Tally Terminology in Hindi | Basic Accounting Terminology 2024

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Terminology in Hindi 2024 के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले है। दोस्तों यदि आप Tally सीखने की शुरुआत कर रहे हैं। या फिर Tally सीखने की सोच रहे हैं। तो ये आर्टिकल आप लिये काफी Helpful होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल में आज Tally Daily used words यानि Tally Terminology का अध्ययन करने वाले है। तो चलिये दोस्तो पोस्ट की शुरुआत Tally Terminology से करते है। 

Tally Terminology in Hindi | Basic Accounting Terminology
Tally Terminology in Hindi | Basic Accounting Terminology

Tally Terminology क्या है। 

लेखांकन शब्दावली (Accounting Terminology) की तरह ही Tally मे भी कुछ ऐसे शब्द होते हैं। जिनका उपयोग Tally मे कार्य करते समय किया जाता है। और ईन शब्दों को टैली शब्दावली (Tally Terminology) कहते हैं। जैसे – Ledger, Voucher, Account, Invoice No., Trial Balance, Profit and Loss Account, Balance Sheet आदि। और आज इस आर्टिकल में हम इन्हीं Tally Prime Basic Words के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे।

Basic Tally Terminology in Hindi 2024

Tally मे प्रतिदिन उपयोग किए जाने वाले 30 शब्द और उनके अर्थ

1. Company – व्यावसायिक या वाणिज्यिक संस्थान जो व्यापार और लाभ कमाने के लिए स्थापित किया जाता है।

2. Ledger – Tally मे जो भी New खाते खोले जाते है। उन खातो को Ledger कहा जाता है।

3. Voucher – Tally मे Voucher एक ऐसा ऑप्शन होता है। जिसकी मदद से सभी प्रकार की एंट्री को रिकॉर्ड किया जाता है। या फिर हम कह सकते है। की लेनदेन या व्यापारिक संबंधों की पुष्टि के लिए उपयोग किया जाने वाला दस्तावेज़ वाउचर होता है। 

4. Debit – खाते में Amount जोड़ने की प्रक्रिया जिससे खाते में राशि बढ़ती है।

5. Credit – खाते से Amount कम करने की प्रक्रिया जिससे खाते में राशि घटती है।

6. Journal Entry – व्यापार या लेन-देन की प्रत्येक घटना को दर्ज (Record) करने की प्रक्रिया।

7. Balance Sheet – व्यावसायिक संस्थान की आर्थिक व वित्तीय स्थिति का सारांश प्रदर्शन करने वाला विवरण।

8. Profit and Loss Account – एक निश्चित अवधि में व्यावसायिक संस्थान के आय और व्यय (Profit and Loss) का विवरण।

9. GST – Goods and Services Tax – भारत में लागू किया गया वस्तुओं और सेवाओं पर कर।

10. Inventory – Tally मे Stock Maintain करने की प्रक्रिया को इंवैंट्री कहते है। 

11. Stock Item – व्यवसाय द्वारा जिस वस्तु को Sales और Purchase किया जाता है। उसे Stock Item कहते है। 

12. Purchase – सामान या सेवाएं खरीदने की प्रक्रिया।

13. Sales – सामान या सेवाएं बेचने की प्रक्रिया।

14. Cash – नोट और मुनाफे के रूप में भुगतान के लिए उपयोग किया जाने वाला पैसा।

15. Bank – वह वित्तीय संस्थान जो भुगतान और भुगतान की सुविधाएँ प्रदान करता है।

16. Credit Note – Sale Return के संबंध मे बनाये जाने वाला दस्तावेज़। 

17. Debit Note – Purchase Return के संबंध मे बनाये जाने वाला दस्तावेज़।

18. Trial Balance खातो की गणितीय शुद्धता की जाँच करने के लिए बनाया जाने वाला विवरण।  

19. Daybook – विविध लेन-देन विवरण को दिनांक के आधार पर दर्ज करने की पुस्तिका

20. GST Return – व्यापारी द्वारा सरकार को Sale और Purchase की जानकारी देने के लिए बनाया जाने वाला विवरण जैसे – GSTR 1, GSTR 3B आदि। 

21. Cash Flow – कंपनी के नकदी संचय और वित्तीय संसाधनों के संभावित आवंटन को दर्शाने वाली रिपोर्ट।

22. Budget – यह वित्तीय योजना होती है जो कंपनी या व्यक्ति के भविष्य की आय, व्यय, लाभ, और खर्च की अनुमानित संख्याएं दिखाती है।

23. Depreciation – किसी संपत्ति के मूल्य मे आने वाली कमी। 

24. Valuation – Valuation (मूल्यांकन) एक वित्तीय प्रक्रिया है। जिसका उद्देश्य किसी विषय के मूल्य को निर्धारित करना होता है। जिसमें संबंधित तत्वों और प्राथमिकताओं का विश्लेषण किया जाता है।

