सीधी खतौनी क्या है। What is Direct Posting
जब रोजनामचा (Journal) या सहायक बहीयो (subdirectory Books) के बिना ही स्मरण पुस्तिका (Memorandum Book) या व्यावहारो की जानकारी के आधार पर ही सीधे खाता बही मे लिखे किये जाते हैं। तो इसे सीखी खतौनी (Direct Posting) करना कहते हैं।
जब व्यापार मे व्यवहारों की संख्या सीमित होती है। या फिर व्यापारी को किसी व्यवहार की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होती है। तो ऐसी दशा मे व्यापारी Journal या किसी अन्य सहायक पुस्तक मे Entry किए बिना ही सीधे खाता बही (Ledger) के उस खाते मे खतौनी (Posting) कर देता है। जिसे सीखी खतौनी (Direct Posting) करना कहते हैं।
लेखांकन के अंतर्गत प्रतिदिन होने वाले सोदों को सर्वप्रथम रोजनामचा (Journal) मे लिखा जाता है। उसके बाद रोजनामचा से अपने-अपने खातो (Ledgers) मे खतौनी (Posting) की जाती है। परंतु Direct Posting के अंतर्गत रोजनामचा मे लेखा ना करके सीधे खाता बही मे लेखा किया जाता है।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि Accounting के अंतर्गत सीधी खतौनी क्या है। What is Direct Posting दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। तथा इस लेख को Social Network जैसे – WhatsApp, Instagram, Facebook, Twitter आदि के माध्यम से Share जरूर करे। ताकी अन्य लोगों को भी Accounting से संबधित सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे।
खातों का शेष निकालना और बंद करना क्या है।
Tally Prime क्या है। Tally Prime के New Features क्या है।
Journal किसे कहते है। journal की विशेषताएँ।
Tally Prime मे Sale Entry कैसे करे। GST के साथ
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।
1 thought on “सीधी खतौनी क्या है। What is Direct Posting”