नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Sale Register Excel मे Export करना सीखेंगे। दोस्तों GST लागू होने के बाद Accounting Work काफी Difficult हों गया है। CA और वकील द्वारा प्रत्येक Document को Excel Format मे माँगा जाता है। ऐसे मे एक Accounted को Tally Expert होना आवश्यक है।
इसलिए दोस्तों आज मे आप को इस पोस्ट मे Sale Register को Excel मे Export करने की Process Step by Step बताने वाला हु। ताकी आप चुटकियो मे GSTR 1, GSTR 2A जैसे Return को Excel मे Export करके तैयार कर सकते हैं।
दोस्तों यदि आप Tally Prime मे Expert बनना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग Read कर रहे हैं। क्योंकि इस Website पर आप को Tally Prime और Accounting से संबधित छोटी से छोटी जानकारी देखने को मिलेगी। इसलिए आप Post को शुरू से End तक जरूर पढ़े। तथा अपने दोस्तों मे शेयर जरूर करे।
Fixed Assets Purchase Entry in Tally Prime with GST In Hindi | Tally Prime मे Budget कैसे बनायें। Budget Management in Tally Prime |
Sale Register को Excel मे Export कैसे करे।
दोस्तों Tally Prime मे Sale Register या किसी भी Report को Excel मे Export करने के लिए निम्न Steps Follow करे।
1. सबसे पहले हमे Gateway of Tally से Display More Reports ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।
2. अब हमे Account Books ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।
3. जिसके बाद Sale Register वाले ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।
4. जिससे हमे Sale Register Month वाइस दिखाई देगा। आप जिस भी Month का Sale Register Excel मे Export करना चाहते हैं। उसे open करे।
आप अपने अनुसार Alt+2 Key से Period भी Change कर सकते हैं।
5. अब आप को Sale Register पर Alt+E Key प्रैस करना है। आप चाहे तो Screen के Top पर उपस्थित Export ऑप्शन पर भी Click कर सकते हैं।
Note :- यदि आप Sale Register को Detail के साथ Export करना चाहते हैं। तो Sale Register पर F8 Key प्रैस करके Columnar कर ले।
6. Alt+E Key प्रैस करने के बाद हमे Current ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।
7. जिससे हमारे सामने एक Export की विंडो open होगी। जिसमें हमे चित्र अनुसार File Format का ऑप्शन दिखाई देगा। हमे Configure ऑप्शन मे जा कर Excel Format को Select करना है। तथा विंडो को Ctrl+A से Save कर देना है।
50 Tally Job Interview Questions in Hindi | 20 Tally Question and Answer in Hindi |
8. अब हमे Export ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है। जिससे हमारा Sales Register सफलतापूर्वक Excel मे Export हो जायगा।
Note :- आप Configure ऑप्शन से File Path, File Name आदि भी Change कर सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Tally Prime मे Sale Register Excel मे Export कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तो आशा करता हु की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा जिंसमे मैंने आप को Tally Prime Sale Register Export to Excel Download in Hindi के बारे जानकारी दी है। दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद………….
इन्हे भी पढे :-
- GST Notes PDF in Hindi, Tally Prime GST Pdf Download
- How to Print Company Address in Tally Prime invoice
- Fixed Assets Purchase Entry in Tally Prime with GST In Hindi
- All Expenses Journal Entry in Hindi
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।