दोस्तों इस पोस्ट मे हम व्यापार खाता (Trading Account) के बारे में बात करेगे। की व्यापार खाता (Trading Account) क्या होता है। 2024 और व्यापार खाता (Trading Account) खाता क्यों बनाया जाता है। तथा व्यापार खाता (Trading Account) बनाने से किसी व्यवसायी को क्या लाभ होते है।
परन्तु व्यापार खाता (Trading Account) बनाने से पहले कोन से खाते बनाना होते है इसके बारे में थोड़ी चर्चा कर लेते है तभी हम व्यापार खाता (Trading Account) को आसानी से समझ सकते हैं।
जैसा कि मेने पहले भी कहा था कि लेखांकन (Accounting) की शुरुआत रोजनामचा (journal) से की जाती है। रोजनामचा (journal) से प्रत्येक पक्ष के खाता बही (Ledger) मे खतौनी (Posting) की जाती है।
इस खाता बही (Ledger) के आधार पर तलपट (Trial Balance) बनाया जाता है। और य़ह तलपट (Trial Balance) अंतिम खाते का आधार होता है। अतः इस तलपट (Trial Balance) के आधार पर ही व्यापार खाता (Trading Account) बनाया जाता है।
व्यापार खाता क्या है | Trading Account Kya Hai 2024
Trading Account जिसे हम हिन्दी मे व्यापार खाता या माल खाता भी कहते हैं। किसी व्यवसायी द्वारा माल (Goods) का क्रय विक्रय करने के बाद व्यवसाय में होने वाले सकल लाभ या हानि (Gross Profit and Loss) सकल लाभ या हानि (Gross Profit and Loss) का पता लगाने के लिए व्यवसायी द्वारा एक खाता बनाया जाता है। जिसे व्यापार खाता (Trading Account) कहते हैं।
व्यापार खाता (Trading Account) मे माल (Goods) क्रय विक्रय तथा माल (Goods) क्रय (Purchase) करते समय लगने वाले प्रत्यक्ष खर्चों (Direct Expenses) को शामिल किया जाता है। व्यापार खाता (Trading Account) से किसी व्यवसायी को व्यवसाय में होने वाले सकल लाभ या हानि (Gross Profit and Loss) का पता चलता है।
साधारण भाषा में कहे तो व्यवसाय मे सकल लाभ या हानि (Gross Profit and Loss) का ज्ञात करने के लिए जो खाता तैयार किया जाता है। व्यापार खाता या माल खाता (Trading Account) कहते हैं। व्यापार खाते को माल खाता इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इस खाते में केवल माल (Goods) के क्रय विक्रय संबधित लेन देनो को ही शामिल किया जाता है।
इन्हे भी पढे :-
व्यापार खाता के लाभ या महत्व | Advantages of Trading Account 2024
1. व्यापार खाता (Trading Account) बनांने से किसी व्यवसायी को व्यवसाय के सकल लाभ या हानि (Gross Profit and Loss) का ज्ञान होता है।
2. व्यापार खाता (Trading Account) बनाने से सकल लाभ (Gross Profit) का पता चलता है। और इसी सकल लाभ (Gross Profit) के प्रतिशत (Ratio) से व्यवसायी अपने व्यवसाय का मूल्यांकन करता है।
3. व्यापार खाता (Trading Account) बनाने से व्यवसायी को व्यवसाय में होने वाले शुद्ध क्रय (Net Purchase) का ज्ञान होता है।
शुद्ध क्रय (Net Purchase) निकालने के लिए सूत्र :-
Net Purchase = Cash Purchase + Credit Purchase – Purchase Return
4. व्यापार खाता (Trading Account) बनाने से व्यवसायी को व्यवसाय में होने वाले शुद्ध विक्रय (Net Sales) का ज्ञान होता है।
शुद्ध विक्रय (Net Sales) निकालने के लिए सूत्र :-
Net Sales = Cash Sales + Credit Sales – Sales Return
5. व्यापार खाता (Trading Account) बनाने से व्यवसायी को व्यवसाय में होने वाले प्रत्यक्ष व्ययों (Direct Expenses) का ज्ञान होता है।
6. व्यापार खाता (Trading Account) बनाने से व्यवसाय में विक्रय (Sale) किये गए मॉल (Goods) की लागत का मूल्यांकन करने में आसानी होती है।
Trading Account Format | व्यापार खाता का प्रारूप 2024
व्यापार खाते का प्रारूप |
व्यापार खाता (Trading Account) कब बनाया जाता है।
साधारणतः व्यापार खाता (Trading Account) वित्तीय वर्ष के अंत में बनाया जाता है। परन्तु कभी-कभी ये व्यवसायी द्वारा 3 माह , 6 माह , तथा 9 माह में व्यवसाय की वित्तीय स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए बनाया जा सकता है
इन्हे भी पढे :-
- Balance Sheet क्या है। Balance Sheet कैसे बनाते है।
- पूँजी खाता (Capital Account) क्या है। और यह कैसे बनाते है।
Trading Account बनाने का आधार क्या है।
व्यापार खाता (Trading Account) तलपट (Trial Balance) के आधार पर बनाया जाता है। अर्थात सबसे पहले तलपट (Trial Balance) बनाया जाता है। फिर इस तलपट (Trial Balance) को देखकर व्यापार खाता (Trading Account) बनाया जाता है।
व्यापार खाता (Trading Account) में शामिल होने वाली मदे
- Opening Stock (प्रारंभिक रहतिया )
- Purchase (क्रय )
- Purchase Return (क्रय वापसी )
- Cost Of Purchase (मॉल क्रय करते समय लगने वाले व्यय)
- Cost Of Production (मॉल उत्पादन करते समय लगने वाले व्यय)
- Sales (विक्रय )
- Sales Return (विक्रय वापसी)
- Closing Stock (अंतिम रहतिया)
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
व्यापार खाते में क्या दर्शाया जाता है।
Trading Account मे Goods Sales Purchase तथा Goods Sales और Purchase करते समय लगने वाले Direct Expenses और Direct Income को दर्शाया जाता है।
What Comes Under Trading Account Debit Side Items
Trading Account बनाते समय Debit Side मे निम्नलिखित खातो को दर्शाया जाता है।
- Purchase
- Purchase return
- Freight inwards
- Wages inwards
- Gas & Fuel Expenses
- Factory Insurance
- Manufacture expenses
- Custom Duty of Import Exp.
- Carriage inwards Expenses
What Comes Under Trading Account Credit Side Items
Trading Account बनाते समय Credit Side मे निम्नलिखित खातो को दर्शाया जाता है।
- Sales
- Sales return
- Sale Commission Received
- Sale Discount Received
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में हमने देखा की व्यापार खाता क्या है। Trading Account kya hai 2024 तथा इसके क्या लाभ है। तो दोस्तों आप को ये पोस्ट कैसा लगा। कृपया मुझे Comment Box में जरूर बताये। और मुझे Follow जरूर करे। ताकि में इन Comment के आधार पर आप की मदद कर सकू।
धन्यवाद…………..
इन्हे भी पढे :-
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।
very useful for hindi accounting lovers
thanks….