नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम सीखेंगे की गैर व्यापारिक संस्थाओ द्वारा कौन – कौन सी पुस्तके रखी जाती है। क्योंकि किसी भी व्यवसाय मे लेखांकन का कार्य अति महत्वपूर्ण होता है। जिसके आधार पर व्यवसाय के लाभ-हानि और आर्थिक स्थिति को परखा जाता है।
गैर व्यापारिक संस्थाओ द्वारा रखी जाने वाली पुस्तके
(Books of Account Kept by Not Profit Organizations)
गैर व्यापारिक संस्थाओ द्वारा रोकड़ पद्धति (Cash System) से निम्नलिखित पुस्तकों को रखा जाता है।
1. रोकड़ खाता (Cash Book)
इस पुस्तक मे संस्था द्वारा तिथिवार सभी आयगत और पूंजीगत प्राप्तियों और भुगतानों का लेखा किया जाता है।
2. लेजर (Ledger)
अंतिम खाते और Ledger का सारांश बनाने के लिए Ledger और खाता बही तैयार की जाती है।
3. लेजर (Journal)
जिन सौदो का लेखा रोकड़ बही मे नहीं किया जाता है। उन्हें Journal मे तिथिवार लिखा जाता है।
4. स्मारक पुस्तक (Memorandum Book)
गैर व्यापारिक संस्थाओ द्वारा जो उधार व्यवहार किये जाते है। उन्हें याददाश्त के लिए स्मारक पुस्तक (Memorandum Book) मे लिखा जाता है। फिर प्राप्ति और भुगतान के पश्चात् इन्हें रोकड़ बही मे लिख दिया जाता है।
5. सदस्यों का रजिस्टर (Member’s Register)
संस्था के जो सदस्य होते हैं। उनका नाम सदस्य रजिस्टर मे नाम और पते के साथ लिखा जाता है। यदि कोई सदस्य चन्दा या दान देता है। तो उसका लेखा भी इसी रजिस्टर मे किया जाता है।
6. स्टॉक रजिस्टर (Stock Register)
यदि कोई संस्था भोजन या अनाज वितरण का कार्य करती है। तो उससे संबंधित सभी प्रकार का स्टॉक इस रजिस्टर में लिखा जाता है।
7. सम्पत्ति रजिस्टर (Assets Register)
गैर व्यापारिक संस्थाओ द्वारा जो भी कार्य किया जाता है। उसमे उपयोग की जाने वाली सभी स्थायी सम्पत्तियों को इस रजिस्टर में लिखा जाता है।
8. मजदूरी और वेतन रजिस्टर (Wages & Salary Register)
संस्था मे जो भी कर्मचारी कार्य करते हैं। उनका हिसाब-किताब मजदूरी और वेतन रजिस्टर में लिखा जाता है। यदि कोई व्यवहार नगद हुआ है। तो उसे रोकड़ बही से मिलाया जाता है।
9. अन्य रजिस्टर और पुस्तके (Any Register & Books)
ईन सभी रजिस्टरो के अलावा भी गैर व्यापारिक संस्थाओ द्वारा और भी अन्य रजिस्टर और पुस्तके रखी जाती है। जो लेखांकन कार्य मे सुविधा प्रदान करती है।
Conclusion
नमस्कार दोस्तों आशा करता हू की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा जिसमें मैंने आप को बहुत ही आसान शब्दों में बताया कि गैर व्यापारिक संस्थाओ द्वारा कौन -कौन सी पुस्तके रखी जाती है। (Books of Account Kept by Not Profit Organizations) दोस्तों यदि आप को Post मे किसी Topic को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comments Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद….
- अलाभकारी संस्था के आय और व्यय के मुख्य स्रोत क्या है।
- गैर व्यवसायिक संस्थाओ का लेखांकन
- अलाभकारी संगठन क्या है। और इसके उदाहरण।
- दोहरा लेखा प्रणाली का इतिहास क्या है।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।