How to Print Company Address in Tally Prime invoice 2023

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime मे एक Problem Company address not showing in Tally invoice को Solve करने वाले है। दोस्तों पिछली पोस्ट में हमने Tally Prime मे Sale Bill Print करना सीखा था। तभी से मुझे बहुत से Friends के Comments आ रहे हैं कि Sir Sale Bill Print मे Company Address Show नहीं हो रहा है।, Sales Invoice Printing Configuration कैसे करे।, How To enable Company address in Tally invoice Problem को Fix कैसे करे। आदि

इस पोस्ट मे आज मे आप को कुछ आसान Step बताने वाला हु। जिसे Follow करके आप इस Problem को Fix कर सकते हैं। इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से End तक जरूर पढ़े। तथा अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे ताकि उन्हें भी Tally Prime 3.0.1 की नयी-नयी जानकारी मिलती रहे।

How to Print Company Address in Tally Prime invoice 2023

Company address not showing in Tally invoice

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Tally Prime 3.0 एक Advance Accounting Software है। जिसमें User की आवश्यकता अनुसार के बहुत सारे Features Add किये गये हैं। जैसे Tally Erp 9 मे किसी भी Option को Yes और No करने के लिए Y या N Key Press करना होती थी।

परन्तु Tally Prime मे किसी भी ऑप्शन को Yes और No करने के लिए Enter बटन Press करना पड़ता है। ऐसे मे यदि किसी Option पर गलती से Enter Key Press हो जाती है। तो Tally Prime की Configuration Settings गडबड हो जाती है। और एक ऐसी ही समस्या How to Print Company Address in Tally Prime Invoice को आज हम Solve करने वाले है।

 

Company address not showing in Tally invoice
Company address not showing in Tally invoice

Read More :- 

Sale Invoice मे Company Address Print कैसे करे।

1. सबसे पहले हमे Tally Prime को open करना है।

2. अब हमे Sale Register को Open करना है। जिसके लिए हम निम्न Steps Follow करेगे।

Gateway of Tally > Display > Account Book > Sale Register

3. अब हमे Sale Bill को Open करके Alt+P Shortcut Key प्रैस करना है।

4. Print विंडो से Current ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।

Sale Bill Print मे Company Address Show

5. जिससे हमारे सामने एक Print की विंडो होगी। जिस पर हमे Alt+F7 Key प्रैस करना है।

Sale Bill Print मे Company Address Show

6. जिसके बाद हमारे सामने एक Company Details की विंडो open होगी। जिसमें हमे Show Company Details option पर Enter प्रैस करके ऑप्शन को Yes करना है। तथा विंडो को Ctrl+A से Save कर देना है।

Show Company Details option

7. इस Process को Follow करने के बाद आप जैसे ही Sale Invoice का Print Preview देखेंगे। आप को Invoice मे Company का Address दिखाई देगा। जैसा चित्र मे दिखाया गया है।

Conclusion

नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि How to Print Company Address in Tally Prime invoice kaise kare दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। 

धन्यवाद………

इन्हे भी पढे : –

Leave a comment

error: Content is protected !!