How to use Tally Prime step by step 2024

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम How to use Tally Prime Step by Step सीखेंगे। दोस्तों जब भी Accounting की बात आती है तो सबसे पहले Tally Prime का नाम लिया जाता है। क्योंकि Tally Prime एक Best Accounting Software है। जिसे User की आवश्यकता के अनुसार तैयार किया गया है।

जो लोग Tally Prime सीखना चाहते हैं। उनके दिमाग में कई तरह के सवाल रहते हैं। की Tally Prime 4.0 क्या है। Tally Prime 4.0 कैसे सीखे। Tally सीखने की शुरुआत कैसे करे। आदि इसलिए दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime 4.0 Step by Step सीखेंगे।

How to use Tally Prime step by step
How to use Tally Prime step by step

Tally कैसे सीखे।

यदि आप को Tally का बिल्कुल भी ज्ञान नहीं है। तो आज मे आप को Tally Prime Learning Step by Step बताने वाला हु। जिससे आप घर बैठे-बैठे Free Tally Prime Course सीख सकते हैं।

दोस्तों आप Tally Prime को Online और Offline दोनों तरह से सीख सकते हैं। Online Tally के अंतर्गत आप मेरी Website पर Tally Prime Tab पर Click करके Tally के सभी आर्टिकल देख सकते हैं। या किसी YouTube Channel से भी आप Tally Prime को आसानी से सीख सकते हैं। यदि आप Offline Tally सीखना चाहते हैं। तो आप अपने नजदीक से किसी भी Tally Institutes को Join कर सकते हैं।

Tally Prime सीखने की शुरुआत कैसे करे।

दोस्तों Tally Prime Free मे सीखने के लिए नीचे दी गई Steps को जरूर Follow करे।

1.Tally Prime क्या है – Tally Prime Free Download in Hindi
2.टैलि प्राइम में Company कैसे बनाये।
3.Tally Prime Gateway of Tally Features in Hindi
4.Create Ledger, Stock Items, Unit and Group in Tally Prime
5.Tally Prime Ledger Group Selection in Hindi
6.TDL क्या है। Tally Prime मे TDL File Load कैसे करे।
7.Tally Prime मे TCS Entry की पूरी जानकारी। Sale Bill मे Automatic TCS कैसे लगाये।
8.टैलि प्राइम की सभी Shortcut Keys and Tricks Pdf
9.Tally Prime मे Payroll क्या है। Payroll की पूरी जानकारी हिन्दी में
10.Tally Prime Full Course Pdf Free Download in Hindi

और अधिक जाने। 

Conclusion

नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि  How to use Tally Prime step by step दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।

धन्यवाद……

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

Tally Prime का Latest Version कौन सा है। 

यदि आप TallyPrime यूजर हैं, तो आप TallyPrime Release 4.0 डाउनलोड कर सकते हैं।

मैं टैली प्राइम लेटेस्ट वर्जन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

आप टैलि प्राइम की Official Website https://tallysolutions.com/download/ से Tally Prime 4.0 का सेटअप को डाउनलोड कर सकते है।

टैली प्राइम को अपडेट कैसे करें?

Tally Prime को Update करने के लिए निम्न Steps Follow करना है। 

Gateway of Tally > F1 (Help) > Upgrade > Enter 

क्या टैली सॉफ्टवेयर फ्री है?

नही, परंतु आप Tally Prime को Education Mode पर Free Used कर सकते है। 

क्या मैं घर पर टैली सीख सकता हूं?

हा, आप किसी Tally Blog या Youtube की मदद से घर बैठे-बैठे Tally सीख सकते है। 

क्या मैं 3 महीने में टैली सीख सकता हूं? 

हा, वैसे तो Tally Course एक से तीन माह का होता है। परंतु यह सिखाने वाले की क्षमता पर निर्भर करता है। 

Leave a comment

error: Content is protected !!