Cheque Printing in Tally Prime in Hindi 2023

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम सीखेंगे की Tally Prime मे Cheque Print कैसे करे। दोस्तों क्या आप को भी किसी Party को Payment करने के लिए बार-बार हाथ में Cheque बनाना होता है। या फिर Cheque बनाते समय राइटिंग Mistake कर देते हैं। तो आज मे आप की इस Problem को Solve करने वाला हु। हाँ दोस्तों आज मे आप को Tally से चैक प्रिंट कैसे करे। की कुछ आसान Step बताने वाला हु। जिससे आप भी किसी Party को Digital Print Cheque दे सकते हैं। तथा अपने Business को Professional बना सकते हैं। तो चलिये दोस्तो सबसे पहले हम देखते है की Tally मे Cheque Printing क्या है।

Cheque Printing in Tally Prime in Hindi
Cheque Printing in Tally Prime in Hindi

Read More :-

टैली में चेक प्रिंटिंग क्या है 2023

Tally मे Cheque Printing का अर्थ Electronic Cheque Printing से होता है। जिसमे किसी Cheque को हाथ के द्वारा ना लिखकर मशीन के द्वारा Print किया जाता है। अर्थात जब भी हम किसी चेक को मेनुयल रूप से न लिखते हुए। Printer की मदद से प्रिंट करते है। तो उसे चेक प्रिंटिंग करना कहते है।

Tally Erp 9 की तरह ही Tally Prime मे cheque printing की सुविधा दी गयी है। Tally Erp 9 मे हमे चेक प्रिंट करने के लिए F11 Key से Enable Cheque Printing ऑप्शन को Yes करना होता था। परंतु Tally Prime 3.0 मे इसे और भी आसान कर दिया है। अब आप Bank Ledger Create करते समय ही cheque printing configuration को Yes कर सकते है। 

Cheque Printing Configuration in Tally prime in Hindi

Tally Prime मे Cheque Print करने के लिए हम निम्न Steps Follow करेगे।

1. सबसे पहले हमे Gateway of Tally से Create ऑप्शन पर Enter Press करना है।

2. अब हमे Ledger ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।

3. अब हमारे सामने एक New Ledger Creation की विंडो open होगी। जिसमे हमे Bank का New Ledger Create करना है। जिस भी Bank का हम Cheque Print करना चाहते है।

यदि आप के पास पहले से Bank का Ledger बना हुआ है तो आप को Bank Ledger Alter करना है। तथा नीचे दी गयी cheque printing Setting करना है।

4. Bank Ledger Create करते समय सबसे पहले Bank का Name लिखना है। जिसे Under Group Bank Accounts देगे। तथा नीचे दिये गए चित्र अनुसार निम्नलिखित जानकारी Fill करना है।

Cheque Printing in Tally Prime in Hindi

5. Bank Account Details Fill up करने के बाद हमे Enable Cheque Printing Option को Yes करना है। जिसके नीचे हमे एक और option दिखाई देगा Set/Alter Cheque Printing Configuration option को भी Yes करना है।

6. Set/Alter Cheque Printing Configuration option को भी Yes करते ही हमारे सामने एक List of Cheque Formats की विंडो open होगी जिसमे हमे Bank से संबन्धित Cheque के बहुत से Format दिखाई देगे।

tally prime 3.0 in hindi

आप को Bank द्वारा प्रोवाइड की गयी Cheque Book Format को Tally के Cheque Format से मिलान करना है। तथा Enter प्रैस करना है।

7. Cheque Format Select करते ही हमारे सामने उस Cheque Format से संबन्धित cheque printing configuration की विंडो open होगी। जिसमे हमे बिना कुछ Change करते हुए Enter प्रेस करना है।

Cheque Book Format in hindi
Cheque Book Format in hindi

8. cheque printing configuration in tally prime पर Enter प्रैस करते ही Tally द्वारा हमे Sample Cheque Print करने के लिए पूछा जायगा। Check Print Preview देखने के बाद हम विंडो को Save कर देगे।

Check Print Preview in tally
Check Print Preview in tally

इस प्रकार हमने टैलि प्राइम मे चेक प्रिंट सेटिंग को Yes कर दिया है।

Read More :-

Tally Prime me Cheque Printing Kaise Kare 2023

अब हम Tally मे Payment Voucher का उपयोग करते हुए चेक प्रिंटिंग करना सीखेगे।

1. सबसे पहले हमे Voucher Option से Payment Voucher – F5 को Select करना है।

2. अब हमे Payment की Date लिखना है। जिस भी Date के लिए हम Cheque जारी करना चाहते है।

3. Bank Ledger को Select करना है। जिस Bank का हम चेक प्रिंट करना चाहते है।

4. Party का Name Select करना है। जिसे हम Cheque देना चाहते है।

cheque kaise Print kare

5. सभी जानकारी Fill up करने के बाद हमारे सामने एक Print की विंडो open होगी। जिसमे हमे cheque Print करने के लिए पूछा जायगा।

6. अब आप को अपने Printer मे एक खाली Cheque रख देना है। तथा Print ऑप्शन पर Enter प्रैस करना है।

टैलि मे चेक प्रिंट कैसे करे
टैलि मे चेक प्रिंट कैसे करे

दोस्तो इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से Tally Prime मे Cheque Print कर सकते है।

निष्कर्ष :-

दोस्तो आप को मेरी वैबसाइट पर Tally Erp 9 और Tally Prime 3.0 Teaching Guide के सभी आर्टिकल देखने को मिलेगे। इसलिए जब भी आप को Tally Prime से संबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए। आप मेरी Website Accounting सीखे हिन्दी मे जरूर पधारे। दोस्तो आप को इस आर्टिकल मे किसी टॉपिक को समझने मे परेशानी आ रही है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते है।

धन्यवाद…..

इन्हे भी पढे :-

1. खाता बही क्या है। खाता बही की विशेषताए, लाभ, उद्देश्य, महत्व, प्रारूप, नियम।
2.प्रमाणक (Voucher) क्या है। Voucher के विशेषताएँ, लाभ, उद्देश्य, मह्त्व, उपयोगिता क्या है।
3.Financial Planning in Hindi 2023 मे फाइनेंसियल प्लानिंग कैसे करे।
4.Financial Year और Assessment Year मे अंतर।
5.अप्रचलन और गत प्रयोग मे अन्तर।

Leave a comment

error: Content is protected !!