नमस्कार दोस्तों यदि आप Journal Entry करना सीख रहे हैं। और आप को Cash Withdrawal की Entry करने मे दिक्कत आ रही है। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हो। क्योंकि आज हम Cash Withdrawal Journal in Hindi में सीखेंगे।
दोस्तों जब भी Bank से रुपया निकाला जाता है। तो उसे Cash Withdrawal करना कहते है। Cash Withdrawal की स्थिति में Cash और Bank दोनों ही Personal Account प्रभावित होते हैं। जिससे व्यापारी के पास Cash बढ़ जाती है। तथा Bank मे Cash कम हो जाती है। यदि आप को Journal Entry करते समय Accounting के सुनहरे नियम उपयोग करने मे परेशानी होती है। तो आप मेरा ये पोस्ट जरूर पढ़े।
Golden Rules of Accounting in Hindi PDF Download पूरी जानकारी
Cash Withdrawal की Entry कब की जाती है।
जब भी Cheque या ATM के द्वारा बैंक से रुपये निकाले जाते हैं। तो Cash Withdrawal की Entry की जाती है।
Cash Withdrawal की Entry कैसे पहचाने।
Bank से रुपये निकालने पर हमारे Bank Statement के Withdrawal Side मे Self या Cash Withdrawal लिखा होता है।
जब भी Bank से Cash Withdrawal की जाती है। तो हम अपनी Books मे निम्नलिखित Journal Entry करते है। जिसे हम एक उदाहरण से समझेंगे।
Cash Withdrawal for Bank Entry in Hindi
IDBI बैंक से 10000 रू निकाले।
रोकड़ खाता डेबिट 10000
आईडीबीआई बैंक खाता से 10000
(बैंक से रुपये निकाले)
Cash Withdrawal for Bank 10000
Cash A/c Dr. 10000
To IDBI Bank A/c 10000
(Being cash withdrawal from bank)
Cash Withdrawal for Bank 10000
Date | Particular | L/F | Debit Amount | Credit Amount |
18 Feb 2023 | Cash A/C Dr. | 10000 | ||
To IDBI Bank A/c | 10000 | |||
(Being cash withdrawal from bank) |
Cash Deposit की Journal Entry कैसे करे।
बैंक मे रुपया जमा करने पर Cash Deposit की Entry की जाती है।
Cash Deposit Journal Entry Example in Hindi
बैंक मे रुपए जमा किए – 5000
IDBI Bank A/c Dr. 5000
To Cash A/c 5000
(Being cash deposit from bank)
नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हू की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को Cash Withdrawal Journal Entry in Hindi के बारे में बताया है। यदि आप को Cash Withdrawal के अतिरिक्त किसी अन्य Journal Entry करने मे Problem होती है। तो आप मुझे Comments Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद…….
इन्हे भी पढे –
- Journal Entry Example in Hindi PDF पूरी जानकारी
- नगद माल बेचा Journal Entry
- नगद माल खरीदा Journal Entry with Example
- उधार माल बेचा Journal Entry
- उधार माल खरीदा Journal Entry
- Outstanding Rent Paid Entry Kese Kare
- Rent paid with GST journal entry hindi me
- 100 Journal Entries PDF in Hindi Download
- Indirect Expenses List PDF Download in Hindi
- Direct Expenses List PDF Download in Hindi
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।