Shut Company in Tally Prime in Hindi 2024

दोस्तो पिछली पोस्ट मे हमने Tally Prime मे Company Select करना सीखा था। जो पोस्ट काफी लोगो को पसंद आया है। इसलिए इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime मे Company बंद करने की प्रोसैस Step by Step सीखने वाले है। ताकि आप Tally Prime मे आसानी से Work कर सके। इसलिए आप से निवेदन है की पोस्ट को शुरू से End तक जरूर पढे।  

टैलि प्राइम मे कंपनी बंद कैसे करे।
टैलि प्राइम मे कंपनी बंद कैसे करे।

Tally Prime मे Company Shut कैसे करे।

Tally Prime को बंद करने की प्रक्रिया को Shut Company कहते है। Tally मे कार्य करते समय हमे एक Company से दूसरी Company मे जाने के लिए या Tally से बाहर आने के लिए कंपनी को बंद (Shut) करना पढ़ता है। जिसकी प्रोसैस निम्न प्रकार है।

1. Shut Company करने के लिए सबसे पहले Gateway of Tally पर Keyboard से F3 Key प्रैस करना है।

Shut Company in Tally Prime in Hindi

2. अब हमे Shut Company Option पर Enter प्रैस करना है।

3. जिससे हमारे सामने सभी Select Company की List Open हो जायगी।

अब आप जिस भी Company को बंद करना चाहते हैं। उस पर Enter प्रैस करे। जिससे आप की Company Shut हो जायगी।

Note :- आप टैलि प्राइम मे Company बंद करने के लिए Gateway of Tally पर Alt+F1 Key भी प्रैस कर सकते हैं।

Create Company in Tally Prime 2024

Tally Prime Company Create करने के लिए हमे निम्न Steps Follow करना है। 

Gateway of Tally > Keyboard F3 > Create Company  

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करता हु की आप को मेरा पोस्ट बेहद पसंद आया होगा। यदि आप को पोस्ट मे किसी भी जकरी को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है। मे जल्दी ही आप के कमेंट का Reply करुगा। 

धन्यवाद………….. इन्हे भी पढे :- 

  1. Journal Entry in Tally Prime
  2. Debit Note Entry in Tally Prime
  3. Contra Entry in Tally Prime
  4. Receipt Entry in Tally Prime
  5. Payment Entry in Tally Prime

Leave a comment

error: Content is protected !!