नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम आय व्यय खाता और लाभ हानि खाते में अन्तर ज्ञात करने वाले है। दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने देखा था कि आय-व्यय खाता और लाभ-हानि खाता एक ही समान होता है। फिर भी ईन दोनों मे निम्नलिखित अन्तर होता है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आज हम इस पोस्ट मे आज प्राप्त करेगे।
आय व्यय खाता और लाभ हानि खाते में अन्तर
Different between Income and Expenditure Account & Profit and Loss Account
1. आय – व्यय खाता गैर व्यापारिक संस्थाओ द्वारा बनाया जाता है। जबकी लाभ-हानि खाता व्यापारिक संस्थाओ द्वारा बनाया जाता है।
2. आय – व्यय खाता बनाने का उद्देश आय और व्यय के मध्य अन्तर ज्ञात करना होता है। जबकि लाभ-हानि खाता बनाने का उद्देश लाभ या हानि ज्ञात करना होता है।
3. आय – व्यय खाता बनाने के पश्चात यदि आधिक्य होता है तो पूँजी मे बढ़ोतरी होती है। एव कमी होने पर पूँजी मे कमी होती है। जबकी लाभ-हानि खाता बनाने के पश्चात यदि शुद्ध लाभ होता है। तो पूँजी बढ़ती है। और शुद्ध हानि होने पर पूँजी मे कमी होती है।
4. इस खाते के अंतिम शेष को आधिक्य या कमी कहा जाता है। जबकि इस खाते के शेष को शुद्ध लाभ या शुद्ध हानि कहा जाता है।
Conclusion
नमस्कार दोस्तों आशा करता हू की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा जिसमें मैंने आप को बहुत ही आसान शब्दों में बताया कि आय व्यय खाता और लाभ हानि खाते में अन्तर क्या है। दोस्तों यदि आप को Post मे किसी Topic को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comments Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद….
इन्हे भी पढे :-
- अलाभकारी संस्था के आय और व्यय के मुख्य स्रोत क्या है।
- गैर व्यवसायिक संस्थाओ का लेखांकन
- अलाभकारी संगठन क्या है। और इसके उदाहरण।
- दोहरा लेखा प्रणाली का इतिहास क्या है।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।
Dear Sir
आप का ये अभिलेखों(Accounting) के एक एक लेख बहुत अच्छा और जानकारी पूर्ण है , लेकिन ये कुछ ज्यादा ही हिंदी हो गया है जो normaly, अकाउंट का काम करते वक्त में प्रयोग में नहीं आता है ।
जैसे । आय_ व्यय (income और Expenses , लाभ हानि ( profit & Loss)
और ऐसे बात सारे Accounting Term हैं जो हमलोग काम करते टाइम अगर अकाउंटिंग हिंदी में करे या English में करे Accounting शब्दावली को इंग्लिश में ही रखना चाहिए क्योंकि ये लगभग सभी जानते है, जैसे
Capital -पूंजी
Cash -नगद
Bank A/c – बैंक खाता
Liabilities – दायित्व
Assets – संपत्ति
Income – आमदनी
Expenses- खर्चा
Profit & Loss – लाभ हानि
Etc