नगद माल खरीदा Journal Entry with Example

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम नगद माल खरीदा की Journal Entry GST के साथ सीखने वाले है। दोस्तों यदि आप Accounting सीखने की सोच रहे हैं। या Accounting सीख रहे हैं। तो आप का Accounting Basic Knowledge अच्छा होना चाहिए। तभी आप एक प्रोफेशनल Accounted बन सकते हैं। जिसके लिए आप को Accounting के Golden Rules और Accounting Journal Entries Record करना आना चाहिए।

इसलिए दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Cash Goods Purchase की Journal Entry with GST के साथ सीखेंगे। ताकी आप इस Entry’s के आधार पर उधार माल बेचा, उधार माल खरीदा, नगद माल बेचा आदि की Journal Entry Record करना सीखे सके।

दोस्तों नगद माल खरीदा (Cash Goods Purchase Journal Entry) की जर्नल एंट्री करने की आवश्यकता हमे तब होती है। जब हम व्यवसाय में किसी पार्टी से नगद माल खरीदते हैं।

उधार माल खरीदा Journal Entry

नगद माल खरीदा Journal Entry with Example

Journal Entry का नमूना

नगद माल खरीदा Journal Entry with Example

दोस्तो जब हम व्यवसाय में किसी पार्टी से नगद माल खरीदते (Cash Goods Purchase) है। तो उसका लेखा हमे अपनी रोजनामचा बही (Journal Book) मे करना होता है। जो इस प्रकार किया जाता है। –

उधार माल बेचा Journal Entry

नगद माल की खरीदी के लिए जर्नल एंट्री क्या है?

श्याम से नगद माल खरीदा – 25000/- (Goods Purchase From Ram) 

DateParticularL/FDebit AmountCredit Amount
10-03-2023Purchase  A/C  Dr. 25000.00 
To Cash  A/C  25000.00
 ( Being goods purchase for cash  )   

Cash Purchase Journal Entry with GST

DateParticularL/FDebit AmountCredit Amount

10-03-2023
 
 

Purchase  A/C  Dr. 25000.00 
Input CGST 2.50%  Dr. 625.00 
Input SGST 2.50%  Dr. 625.00 
To Cash  A/C  26250.00
 ( Being goods purchase for cash )   

Conclusion

नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि नगद माल खरीदा की जर्नल एंट्री  किस प्रकार करेगे। दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। तथा इस लेख को Social Network जैसे – WhatsApp, Instagram, Facebook, Twitter आदि के माध्यम से अपने दोस्तो मे Share जरूर करे। ताकी अन्य लोगों को भी Accounting से संबधित सभी प्रकार की जानकारी समय -समय पर मिलती रहे।

धन्यवाद………. 

इन्हे भी पढे : –

Leave a comment

error: Content is protected !!