नमस्कार दोस्तो इस पोस्ट मे आज हम चर्चा करेगे की बिल की परिपक्वता (Maturity of Bills) क्या है। दोस्तो यदि आप कॉमर्स के स्टूडेंट है। और लेखांकन पढ़ रहे तो आप को बिल की परिपक्वता (Maturity of Bills) के बारे मे जरूर जानना चाहिए। क्योकि अक्सर परीक्षा मे विनिमय विपत्र से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते है। और विनिमय विपत्र मे बिल की परिपक्वता (Maturity of Bills) को भी शामिल किया जाता है। इसलिए दोस्तो आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढे।
विनिमय विपत्र का प्रारूप या नमूना।

जब विक्रेता अपने क्रेता को उधार (Credit) माल बेचता (Sale) बेचता है। तो विक्रेता माल के संबंध में विनिमय विपत्र (Bill of Exchange) तैयार करता है। जिसमें माल से संबंधित सभी जानकारी जैसे :- माल की कुल कीमत, माल की मात्रा, प्रति दर मूल्य, क्रेता का नाम और पता, क्रेता का स्थान, बिल की दिनांक, भुगतान की तिथि, भुगतान का स्थान आदि जानकारी लिखी होती है। इस विनिमय विपत्र पर क्रेता अपने हस्ताक्षर कर विक्रेता को वचन देता है। की वह बिल मे दर्शायी गई देय तिथि तक बिल का भुगतान करेगा। इस देय तिथि को ही बिल की परिपक्वता तिथि (Maturity of Bills) कहते हैं। परन्तु जब क्रेता बिल की परिपक्वता तिथि तक भी देय राशि का भुगतान नहीं करता है। तो इसे बिल का अनादरन (Dishonoured) कहते हैं। परिपक्वता तिथि की गणना करते समय अनुग्रह दिवस (Grace Days) को भी जोड़ा जाता है।
साधारण भाषा में कहें तो बिल की परिपक्वता से आशय उस तिथि से होता है। जिसे दिन बिल का भुगतान किया जाना है।
उदाहरण :-
A विक्रेता अपने B क्रेता को 16-10-2022 को उधार माल बेचता है। तो A एक विनिमय विपत्र तैयार करता है। जिसमें माल की सम्पूर्ण जानकारी और देय तिथि 30-10-2022 लिखता है। तथा B देय तिथि को माल राशि भुगतान करने का वचन देता है। तथा विनिमय विपत्र पर अपने हस्ताक्षर करता है।
तो इस उदाहरण मे जो देय तिथि 30-10-2022 है। वह बिल की परिपक्वता (Maturity of Bills) तिथि कहलाती है।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि विनिमय विपत्र के अंतर्गत बिल की परिपक्वता (Maturity of Bills) क्या है। दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। तथा इस लेख को Social Network जैसे – WhatsApp, Instagram, Facebook, Twitter आदि के माध्यम से Share जरूर करे। ताकी अन्य लोगों को भी Accounting से संबधित सभी प्रकार की जानकारी मिलती रहे।
धन्यवाद……..
विनिमय विपत्र की विशेषताएं या लक्षण क्या है।
विनिमय विपत्र क्या है। विनिमय विपत्र के पक्षकार।
Stock किसे कहते हैं। Stock के प्रकार।
साधारण बीजक और सूचनार्थ बीजक मे अन्तर।

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास जरीवाला है। और Accounting सीखें हिंदी में ब्लॉग में आप का स्वागत है। दोस्तों आप को इस ब्लॉग पर Accounting, Tally Prime, Tally Erp 9, Commerce Stream आदि से सम्बंधित विषयो की जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। दोस्तों मेरा लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को कम शब्दों में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करना है। और इसके लिए में हमेशा नई – नई जानकारी अपडेट करता रहता हु। इसलिए आप मेरे ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। तथा सोशल आइकॉन की मदद से ब्लॉग को शेयर जरूर करे।