नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम सीखेंगे की, Tally Prime से Sale Bill का Print कैसे निकाला जाता है। दोस्तों यदि आप अभी तक Tally ERP 9 का उपयोग कर रहे हैं। तो आप को जरूर Tally Prime का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि Tally Prime हमे कुछ Advance Features उपलब्ध कराता है। जिसमें से एक Tally Prime के Print निकालने से सम्बंधित है। अर्थात Tally Prime मे Bill की Print निकालने की मेथड Tally ERP 9 से बिल्कुल अलग है। इसलिए दोस्तों इस पोस्ट मे आज में आप को Tally Prime से Sale Bill की Print निकालने की कुछ आसान Steps बताने वाला हु।
Tally Prime मे E invoice कैसे बनाये।
Tally Prime में Sales Invoice का Print कैसे निकाले।
How to Print Invoice in Tally Prime In Hindi – दोस्तो Tally मे Sale Invoice का Print निकालने के लिए हम निम्नलिखित Steps को फॉलो करेगे।
Step 1 : सबसे पहले हमे Sales Register को open करना है। तथा उस Sale Bill को open करना है। जिसका हमे Print देना है। उसके बाद ऊपर हमे Print का option दिखाई देगा। जिस पर हमे माउस से क्लिक करना है या फिर Keybord से Alt + P Key प्रैस करना है।
Step 2 : Alt + P Key प्रैस करने के बाद हमारे सामने एक विंडो open होगी। जिसमे से हमे Current option पर Enter प्रैस करना है।
आप चाहे तो Sale Bill पर सीधे Ctrl+P Key भी प्रैस कर सकते है।
Tally Prime मे Eway Bill कैसे बनाये।
Step 3 : अब हमारे सामने एक स्क्रीन open होगी। जिसमें हमे 3 options दिखाई देगे।
- Configure
- Preview
यदि आप Sale Invoice की Original, Duplicate या Triplicate Copy Print देना चाहते हैं। तो Print option पर क्लिक करने से पहले Keyboard से F5 Key प्रैस करेगे। अन्यथा स्क्रीन के Right Side मे उपस्थित F5-No. of Copies option पर Enter प्रैस करेगे।
Note : Tally Prime से किसी भी Report को Print देने से पहले F6 key प्रैस कर अपने Printer को Select कर ले।
जिससे हमारे सामने एक विंडो open होगी जिसमें से हमे Original, Duplicate, Triplicate या Extra Copy को Select कर Enter प्रेस करना है
Step 4 : यदि हम Sale Bill का Print देने से पहले उसका Print Preview देखना चाहते है। तो Preview option पर माउस से क्लिक करेगे।
Step 5 : जिससे हमारे सामने एक Sale Bill का Preview open होगा। जिसके नीचे हमे एक Print option दिखाई देगा। जिस पर हमे माउस से क्लिक करना है।
Finally हमारा Sale Bill का Print निकल जायगा।
Conclusion
नमस्कार दोस्तों उम्मीद करता हू। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मैंने आप को बहुत ही आसान Steps मे बताया कि Tally Prime मे Sale Bill का Print कैसे निकाला जाता है। यदि आप को इस लेख मे किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं। और दोस्तों पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा सोशल नेटवर्क जैसे :- Facebook, Twitter, Instagram, Whatsup आदि के माध्यम से शेयर करे। ताकी अन्य लोगों को भी Accounting और Tally से संबंधित नई-नई जानकारी मिलती रहे।
धन्यवाद……….
बीजक किसे कहते हैं। तथा इसका प्रारूप व लाभ।
रोकड़ पत्रक (Cash Memo) क्या है। तथा इसके लाभ और प्रारूप।
मूल प्रलेख (Source Documents) क्या है। तथा इसके लाभ या महत्व।
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।
1 thought on “Tally Prime में Sale Bill का Print कैसे निकाले।”