Create Ledger, Stock Items, Unit and Group in Tally Prime 3.0 in Hindi 2023

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime 3.0 मे New Ledger, Stock Items, Unit and Group Create करना सीखेंगे। दोस्तों यदि आप ने Tally Prime 2.1 को New Release 3.0.1 मे Update कर दिया है। तो आप ने देखा होगा कि Tally Prime Release 3.0 मे Ledger, Unit, Stock Items आदि Create करना Tally Prime 2.1 से बिल्कुल अलग है।

बहुत से Tally User जिन्होंने Tally Erp 9 और Tally Prime 2.0 सीखा है। उन्हें Tally 3.0 मे Ledger, Stock Items, Unit आदि बनाने मे परेशानी हो रही है। दोस्तों इस पोस्ट मे आज मे आप की इन सभी Problem को दूर करने वाला हु। इसलिये आप पोस्ट को शुरू से End तक जरूर पढ़े। तथा पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे।

Create Ledger, Stock Items, Unit and Group in Tally Prime 3.0 in Hindi 2023
Create Ledger, Stock Items, Unit and Group in Tally Prime 3.0 in Hindi

Create Ledger in Tally Prime 3.0

दोस्तों Tally Prime 3.0 मे Ledger Create करना बहुत ही आसान है। बस आप को नीचे दी गई Steps Follow करना है।

Gateway of Tally >> Create >> Ledger

Create Ledger in Tally Prime 3.0

1.Nameपार्टी का नाम लिखना है। 
2.Alias याददाशय के लिए ledger का शॉर्ट नाम लिखे। 
3.Underआप Ledger को किस ग्रुप के अंडर मे रखना चाहते है। वह सिलैक्ट करे। 
4.Maintain balance bill-by-billParty के Account को bill-by-bill Maintain करने के लिए इस ऑप्शन Yes करे। 
5.Addressपार्टी का एड्रैस लिखे। 
6.Stateपार्टी के राज्य को सिलैक्ट करे। 
7.Countryपार्टी के देश को सिलैक्ट करे। 
8.Pincodeपार्टी के क्षेत्र कोड़ को लिखे। 
9.Provide bank detailsयदि आप के पास पार्टी की बैंक डिटेल्स भी है। तो उसे आप यहा लिख सकते है। 
10.PAN/IT Noपार्टी का पैन नंबर लिखे। 
11.Registration typeपार्टी ने GST Registration किस Scheme में किया है। वह सिलैक्ट करे। 
12.GSTIN/UINपार्टी का GST या UIN नंबर लिखे। 

Read More :- 

Create Unit in Tally Prime 3.0

Tally Prime 3.0 मे Stock Unit करने के लिए हम निम्न Steps Follow करेगे।

Gateway of Tally >> Create >> Unit 

1.Type यहा पर Simple या Compound Unit Select करे। 
2.Symbolआप जिस Stock Item के लिए Unit Create कर रहे है। उसमे मापने का Symbol लिखे। 
3.Formal Nameयूनिट का पूरा नाम लिखे। 
4.Unit Quantity Code (UQC)दी गयी लिस्ट से Unit का नाम Select करे। 
5.Number of Decimal PlaceUnit को किस इकाई मे मापा जाता है। वह नंबर लिखे। 

Create Stock Item in Tally Prime 3.0

दोस्तो Tally Prime 2.0 के मुकाबले Tally Prime 3.0 मे Stock Item Create करना बहुत ही आसान है। क्योंकि इसमे सभी Features आप को एक ही Screen पर देखने को मिल जायगे। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आज हम इस पोस्ट मे प्राप्त करने वाले है।

Gateway of Tally >> Create >> Stock Items 

Create Stock Item in Tally Prime 3.0

1.Name यहा पर हमे Stock Item का नाम लिखना है। 
2.Underयदि आप Full inventory mention कर रहे है तो आप Stock Item के लिए एक अलग Group भी बना सकते है। अन्यथा यहा Primary ऑप्शन ही रहने दे। 
3.Categoryयहा Stock ही Category Select करे। अन्यथा Not Applicable ही रहें दे। 
4.UnitsStock Item को किस इकाई (Unit) मे मापा जाता है। वह Select करे। New Unit Create करने के लिए Alt+C Shortcut Key का प्रयोग करे। 
5.GST ApplicabilityStock Item पर GST लागू करने के लिए Applicable ऑप्शन को Select करे। 
6.HSN/SAC Detailsयहा पर Specift Details Here option को Select करे। 
7.HSN/SACItem पर लगने वाले HSN Code को लिखे। 
8.DescriptionStock Items से संबन्धित जानकारी Fill Up करे। 
9.GST Rate Detailsयहा पर भी हमे Specift Details Here option को Select करना है। 
10.Taxability Typeयहा पर हमे Taxable ऑप्शन को सिलैक्ट करना है। 
11.GST Rateयहा पर हमे Stock Item पर लगने वाले GST Rate को लिखना है।   
12.Type of Supplyयहा पर हमे Goods ऑप्शन को Select करना है। यदि आप कोई Fixed Assets Sales या Purchase कर रहे है। तो Capital Goods Option को Select करे।  

दोस्तो इस प्रकार सभी जानकारी Fill up करने के बाद हम बहुत ही आसानी से Tally Prime 3.0 मे Stock Items Create कर सकते है। 

Conclusion

नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि Tally Prime 3.0 मे  Ledger, Stock Items, Unit and Group कैसे Create करे। दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। 

धन्यवाद……….

इन्हे भी पढे :- 

1.  पूँजी पर ब्याज और आहरण पर ब्याज मे अन्तर।
2.  इकहरा लेखा प्रणाली क्या है। लाभ, गुण, उद्देश्य, विशेषताएं, दोष या सीमाएँ
3. रोकड़ बही की विशेषताएँ, उद्देश, महत्व, लाभ, आवश्यकता क्या है।
4. उपार्जित आय और अनुपार्जित आय में अन्तर।
5. सकल लाभ और शुद्ध लाभ मे अन्तर

 

Leave a comment

error: Content is protected !!