Tally Prime me Bank Reconciliation Kaise Kare 2023

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम सीखेंगे की Tally Prime me Bank Reconciliation kaise kare 2023 दोस्तों यदि आप किसी Company मे Accounting Job करना चाहते हैं। तो आप का Accounting Fild और Tally मे Expart होना जरूरी है। क्योंकि ज्यादतर Company मे Tally को बहुत ही Advance Level पर used किया जाता है। जिसमें Tally Payroll Processing और Tally Prime Bank Reconciliation Process का ज्यादा उपयोग किया जाता है। और इस आर्टिकल मे आज हम Tally Prime मे Bank Reconciliation क्या है। तथा BSR की आवश्कता क्या है। के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे।

Tally Prime me Bank Reconciliation Kaise Kare

Bank Reconciliation Statement Kya Hai

BRS (Bank Reconciliation Statement) को Hindi मे बैंक समाधान विवरण कहते हैं। जिसका अर्थ Bank Statement और मैनुअल लिखी जाने वाली PassBook की Date का मिलान करना होता है। Bank Reconciliation Statement को BRS नाम से भी जाना जाता है।

Read More :-

Bank Reconciliation करना क्यों जरूरी होता है।

किसी भी Business मे Accounting करते समय Bank Reconciliation करना एक अनिवार्य Process होता है। क्योंकि जब भी हम कोई Bank Transactions करते है। या किसी पार्टी को Cheque द्वारा भुगतान करते हैं। तो हम अपनी मैनुअल Bank PassBook में तो Account Debit कर देते हैं। परन्तु वह Cheque Bank मे किसी अन्य तारीख को जमा होता है। जिसके कारण व्यापारी की Bank पासबुक और Bank Statement मे अन्तर आता है। और इसी अन्तर का मिलान करने के लिए Business मे Bank Reconciliation करना जरूरी होता है।

Tally Prime me Bank Reconciliation kaise kare

Tally Prime मे Bank Reconciliation करने के लिए हमे निम्न Steps को Follow करना है।

1. सबसे पहले हमे Gateway of Tally से Banking Option पर Enter करना है।

Tally Prime Bank Reconciliation in hindi

2. अब हमे Bank Reconciliation Option पर Enter प्रैस करना है।

3. जिससे हमारे सामने सभी Bank Ledger की List open हो जायगी। हमे जिस भी Bank Statement का Reconciliation करना है। उस पर Enter प्रैस करना है।

4. अब हमारे सामने Bank Statement open हो जायगा। जिसमें हमे एक और Instrument Date दिखाई देगी। यानी कि हमने जिस भी Date को Cheque Issue किया है। और दूसरी और हमे Bank Date option दिखाई देगा। जिसमें हमे Bank मे लगने वाले Cheque की वास्तविक Date को लिखना है।

जैसे – हमने किसी पार्टी को 1 मई 2023 को Cheque दिया था। जिसकी Entry हमने Tally Prime मे भी 1 मई को की थी। परंतु वास्तव मे पार्टी ने वह Cheque Bank मे 15 मई को लगाया। तो हम Tally Prime मे Bank Reconciliation करते समय Bank Date मे 15 मई 2023 लिखेंगे।

Read More :-

Tally Prime Bank Reconciliation in hindi

इस प्रकार हम सभी Bank Statement की Entry’s को Tally Prime मे Reconciliation कर सकते हैं।

Tally Prime me Bank Reconciliation Screen Button ki Jankari 

  • F2 (Period) :- उस अवधि को निर्दिष्ट करने के लिए जिसके लिए Bank Reconciliation स्क्रीन प्रदर्शित की जानी है।
  • F3 (Company):- यदि आप Bank Reconciliation स्क्रीन से कंपनी को बदलना आवश्यक चाहते है। इस ऑप्शन को Yes करना है। 
  • F 4 (Bank):- Bank Account को Select करने के लिए जिसके लिए बैंक समाधान विवरण (Bank Reconciliation) स्क्रीन प्रदर्शित की जानी है।
  • Ctrl + B (Basic of Value):- अपनी व्यावसायिक आवश्यकताओं के आधार पर रिपोर्ट मूल्यों को कॉन्फ़िगर करने के लिए। 
  • Ctrl + H (Change View) :- आप अतिरिक्त विवरण के साथ या एक विशिष्ट अवधि के लिए एक रिपोर्ट का विवरण अलग-अलग दृश्यों में प्रदर्शित कर सकते हैं। आप वर्तमान रिपोर्ट से संबंधित अन्य रिपोर्ट भी देख सकते हैं।
  • Ctrl+J (Exception Reports) :- आप रिपोर्ट को बंद किए बिना, Ctrl + J Key दबाकर वर्तमान रिपोर्ट में प्रदर्शित डेटा से संबंधित Exception Reports को देख सकते हैं।

Configure Bank Reconciliation Screen in Hindi

आप अपनी आवश्यकता के अनुसार Bank Reconciliation स्क्रीन को Configure कर सकते हैं। जिसके लिए आप को Bank Reconciliation Screen पर F12 Key प्रैस करना है। 

Configure Bank Reconciliation Screen in Hindi

Read More :-

Tally Prime me Bank Reconciliation Statement Print Kaise kare?

आप किसी भी बैंक के लिए बैंक समाधान विवरण (Bank Reconciliation Statement) प्रिंट कर सकते हैं। जिसके लिए आप को निम्न Steps Follow करना है। 

Gateway of Tally >> Banking >>Bank Reconciliation >> Enter

1. Bank Ledger की List से आवश्यक बैंक खाते को Select करें ।

2. जिससे हमारे सामने एक Bank Reconciliation Statement की विंडो open होगी।

3. हमे इस विंडो पर CTRL+P Key प्रैस करना है।

Tally Prime me Bank Reconciliation Statement Print Kaise kare?

प्रिंट करने के लिए P (Print) दबाएं।

Print स्क्रीन पर लौटने के लिए Esc दबाएं।

Preview देखने के लिए I (Preview) दबाएं।

निष्कर्ष : आज आप ने क्या सीखा 

नमस्कार दोस्तों आशा करता हू की आप को मेरे पोस्ट Tally Prime me Bank Reconciliation Kaise Kare 2023 से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। दोस्तों यदि को Tally Prime मे किसी भी टॉपिक को समझे मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comments Box मे पूछ सकते हैं। मे आप की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहता हू।

Tally Course मे क्या सिखाया जाता है। 

घर बैठे-बैठे Tally और Accounting का Online Test दे। और तुरंत रिज़ल्ट देखे। 

इन्हे भी पढे :- 

S. No.
टैलि प्राइम कोर्स 2023
1

Tally Prime को Dowmload और Install कैसे करे।

2

Tally Prime में Company कैसे बनाये।

3

Tally मे Ledger कैसे बनाये?

4

Tally Prime मे Payroll क्या है। Payroll की पूरी जानकारी हिन्दी में

5Tally All Voucher Entry in Hindi
6

Tally Prime मे E invoice कैसे बनाये।

7

Tally Prime मे Eway Bill कैसे बनाये।

8

Tally मे Auto TDS कैसे काटे?

9

GST क्या है और उसे Tally में कैसे मैनेज करें?

10

Tally मे Data Path कैसे Change करे? 

Leave a comment

error: Content is protected !!