उधार माल खरीदा Journal Entry

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम उधार माल खरीदा अर्थात Purchase Journal Entry with GST के साथ सीखने वाले है। दोस्तों यदि आप Commerce स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहे हों। तो ये पोस्ट आप के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि इस पोस्ट में मेने आप को Journal Entry का एक उदाहरण दिया है। जिससे आप किसी भी लेन-देन की जर्नल एंट्री को आसानी से कर सकते है।

उधार माल खरीदा Journal Entry

Rules of Journal Entry 

Increase in Assets Debit
Increase in Expenses Debit
Decrease in Assets Credit
Decrease in Expenses  Credit

Journal Entry Format 

उधार माल खरीदा। Journal Entry

दोस्तो जब हम व्यवसाय में किसी पार्टी से उधार माल खरीदते (Goods Purchase) है। तो उसका लेखा हमे अपनी रोजनामचा बही मे करना होता है। जो इस प्रकार किया जाता है। –

माल की खरीद के लिए जर्नल एंट्री क्या है?

राम से उधार माल खरीदा – 7000/- (Goods Purchase From Ram) 

DateParticularL/FDebit AmountCredit Amount
02-02-2023Purchase  A/C  Dr. 7000.00 
To Ram’s  A/C  7000.00
 ( Being goods purchase from ram )   

Purchase Journal Entry with GST

DateParticularL/FDebit AmountCredit Amount

02-02-2023
 
 

Purchase  A/C  Dr. 7000.00 
Input CGST 2.50%  Dr. 175.00 
Input SGST 2.50%  Dr. 175.00 
To Ram’s  A/C  7350.00
 ( Being goods purchase from ram )   

Conclusion

नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि उधार माल खरीदा की जर्नल एंट्री  किस प्रकार करेगे। दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। तथा इस लेख को Social Network जैसे – WhatsApp, Instagram, Facebook, Twitter आदि के माध्यम से अपने दोस्तो मे Share जरूर करे। ताकी अन्य लोगों को भी Accounting से संबधित सभी प्रकार की जानकारी समय -समय पर मिलती रहे।

धन्यवाद………. 

Tally Prime मे Journal Entry कैसे करे। पूरी जानकारी

Journal किसे कहते है। journal की विशेषताएँ।

Journal और Ledger में अंतर।

रोजनामचा (journal) से खाता-बही (Ledger) में खतौनी (Posting) कैसे करे।

3 thoughts on “उधार माल खरीदा Journal Entry”

Leave a comment

error: Content is protected !!