Purchase Entry Example in Tally Prime 2024

Purchase Entry Example in Tally Prime – दोस्तो जब भी हम किसी पार्टी से Goods खरीदते है। तो हमे एक Purchase Invoice प्राप्त होता है। जिसकी Entry हमे Tally मे करना होती है। और बहुत से लोगो को Tally Prime के New Release 4.0 मे Purchase Entry करने मे परेशानी आ रही है। इसलिए दोस्तो आज हम Purchase Entry Example देखने वाले है। तो चलिये पोस्ट सबसे पहले हम Purchase क्या है। के बारे मे जानते है। 

Purchase Entry Example in Tally Prime
Purchase Entry Example in Tally Prime

Golden Rules for Purchase in Tally

Tally Prime में Purchase Entry करने के लिए हमें हमेशा 3 Golden Rules of Accounting का उपयोग करना चाहिए। जैसे कि आप नीचे देख पा रहे हैं कि हमने 3 Golden Rules of Accounting का चार्ट बनाया हुआ है। जिसमें Purchase Account Real Account के अंतर्गत आता है। Business में Goods Purchase करने पर हमारे पास Goods आता है। जो कि Real Account  के अनुसार Debit होगा उसी प्रकार पार्टी का Ledger एक व्यक्तिगत खाता के अंतर्गत आता है जो कि हमें Goods दे रहा है। इसलिए वह Giver है इसलिए उसे हमें Credit करना होगा। 

Ledger Name DebitCredit
Personal AccountThe ReceiverThe Giver
Real AccountWhat Comes InWhat Goes Out
Nominal AccountAll Expenses and LossesAll Income and Gains

खातो के नाम डेबिट क्रेडिट
व्यक्तिगत खातापानेवाले/ प्राप्तकर्तादेनेवाले/ देता
वास्तविक खाताजो आता हैजो जाता है
नाममात्र खातासभी खर्चों और नुकसानसभी आय और लाभ

परचेस क्या है।

माल बेचने या निर्माण के उद्देश से जो माल खरीदा जाता है। तो इस खरीदने की प्रक्रिया को Purchase कहते हैं। Purchase को हिन्दी में क्रय कहा जाता है। जब किसी व्यक्ति से माल क्रय किया जाता है। तो हमे एक बिल प्राप्त होता है। जिसे Purchase Invoice कहते हैं।

Tally Prime मे GST Activate कैसे करे।Tally Prime मे IGST Ledger कैसे बनाए।

Purchase कितने प्रकार से की जाती है।

व्यापार मे Goods Purchase दो प्रकार से किया जाता है।

  • Cash Purchase
  • Credit Purchase

Cash Purchase क्या है।

जब भी व्यापार मे नगद माल माल खरीदा जाता है। तो Cash Purchase की Entry की जाती है।

Credit Purchase क्या है।

जब भी व्यापार मे उधार माल खरीदा जाता है। तो Credit Purchase की Entry की जाती है।

Purchase Entry in Tally Prime 4.0

Tally Prime 4.0 मे परचेस एंट्री करने के लिए F9 Shortcut Key का उपयोग किया जाता है। जिसे खरीदी चालान भी कहा जाता है। Tally Prime 4.0 मे अब आप Purchase Invoice को Excel के द्वारा Tally मे Import भी कर सकते हैं। इसके अलावा भी Tally 4.0 मे अनेक New Features Add किए गए है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिए आर्टिकल मे दी गयी है।

Cash Purchase Entry in Tally Prime

राम से नगद ₹10000 का कम्प्युटर खरीदा। तथा 18% GST के साथ बिल का भुगतान किया।

Cash Purchase Entry करने के लिए हम Tally Prime मे निम्न Ledgers Create करेगे। 

क्र. Ledger (खाता)Under Group 
1.Cash A/cCash Account
2.Purchase A/cPurchase Account
3.IGST (Integrated Goods and Services Tax)Duties & Taxes
4.CGST (Central goods and services tax)Duties & Taxes
5.SGST (State Goods and Service Tax)Duties & Taxes
 
Cash Purchase Entry in Tally Prime
Cash Purchase Entry in Tally Prime

Credit Purchase Entry in Tally Prime

गणेश से 2 Fan 2000 रू प्रति नग की दर से खरीदे। जिस पर 18% GST लागू है।

Credit Purchase Entry करने के लिए हम Tally Prime मे निम्न Ledgers Create करेगे। 

क्र. Ledger (खाता)Under Group 
1.Ganesh A/cSundry Creditor 
2.Purchase A/cPurchase Account
3.IGST (Integrated Goods and Services Tax)Duties & Taxes
4.CGST (Central goods and services tax)Duties & Taxes
5.SGST (State Goods and Service Tax)Duties & Taxes
 
Credit Purchase Entry in Tally Prime
Credit Purchase Entry in Tally Prime

Conclusion

नमस्कार दोस्तों आशा करता हू। की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मैंने आप को बहुत ही आसान Steps मे बताया कि Purchase Entry Example in Tally Prime क्या है। यदि आप को इस पोस्ट मे किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।

1 thought on “Purchase Entry Example in Tally Prime 2024”

Leave a comment

error: Content is protected !!