कर रहे। या किसी Competition Exam, या Commerce Subject से Related पढ़ाई कर रहे हैं। तो आप को इस Basic accounting quiz with answers के सभी Test जरूर पास करना चाहिए।
इस Online Test मेने आप के लिए Accounting से संबधित बहुत सारे Objective एकत्रित किये हैं। बस आप को प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प में से सही विकल्प का चयन करना है। तथा Submit बटन पर क्लिक करना है। जिससे आप के सामने तुरंत ही Online Test का परिणाम दिखाई देगा। Accounting Online Test शुरू करने के लिए नीचे नीचे दिए गए QUIZ START बटन पर क्लिक करें।
Accounting Online Test in Hindi Part 1
Results
#1. लेखांकन है।
#2. फर्म को जिस व्यक्ति से रुपया लेना है।
#3. Accounting मे किन तथ्यों को लिखा जाता है।
#4. फर्म को जिस व्यक्ति को रुपया देना है।
#5. निम्नलिखित में से कौन सी लेखांकन की हानि नहीं है।
#6. निम्नलिखित में से कौन सी अमूर्त सम्पत्ति है।
#7. व्यापारी द्वारा अपने ग्राहक को छूट देना क्या कहलाता है।
#8. निम्नलिखित में से कौन सी मूर्त सम्पत्ति है।
#9. लेखांकन प्रक्रिया के कितने चरण होते हैं।
#10. निम्नलिखित में से मूर्त सम्पत्ति का उदाहरण नहीं हैं।
click to copy shortcodeइन्हें भी पढ़े :-
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।