दोस्तों ,आज हम बात कर रहे हैं, की Accounted कैसे बने, क्या केवल Tally सीखने से Accounted बन सकते हैं। आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति Accounted बनना चाहता है | और खास कर वो नए छात्र जो 11th और 12th पास करने के पश्चात Tally सॉफ्टवेयर सिख लेते है | और सोचते है , की वो एक Accounted बन गए है | परन्तु यह एक कड़वा सच है, की Tally सिखने से कोई Accounted नहीं बनता है | वो केवल Tally सीखते – सीखते एक Tally ऑपरेटर बन जाते है |
क्योंकी Tally एक सॉफ्टवेयर है | जिसे कोई भी आसानी से सीख सकता है | Tally में एंट्री करने के लिए वाउचर का एक फॉर्मेट होता है | जिससे आसानी से एंट्री कर सकते है | वास्तव में कोई भी व्यक्ति एक प्रोफेशनल Accounted तब तक नहीं बन सकता | जब तक वो एकाउंटिंग का बेसिक नॉलेज नहीं लेता | तथा उसे ज्ञात होना चाहिए की , एकाउंटिंग करने के क्या नियम है | कौन सा खाता कब डेबिट होगा और कौन सा खाता कब क्रेडिट होगा | जर्नल एंट्री कैसे की जाती है | Trading Account , Profit & Loss A/c, Capital A/c, Balance Sheet आदि Account कैसे बनाये जाते है | इन सभी का ज्ञान होना आवश्यक है |
Tally कहा सीखे
अब हमारे सामने प्रश्न निकलकर आता है , की Tally कहा सीखे | तो इसका जवाब होगा, की Tally हमेशा उस कोचिंग पर सीखे | जहाँ पर पढ़ाने वाला व्यक्ति एक अनुभवी Accounted हो | या जिसे Accounting का बहुत अच्छा नॉलेज हो | जो Tally सीखाने के साथ – साथ Account का भी ज्ञान दे | आज कल ऐसे कई कोचिंग सेंटर है | जो Tally सर्फिटिकेट का लालच देते है | और वहा पर ऐसे व्यक्ति Tally सीखाते है | जो वही पर Tally सीखते है | और पढाने लग जाते है उन्हें केवल Tally का ज्ञान होता है | उन्हें Accounting से कोई मतलब नहीं होता है |
अतः Tally Class में एड्मिशन लेने से पहले ध्यान रखे की हमें एक Accounted बनना है | ना की Tally ऑपरेटर |
Accounted कैसे बने
Accounted बनने के लिए हमेशा ध्यान रखे | की Tally सीखने के साथ – साथ किसी वकील या CA के पास जॉब करे | और जहा तक हो सके किसी Tax वकील के पास जॉब करे क्योकि ऐसे वकील के पास Accounting से सम्बंधित बहुत से काम होते है | और हमें वहा बहुत कुछ सीखने मिलेगा | या हो सके तो किसी सीनियर Accounted के पास जॉब करे | Accounted बनने के लिए हमेशा समय के अनुसार अपडेट रहे। अर्थात आज के समय में सरकार GST और Tax मे दिन प्रतिदिन बदलाव कर रहीं हैं। इसलिए समय के अनुसार ईन सभी बदलाव का ज्ञान होना जरूरी है। तब ही हम एक अच्छा Accounted बन सकते हैं।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। जिसमे मैंने आप को बताया की Accounted कैसे बने। दोस्तो यह पोस्ट आप के लिए कितना Helpful रहा है। कृपया मुझे Comment Box मे जरूर बताए।
धन्यवाद
इन्हे भी पढे :-
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।
Very nice post
Thanks bhai