नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Accounting Online Test in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे। दोस्तों पर उससे पहले मे आप को बताना चाहूँगा कि मेरे ब्लॉग Accounting सीखे हिन्दी में पर आप के लिए Online Test Series चल रही है। जिसमें आप को Tally और Accounting से संबधित सभी प्रकार के Objective दिखाई देगे। जिनका Answers देकर आप अपने Knowledge को Improve कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आप Accounting फिल्ड मे अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। या किसी Competition Exam की तैयारी कर रहे हैं। तो आप को Accounting Questions and Answers जरूर पढ़ना चाहिए। ताकी आप किसी भी Exam में 1st Rank प्राप्त कर सके।
इस पोस्ट मे मेने आप के लिए Accounting online Test, Accounting MCQ Test की कुछ Categories बनाई है। जिस पर आप Click करके किसी भी Accounting Online Test को दे सकते हैं।
Basic Tally Quiz with Answers in Hindi
Accounting Online Test 2023 कैसे दे।
अकाउंटिंग ऑनलाइन टेस्ट 2023 देने के लिए आप को नीचे दिए गए Accounting Test Part बटन पर क्लिक करना है। अब हमारे सामने उस Part से संबंधित Link open होगा। जिसमें हमे QUIZ START ऑप्शन पर क्लिक करना है।
आप को प्रत्येक ऑनलाइन टेस्ट मे कुछ Objective दिखाई देगे जिसके 4 चार विकल्प है। आप को सही विकल्प का चयन करना है। तथा Submit बटन पर क्लिक करना है। जिससे आप के सामने तुरंत ही Online Test का परिणाम दिखाई देगा।
प्रत्येक Accounting Online Test देते समय ध्यान रखें कि आप को सही विकल्प का चयन करने के लिए 3 मिनट का Time दिया गया है। इसलिए आप बहुत ही शांति से सही विकल्प का चयन करे।
Basic Accounting Online Test in Hindi 2023
आज आप ने क्या सीखा।
दोस्तों इस पोस्ट मे आज मेने आप को Accountancy Mock Test Free in Hindi 2023, Accounting MCQ Questions, Accounting Objective Questions in Hindi आदि के बारे में विस्तृत से जानकारी दी है। दोस्तों यदि आप Post मे किसी Quastion को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comments Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद…
(लेखांकन शब्दावली) Accounting Terminology in Hindi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास जरीवाला है। और Accounting सीखें हिंदी में ब्लॉग में आप का स्वागत है। दोस्तों आप को इस ब्लॉग पर Accounting, Tally Prime, Tally Erp 9, Commerce Stream आदि से सम्बंधित विषयो की जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। दोस्तों मेरा लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को कम शब्दों में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करना है। और इसके लिए में हमेशा नई – नई जानकारी अपडेट करता रहता हु। इसलिए आप मेरे ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। तथा सोशल आइकॉन की मदद से ब्लॉग को शेयर जरूर करे।