नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे हम आज Stock के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त करेगे। जिसे हिंदी में स्कंध या रहतिया भी कहते हैं। जब व्यवसायी अपने व्यवसाय में पुनः विक्रय के उद्देश्य से माल खरीदता है। या किसी वस्तु का निर्माण करता है। तो कभी – कभी कुछ विशेष परिस्थितियों में वह माल गोदाम या दुकान मे रह जाता है। जिसे व्यवसायी को अपनी लेखा पुस्तकों मे दिखाना होता है। तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे इस बिना विक्रय के रह गए माल के बारे में चर्चा करेगे।
Stock किसे कहते हैं। Stock के प्रकार। |
Stock किसे कहते हैं।
किसी व्यवसाय में वित्तीय वर्ष या चालू वर्ष के अंत में जो माल (Goods) बिना बिका हुआ रह जाता है। उसे स्कंध, रहतिया या stock कहते हैं।
उदाहरण :-
चालू वर्ष 2020-2021 के अंत में यानि 31 मार्च 2021 को जो माल बिना बिका रह जायगा वह माल वर्ष 2020-21 का अंतिम स्टॉक कहलायेगा। और फिर यही माल अगले वर्ष 2021-2022 के प्रारम्भ में यानि 1 अप्रैल 2021 को प्रारम्भिक स्टॉक कहलायेगा।
Stock के प्रकार
स्कंध, रहतिया या Stock दो प्रकार के होते हैं।
1. अंतिम रहतिया (Closing Stock)
2. प्रारम्भिक रहतिया (Opening Stock)
1. अंतिम रहतिया (Closing Stock)
वित्तीय वर्ष के अंत मे जो माल (Goods) विक्रय से रह जाता है। उसे अंतिम रहतिया (Closing Stock) कहते हैं।
2. प्रारम्भिक रहतिया (Opening Stock)
वित्तीय वर्ष के अंत में जो माल (Goods) बिना बिका रह जाता है। वह माल अगले वर्ष के पहले दिन प्रारम्भिक रहतिया (Opening Stock) कहलाता है।
कभी – कभी व्यवसाय कुछ माल (Goods) के साथ प्रारम्भ किया जाता है। तो वह माल भी प्रारम्भिक रहतिया (Opening Stock) कहलाता है।
प्रारम्भिक स्टॉक और अंतिम स्टॉक को निम्न भागों में भी विभाजित किया जा सकता है।
(i) कच्चे माल का स्कंध (Stock of Row Material)
(ii) अर्द्ध-निर्मित माल का स्कंध (Stock of Semi-Finished Goods)
(iii) तैयार माल का स्कंध (Stock of Finished Goods)
(i) कच्चे माल का स्कंध (Stock of Row Material)
कच्चे माल का वह भाग जो व्यवसाय में उत्पादन के लिए प्रयोग नहीं किया गया है। तो ऐसा स्टॉक कच्चे माल का स्टॉक कहलाता है।
(ii) अर्द्ध-निर्मित माल का स्कंध (Stock of Semi-Finished Goods)
माल का वह भाग जो ना तो पूर्ण रूप से कच्चा है। ना ही पूर्ण रूप से निर्मित है। तो ऐसे माल को अर्द्ध-निर्मित माल का स्टॉक कहते हैं।
(iii) तैयार माल का स्कंध (Stock of Finished Goods)
जो माल पूर्ण रूप से निर्मित है। परन्तु वित्तीय वर्ष के अंत में बिना बिका रह गया है। तो ऐसा माल का स्टॉक तैयार माल का स्टॉक कहलाता है।
नमस्कार दोस्तों आशा करता हु। की आप को मेरा पोस्ट बहुत आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान शब्दों में बताया कि किसी व्यवसाय में Stock क्या होता है। तथा य़ह कितने प्रकार का होता है। दोस्तों यदि आप इसी तरह Accounting से संबधित पोस्ट निरंतर प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप मेरे ब्लॉग पर उपस्थित नोटीफिकेशन बेल पर जरूर क्लिक करे।
धन्यवाद………
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।