नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम सीखेंगे की Financial Year और Assessment Year मे अंतर क्या है। (Difference between Financial Year and Assessment Year) दोस्तों यदि आप Income Tax और Accounting का कार्य सीख रहे हैं। तो आप को फाईनेंशियल ईयर और असेसमेंट ईयर मे अन्तर जरूर जानना चाहिए। क्योंकि ईन दोनों मे अन्तर मामूली सा है। पर जानकारी के अभाव मे आप आप IT Return, GSTR Return, TDS Return, TCS Return आदि को गलत फाइल कर सकते हैं। इसलिए आज मे आप को सबसे पहले Financial Year का अर्थ तथा Assessment का अर्थ बताने वाला हु। इसलिए आप Post को शुरू से End तक जरूर पढ़े।
वित्तीय वर्ष क्या है। | What is Financial Year
दोस्तो जैसा की आप सभी जानते है। की New Year 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक होता है। परंतु लेखांकन (Accounting) की द्रुष्टि से Financial Year 1 अप्रेल से 31 मार्च तक होता है। और इसी अवधि मे किसी व्यापारी के लाभ-हानि की गणना की जाती है। तथा कर (TAX) का निर्धारण किया जाता है। अतः हम कह सकते है की फाईनेंशियल ईयर 1 अप्रेल से 31 मार्च तक का होता है। जिसे Short मे F.Y. के नाम से जाना जाता है।
जैसे :- इस वर्ष का Financial Year 01.04.2024 To 31.03.2025 होगा।
Read More :-
निर्धारण वर्ष क्या है। | What is Assessment Year
Financial Year के कर (Tax) का निर्धारण जिस वर्ष मे किया जाता है। उसे Assessment Year कहते है। जिसे हिन्दी मे आकलन वर्ष, मूल्यांकन वर्ष तथा निर्धारण वर्ष कहते है। यदि सरल शब्दो मे कहा जाए तो वित्त वर्ष (Financial Year) के ठीक बाद वाला वर्ष निर्धारण वर्ष कहलाता (Assessment Year) है। जिसे Short मे A.Y. कहते है।
जैसे :- Financial Year (F.Y.) 01.04.2024 से 31.03.2025 तक जो भी आय-व्यय किया जाता है। उसका लेखा-जोखा 31.03.2025 के बाद किया जाता है। इसलिए Financial Year 2024-2025 का Assessment Year 2025-2026 होगा। क्योकि 2025-2026 मे ही हम F.Y.2024-2025 का Audit करते है।
Financial Year (F.Y.) | Assessment Year (A.Y.) |
F.Y. 2023-2024 | A.Y. 2024-2025 |
F.Y. 2024-2025 | A.Y. 2025-2026 |
F.Y. 2025-2026 | A.Y. 2026-2027 |
F.Y. 2026-2027 | A.Y. 2027-2028 |
Financial Year और Assessment Year मे अंतर।
या
वित्तीय वर्ष और मूल्यांकन वर्ष में क्या अंतर है?
या
गत वर्ष तथा कर निर्धारण वर्ष में क्या अंतर है?
या
Difference between Financial Year and Assessment Year
1. Financial Year 1 April से 31 March तक होता है। जबकी Financial Year के ठीक बाद वाला वर्ष (Year) Assessment Year होता है।
2. वित्तीय वर्ष में किसी Company द्वारा अपने Accounts का कार्य किया जाता है। जबकि मूल्यांकन वर्ष में किये गये Accounts के आधार पर कर (Tax) निर्धारण किया जाता है।
वित्तीय वर्ष कब से कब तक होता है? | फाइनेंशियल ईयर कब से कब तक होता है?
भारत में वित्त वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक का होता है।
इस समय कौन सा वित्तीय वर्ष चल रहा है?
इस समय वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 चल रहा है। जिसे हम संक्षिप्त मे F.Y. 2024-2025 लिखते हैं। जिसका आंकलन वर्ष (Assessment Year) 2025-26 होगा। अर्थात 2024-2025 मे हमारे जो भी खाते रखे गए हैं। उसका Audit या Tax का निर्धारण 2025-26 मे होगा।
वित्तीय वर्ष क्यों होता है?
वित्तीय वर्ष 1 April से 31 March तक होता है। जिसमें व्यापारी द्वारा सभी आय और व्यय को Maintain किया जाता है।
1 अप्रैल वित्तीय वर्ष क्यों है?
भारत में 1 अप्रैल वित्तीय वर्ष की शुरुआत ब्रिटिश सरकार द्वारा 1867 में की गई। क्योंकि जब अंग्रेजो ने भारत को गुलाम बनाया तब वह किसानो से भरपूर लगान वसूला करते थे। उस समय भारत के ज्यादतर लोग किसान थे। और अंग्रेजों को अच्छी तरह से पता था कि फसल की बुनाई अप्रैल माह शुरू होती है। और फरवरी व मार्च माह में समाप्त होती है। इसलिए उन्होंने लगान (Tax) वसूलने के एक वित्तीय वर्ष (Financial Year) की शुरुआत की जो 1 अप्रैल से 31 मार्च तक थी। और भारत की आज़ादी के बाद आज तक इसमे कोई बदलाव नहीं किया गया है।
भारत में वित्तीय वर्ष की शुरुआत किसने की?
वित्तीय वर्ष की शुरुआत भारत में ब्रिटिश शासन द्वारा की गई है।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि Financial Year और Assessment Year मे अंतर क्या है। (Difference between Financial Year and Assessment Year) दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद………
इन्हे भी पढे : –
- Company Create in Tally Prime
- Ledger Create in Tally Prime
- Group Create in Tally Prime
- Voucher Type Create in Tally Prime
- Stock Group Create in Tally Prime
- Unit Create in Tally Prime
- Stock Iteam Create in Tally Prime
- Godown Create in Tally Prime
- E-invoice Create in Tally Prime
- E-Way Bill Create in Tally Prime
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।
sir accounting sikhehindime kee app hai jisey shikh sakey