नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime मे Bank Statement Entry करना सीखेंगे। दोस्तों यदि आप Accounting सीख रहे हैं या फिर किसी Company मे Tally Data Entry Job की तलाश में हैं। तो सबसे पहले आप को Tally में सभी Voucher Entry Record करना आना चाहिए। ज्यादातर लोग Tally Course तो Join कर लेते हैं। परन्तु जब Bank Statement मिलाने की बारी आती है। तब उन्हें समझ नहीं आता है कि Withdrawal Entry और Deposit Entry किस Voucher मे करना है।
इसलिए दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime 3.0 मे Bank Statement Entry करने की कुछ आसान Step देखने वाले है। जिसे सीख कर आप किसी भी बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट आसानी से Tally मे Record कर सकते हैं।
Bank Statement क्या है। 2023
बैंक स्टेटमेंट एक डॉक्यूमेंट होता है जिसमें आपके द्वारा बैंक खाते से किये गये सभी व्यवहारों का विवरण होता हैं। जैसे कि आपके खाते में कितने पैसे हैं। आप ने किन लोगों को Payment किया। आप के पास कितना पेसा आया। आपके खाते में कितने दिनों तक पैसे रहा। आदि जानकारी Bank Statement मे लिखी होती है।
Tally Prime मे Bank Statement की Entry कैसे करे।
दोस्तों Tally मे Bank Statement Entry करने के लिए मे आप को बहुत गहरायी मे जा कर नहीं समझाऊगा की आप पहले Accounting के Golden Rules को पढें। Journal Entry की प्रेक्टिस करे। Journal के नियम याद करे। आदि
बस मे आप को Bank Statement Entry करने की कुछ आसान Step बताने वाला हु। जिसे Follow करके कोई भी व्यक्ति आसानी से Tally मे Statement Entry कर सकता है।
Read More :-
Bank Statement Entry Demo in Hindi
दोस्तों नीचे आप को एक Bank Account Statement दिखाई देगा। जिसकी Entry हमे Tally Prime मे करना है। वैसे तो य़ह एक Demo Bank Statement है। परन्तु देखा जाये तो सभी Bank के Account Statement एक जैसे ही होते हैं। जिसमें एक Side Withdrawal और दूसरी Side Deposit होती है। तथा अंत ने Closing Balance का कालम होता है।
Tally मे Bank Statement Entry करते समय हमे निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना है।
1. Bank Statement के Withdrawal Side वाली सभी Entry Payment Voucher मे कि जायगी।
2. यदि Withdrawal Side मे Self या Cash Withdrawal लिखा है। तो इसका मतलब है कि Bank से Cash निकाली गई है।जिसकी Entry Payment Voucher मे ना करके Contra Voucher मे कि जायगी। जिसमें Cash A/c Dr. तथा Bank A/c Cr. होगा।
3. Deposit Side की सभी Entry Receipt Voucher मे कि जायगी।
4. यदि Deposit Side मे By Cash या Cash Deposit लिखा हैं। तो इसका मतलब है Bank मे Cash जमा की गई है। इसकी Entry Receipt Voucher मे ना करके Contra Voucher मे कि जायगी। जिसमें Bank A/c Dr. तथा Cash A/c Cr. होगा।
5. यदि किसी Company के दो Bank Account है। और वह एक Bank Account से दूसरे Bank Account मे रुपये Transfer करती है। (Bank To Bank Transfer) तो उसकी Entry Contra Voucher मे कि जायगी।
Bank Statement Entry in Tally Prime 3.0.1
अब हम इस Bank Statement Rules के आधार पर Tally मे Bank Statement Entry करना सीखेंगे।
1. ऊपर दिये गये Bank Statement के अनुसार Withdrawal Side की पहली Entry मे Ram को Cheque द्वारा Payment किया गया है। जिसकी Entry हम Payment Voucher मे करना सीखेंगे।
2. दूसरी Entry Deposit Side की है। जिसमें हमे ABC Company से Cheque द्वारा Payment प्राप्त हुआ है। जिसकी Entry हम Receipt Voucher मे करना सीखेंगे।
3. तीसरी Entry Withdrawal Side की है। जिसमें Cash Withdrawal लिखा है। इसका मतलब है Bank से रुपया निकाला गया है। जिसकी Entry हम Contra Voucher मे करना सीखेंगे।
4. चौथी Entry Deposit Side की है। जिसमें Cash Deposit लिखा हैं। इसका मतलब है कि Bank मे Cash जमा की गई है। जिसकी Entry हम Contra Voucher मे करना सीखेंगे।
5. पांचवी Entry Withdrawal Side की है। जिसमें एक Bank से दूसरी Bank मे रुपये Transfer किये गये हैं। जिसकी Entry हम Contra Voucher मे करना सीखेंगे।
दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Tally मे Bank Statement Entry कर सकते हैं।
Tally Prime मे Bank Balance Check कैसे करे।
दोस्तों Tally मे Bank Statement Entry करने के बाद Bank Balance भी Check करना चाहिए। ताकि हमे ज्ञात हो सके की हमने बैंक स्टेटमेंट सही एंट्री किया है। Tally Prime 3.0 मे बैंक स्टेटमेंट चेक करने के लिए हम निम्न Steps Follow करेगे।
1. सबसे पहले हमे Gateway of Tally पर Display More Reports ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।
2. अब Account Books ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।
3. अब Cash/Bank Book ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है
अब हमारी Company के जीतने भी Bank Account होगे। वह हमे यहा दिखाई देगे। साथ ही हमे Cash Balance भी दिखाई देगा।
इस प्रकार दोस्तो आप बहुत ही आसानी से Tally मे Bank Balance भी Check कर सकते है।
दोस्तो आशा करता हु की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा जिंसमे मैंने आप को Bank Statement Entry in Tally Prime in Hindi 2023 के बारे जानकारी दी है। साथ ही मैंने आप को Tally मे Bank Balance Check कैसे करे। के बारे मे भी समझाया है। दोस्तो यदि आप को बैंक स्टेटमेंट की किसी भी एंट्री को समझने मे प्रोब्लम आ रही है। तो आप मुझे Comment Box मे जरूर बताये। तथा पोस्ट को अपने दोस्तो मे जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी Tally और Accounting से संबन्धित नयी-नयी जानकारी मिलती रहे।
धन्यवाद………….
इन्हे भी पढे :-
- GST Notes PDF in Hindi, Tally Prime GST Pdf Download
- How to Print Company Address in Tally Prime invoice
- Fixed Assets Purchase Entry in Tally Prime with GST In Hindi
- All Expenses Journal Entry in Hindi
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।