How to narration printing in Tally prime hindi me

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में आज हम Sale Bill में Narration Add करना सीखेंगे। दोस्तों बहुत बार ऐसा होता है। की हम Sale बिल के Narration में कुछ विवरण लिखते है। जैसे :- Stock Item से Related, Payment Remember Related, TDS Details Related, TCS Details Related आदि। परन्तु वह हमें Sales Invoice के प्रिंट में नहीं दिखाई देता है। क्योकि Tally में डिफाल्ट रूप से Show Narration का ऑप्शन No रहता है। 

तो दोस्तों इस पोस्ट में आज हम Tally Prime के Print Configuration से Sale Invoice Narration ऑप्शन को Yes करना सीखेंगे। 

Tally Prime All shortcut key Hindi Me

How to narration printing in Tally prime hindi me
How to narration printing in Tally prime hindi me 

Sale Invoice Printing में Narration कैसे Add करे। 

Step 1 :- सबसे पहले हमें Tally Prime को ओपन करना है। 

Step 2 :- अब हम उस Sale Invoice को Open करेंगे जिसमे हमें Narration Print करना है। 

अभी हम Sale Register से एक Sale Invoice को Open कर लेते है। 

How to narration printing in Tally prime hindi me
How to narration printing in Tally prime hindi me 

Step 3 :- अब हमें Sale Invoice पर कीबोर्ड से Alt + P प्रेस करना है। आप चाहे तो स्क्रीन पर उपस्थित Print ऑप्शन पर माउस से भी क्लिक कर सकते है। 

How to narration printing in Tally prime hindi me
How to narration printing in Tally prime hindi me 

Step 4 :- अब हमें Current ऑप्शन पर Enter प्रेस करना है आप चाहे तो Sale Invoice पर सीधे Ctrl + P भी प्रेस कर सकते है। 

Tally Prime में Group कैसे बनाये।

Step 5 :- अब हमारे सामने एक Print की विंडो Open होगी। जिसमे हमें तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। 

1. Configure

2. Preview

3. Print 

जिसमे से हमें Configure ऑप्शन पर Enter प्रेस करना है। 

How to narration printing in Tally prime hindi me
How to narration printing in Tally prime hindi me 

Step 6 :- अब हमारे सामने एक Print Configuration की विंडो ओपन होगी। 

How to narration printing in Tally prime hindi me
How to narration printing in Tally prime hindi me 

Step 7 :- इस विंडो से हमें Voucher Details में उपस्थित Show Narration ऑप्शन को Enter प्रेस कर Yes करना है। तथा Esc प्रेस कर Invoice का Preview देखना है। 

How to narration printing in Tally prime hindi me
How to narration printing in Tally prime hindi me 

How to narration printing in Tally prime hindi me
How to narration printing in Tally prime hindi me 

अब हमें Sale Invoice के Last में Remarks दिखाई देगा। जिसमे हमारा नरेशन लिखा होगा। 

How to remove my old printer from Tally

नमस्कार दोस्तों आशा करता हु। की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान शब्दों मे बताया कि Tally Prime मे  Sale Invoice Printing में  Narration कैसे Add किया जाता है। दोस्तों आप को मेरा ये पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। और दोस्तों यदि आप इसी तरह Accounting से संबधित पोस्ट निरंतर प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप मेरे ब्लॉग पर उपस्थित नोटीफिकेशन बेल पर जरूर क्लिक करे। तथा मुझे Follow करना ना भूले।

धन्यवाद………

Tally Prime में Company कैसे बनाये।

Tally Prime मे Stock Items कैसे बनाये।

Tally Prime मे Godown कैसे बनाये।

Tally Prime में Voucher Type कैसे बनाये।

Leave a comment

error: Content is protected !!