Sale Entry Example in Tally Prime 2024

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम Tally Prime मे Sale Entry का उदाहरण देखेंगे। दोस्तों Sales किसी Business का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। क्योंकि इसी के आधार पर Business के Turnover को देखा जाता है। यदि कोई व्यापारी अपने Business मे Sales Management नहीं कर पाता है। तो वह ठीक से Business नहीं कर सकता है।

इसलिए जरूरी है कि Business के Sales Management को सिखा जाये। तथा Sale Entry करने के Software जैसे TallyPrime, Marg ERP 9, Zoho Books आदि का ज्ञान प्राप्त किया जाये। इसलिए दोस्तों इस पोस्ट मे आज हम TallyPrime मे Sale Entry का Example, Sales Entry Record आदि करना सीखेंगे।

Sale Entry Example in Tally Prime
Sale Entry Example in Tally Prime

सेल क्या है।

दोबारा माल बेचने के उद्देश से जो माल खरीदा जाता है। उसे बेचने की प्रक्रिया को Sales कहते हैं। Sale को हिन्दी में विक्रय कहा जाता है। जब भी किसी व्यक्ति को माल विक्रय किया जाता है। तो व्यापारी द्वारा एक बिल बनाया जाता है। जिसे Sale Invoice कहते हैं।

छोटे व्यापरियों द्वारा Sale Bill बनाने के लिए एक Sales Book रखी जाती है। परन्तु Market मे Accounting के अनेक Software Lunch होने के बाद अब Sales Bill Accounting Software के द्वारा बनाये जाते हैं। और आज हम Tally Accounting Software द्वारा Sale Bill Generate करना सीखेंगे।

Tally Prime मे GST Activate कैसे करे।Tally Prime मे IGST Ledger कैसे बनाए।

Sale कितने प्रकार से की जाती है।

Business मे Goods Sale दो प्रकार से किया जाता है।

  • Cash Sale
  • Credit Sale

Cash Sale क्या है।

जब भी Business मे नगद माल माल बेचा जाता है। तो Cash Sales की Entry की जाती है।

Credit Sale क्या है।

जब भी Business मे उधार माल बेचा जाता है। Credit Sales की Entry की जाती है।

Sale Entry in Tally Prime 4.0

Tally Prime 4.0 मे सेल एंट्री करने के लिए F8 Shortcut Key का उपयोग किया जाता है। जिसे बिक्री चालान भी कहा जाता है। Tally के New Release Tally Prime 4.0 अब आप Sale Invoice को सीधे Tally से ही WhatsApp कर सकते हैं। इसके अलावा भी Release 4.0 मे अनेक New Features Add किए गए है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी नीचे दिए आर्टिकल मे दी गयी है।

Cash Sale Entry in Tally Prime

विकास स्टोर ने नगद ₹15000 का Freeze बेचा। जिस पर 18% GST लगाकर बिल का Payment प्राप्त किया।

Cash Sale Entry करने के लिए हम Tally Prime मे निम्न Ledgers Create करेगे। 

क्र. Ledger (खाता)Under Group 
1.Cash A/cCash Account
2.Sales A/cSales Account
3.IGST (Integrated Goods and Services Tax)Duties & Taxes
4.CGST (Central goods and services tax)Duties & Taxes
5.SGST (State Goods and Service Tax)Duties & Taxes
 
Cash Sale Entry in Tally Prime
Cash Sale Entry in Tally Prime

Credit Sale Entry in Tally Prime

सुनील कुमार को दो Computer 22000 रू प्रति नग की दर से बेचे। जिस पर 18% GST लागू है।

Credit Sale Entry करने के लिए हम Tally Prime मे निम्न Ledgers Create करेगे। 

क्र. Ledger (खाता)Under Group 
1.Sunil Kumar A/cSundry Debtors 
2.Sales A/cSales Account
3.IGST (Integrated Goods and Services Tax)Duties & Taxes
4.CGST (Central goods and services tax)Duties & Taxes
5.SGST (State Goods and Service Tax)Duties & Taxes

Credit Sale Entry in Tally Prime
Credit Sale Entry in Tally Prime

Conclusion

नमस्कार दोस्तों आशा करता हू। की आप को मेरा पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मैंने आप को बहुत ही आसान Steps मे बताया कि टैलि प्राइम मे सेल एंट्री कैसे करे, यदि आप को इस पोस्ट मे किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।

1 thought on “Sale Entry Example in Tally Prime 2024”

Leave a comment

error: Content is protected !!