25. Interest (ब्याज ) – उधार दी जाने वाली राशि पर लगाये जाने वाली अतिरिक्त राशि। 

26. Liabilities (ऋण) – वह राशि जो किसी व्यक्ति या संगठन को अभी तक चुकानी बाकी है। 

27. Assets (संपत्ति) – व्यापार मे जो चल और अचल संपत्ति होती है। उसे Assets (संपत्ति) कहते है। जैसे – भवन, मशीनरी, देनदार आदि।

28. Outstanding Amount (अप्राप्य राशि)  – वह राशि जो किसी व्यक्ति या कंपनी से लेना बाकी है। 

29. Financial Statement (वित्तीय विवरण) – वह विवरण जो किसी व्यक्ति, व्यवसाय या संस्था के वित्तीय स्थिति को प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया जाता है।

30. Financial Year (वित्तीय वर्ष)  – जिस चालू वर्ष मे Tally मे कार्य किया जाता है। उसे Financial Year (वित्तीय वर्ष) कहते है। और Accounting के अंतर्गत F.Y. 1 अप्रैल से 31 मार्च का होता है। 

31. MSME (Micro, Small, and Medium Enterprises) – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम को संक्षिप्त में एमएसएमई (MSME) कहा जाता है।

Read More :-

Basic Accounting Terminology pdf in Hindi 2023

दोस्तो Tally Terminology के अलावा भी कुछ ऐसे Terms (शब्द) होते है। जिनका उपयोग Accounting करते समय किया जाता है। जिनहे basic terms of accounting कहते है। वैसे तो अकाउंटिंग शब्दावली बहुत व्यापक होती है। परंतु आज मे आप को कुछ Basic Accounting Terminology pdf देने वाला हु जिसे पढ़ कर आप आसानी से अकाउंटिंग करते समय Accounts Terms को समझ सकते है। 

  1. खाता (Account)
  2. लेखापाल (Accountant)
  3. संख्यात्मक विवरण (Numerical Analysis)
  4. संख्या-पद्धति (Number System)
  5. बैंक समाप्ति (Bank Reconciliation)
  6. खाता-संरचना (Account Structure)
  7. खरीदारी (Purchase)
  8. विक्रय (Sales)
  9. लाभ और हानि (Profit and Loss)
  10. बैलेंस शीट (Balance Sheet)
  11. लेखा संरक्षण (Account Maintenance)
  12. देयक (Bill)
  13. व्याज दर (Interest Rate)
  14. मुनाफा (Revenue)
  15. बैंक खाता (Bank Account)
  16. स्टॉक (Inventory)
  17. स्थिर संपत्ति (Fixed Assets)
  18. मौजूदा राशि (Current Amount)
  19. बुक कीपिंग (Bookkeeping)
  20. आयकर (Taxation)
  21. साझा खाता (Joint Account)
  22. आवश्यक स्वीकृति (Essential Approval)
  23. निवेश (Investment)
  24. उधारी राशि (Loan Amount)
  25. चालान (Voucher)
  26. खाता संरचना (Chart of Accounts)
  27. लागत (Cost)
  28. संचय (Savings)
  29. नकदी व्यवहार (Cash Transaction)
  30. चेक (Cheque)
  31. डबल एंट्री (Double Entry)
  32. डिप्रेशिएशन (Depreciation)
  33. वित्तीय अनुक्रम (Financial Sequence)
  34. विद्यमान खाता (Existing Account)
  35. अख्तियारी खाता (Discretionary Account)
  36. लागत का विभाजन (Cost Allocation)
  37. नगद बही (Cash Book)
  38. पेशेवर खाता (Professional Account)
  39. भुगतान (Payment)
  40. कर (Tax)
  41. परिप्रेक्ष्य विधि (Contingency Method)
  42. व्यापार आयोग (Trade Commission)

Conclusion

दोस्तों आज की इस आर्टिक्ल मे मैंने आपको बताया की Tally Terminology क्या है? Tally सीखते समय प्रतिदिन उपयोग किए जाने वाले शब्द कोन से है? Basic Tally शब्दावली हिन्दी मे जाने? आदि से संबन्धित सभी जानकारी आज मैंने आपको दी है।

अगर आपको Accounting और Tally Prime 4.0.1 से संबन्धित कोई भी परेशानी हो, तो आप मुझे Mail कर सकते है। मैं जल्दी ही आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करुगा। अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया हो तो इसको Social Media पर अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। जिससे उन्हें भी ये जानकारी प्राप्त हो सके।

इन्हे भी पढे :- 

1.Tally Erp 9 Notes Download in Hindi 2023 | Tally Prime Notes
2.Tally में GST Ledger कैसे बनाये ( How to create GST ledgers in Hindi )
3.टैलि मे company बनाना, सुधार करना और डिलीट करना।
4.Tally सीख कर Accountant कैसे बने।
5.Busy Accounting Software क्या है।

Leave a comment

error: Content is protected !!