नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Tally Solutions ने अपना New Release Tally Prime 4.1 12 मार्च 2024 को Upgrade कर दिया है। जिसे लेकर बहुत से Tally User के मन मे सवाल आ रहा है कि Tally Prime 4.1 क्या है।, Tally Prime 4.1 के New Features क्या है। तथा Tally Prime 4.1 को Update कैसे करे। तो दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम इन्हीं सभी सवालों के जवाब जानने वाले है। इसलिए आप Post को शुरू से End तक जरूर पढ़े। तथा Post को अपने दोस्तों मे जरूर शेयर करे।
Tally Prime 4.1 क्या है।
टैलि प्राइम Release 4.1 Tally Solutions Private Limited का एक New Upgrade Version है। जिसे 12 March 2024 को Lunch किया गया है। इसमे MSME और E-commerce से संबंधित कई Feature Add किए गए हैं। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आज हम इस पोस्ट मे प्राप्त करेंगे।
Tally Prime 4.1 Features in Hindi
टैलि प्राइम 4.1 मे निम्नलिखित Features Update किए गए हैं।
1. दोस्तों यदि आप एक MSME Registered व्यापारी है। या फिर MSME Suppliers से व्यवहार करते हैं। तो Tally Prime 4.1 आप के लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। क्योंकि इस Release मे आप को अपनी Company के Udyam Registration Number डालने की सुविधा मिलेगी। जिसे आप अपने Sale Invoice पर Print भी कर सकते हैं। और साथ ही आप अपने Buyers और Suppliers के Ledger मे भी Udyam Registration Number डाल सकते हैं।
यदि आप किसी ऐसी Party से Goods Purchase करते हैं। जो MSME मे Registered है। तो आप Tally से ही MSME Party की Report देख सकते हैं। जिससे आप को आसानी से पता चल जाएगा कि कितने बिल का भुगतान करना बाकी है। तथा उन्हें भुगतान करने के लिए कितने दिन बचे है।
2. यदि कोई व्यापारी online Platform की मदद से Sales करता है। यानी कोई E-commerce व्यापारी है। तो वह अब Tally Prime 4.1 से ही GST Details के साथ GSTR-1 तैयार कर सकता है।
दोस्तों Income Tax Rules Section 43b(H) को लेकर Tally Prime 4.1 मे और भी बहुत से परिवर्तन किए गए हैं। यदि आप ईन सभी Features को Details मे जानना चाहते हैं। नीचे दिए गए वीडियों को देख सकते हैं।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि Tally Prime 4.1 के New Features क्या है। 2024 दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद………
- Company Create in Tally Prime
- Ledger Create in Tally Prime
- Group Create in Tally Prime
- Voucher Type Create in Tally Prime
- Stock Group Create in Tally Prime
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।