नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime मे Company Select करना सीखेंगे। दोस्तों यदि आप Tally सीख रहे हैं तो आज मे आप को Tally Prime मे कंपनी चयन करने की प्रोसेस Step by Step बनाते वाला हु। ताकी आप Tally Prime मे Fast Work कर सके। इसलिये आप से निवेदन है कि Post को शुरू से End तक जरूर पढ़े।
Tally Prime मे Company Select कैसे करे।
जब भी Tally Prime मे दो या दो से अधिक कंपनी बनी हुई रहती है। तो हमे किसी ना किसी एक Company कार्य करना होता है। जिसके लिए हम Select Company Option का उपयोग करते हैं।
1. Company को Select करने के लिए सबसे पहले Gateway of Tally पर Keyboard से F3 Key प्रैस करना है।
2. अब हमे Select Company Option पर Enter प्रैस करना है।
3. जिससे हमारे सामने सभी Company की List Open हो जायगी।
अब आप जिस भी Company मे कार्य करना चाहते हैं। उस पर Enter प्रैस करे। जिससे आप की Company Select हो जायगी।
Note :- आप टैलि प्राइम मे Company Select करने के लिए Gateway of Tally पर Alt+F3 Key भी प्रैस कर सकते हैं।
Tally Prime मे Company Alter कैसे करे।
दोस्तो यदि आप इसी प्रकार Tally Prime मे Company Alter करना चाहते है। तो आप को Gateway of Tally पर F3 Key Press करना है। Alter Company Option को Select करना है। जिससे आप आसानी से कंपनी की जानकारी मे बदलाव कर सकते है।
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करता हु की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। यदि आप को पोस्ट मे किसी भी जकरी को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है। मे जल्दी ही आप के कमेंट का Reply करुगा।
धन्यवाद…………..
इन्हे भी पढे :-
- Journal Entry in Tally Prime
- Debit Note Entry in Tally Prime
- Contra Entry in Tally Prime
- Receipt Entry in Tally Prime
- Payment Entry in Tally Prime
- Sale Entry in Tally Prime
- Purchase Entry in Tally Prime
- Receipt Entry in Tally Erp 9
- Payment Entry in Tally Erp 9
- Purchase Entry in Tally Erp 9
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।