Tally Hidden Shortcut Keys in Hindi 2023

दोस्तों वैसे तो Tally Prime की 100+ Shortcut Keys है। परन्तु आज हम Tally की कुछ Hidden यानि कुछ छिपी हुई Shortcut Key के बारे में जानकारी प्राप्त करेगे। ये वह शॉर्टकट की होती है। जो Tally मे दिखाई नही देती है।

परंतु इसके उपयोग से आप मिंटो का सेकंडो मे कर सकते है। इसलिए दोस्तो यदि आप एक टैलि एक्सपर्ट बनना चाहते है। तो आप को इन Hidden Shortcut Keys को जरूर याद करना चाहिए

Tally Prime की Hidden Shortcut Keys कौन सी है। 

100 Accounting Questions and Answers100 Journal Entry Example

Tally Prime की Hidden Shortcut Keys कौन सी है। 

1.Ctrl+Nकेलकुलेटर एरिया को open करने के लिए इस Shortcut Key का प्रयोग किया जाता है।
2.Ctrl+Q इस Key का प्रयोग पिछली विंडो पर जाने के लिए किया जाता है।
3.Ctrl+Home Key इस Shortcut Key का प्रयोग Direct पहली लाइन पर जाने के लिए किया जाता है।
4.Ctrl+End Key इस Shortcut Key का प्रयोग Direct लास्ट लाइन पर जाने के लिए किया जाता है।
5.Ctrl+Alt+Rयदि डाटा मे किसी प्रकार Error आ जाता है। तो डाटा को Rewrite करने के लिए इस Shortcut Key का प्रयोग किया जाता है।
6.Ctrl+Alt+Tइस Key का प्रयोग TDL Management की विंडो open करने के लिए किया जाता है। ताकि TDL/Add on की जानकारी देखी जा सके।
7.Ctrl+Alt+Bइस Key का प्रयोग Tally Prime के लेटैस्ट Release को देखने के लिए किया जाता है। जैसे Tally Prime 3.0.1 या Tally Prime 4.0
8.Ctrl+Aइस Key का प्रयोग किसी विंडो स्क्रीन को Direct Save करने के लिए किया जाता है।
9.Alt+F4इस Key प्रयोग Tally Prime को बंद करने के लिए किया जाता है।
10.Alt+Enterइस Key का प्रयोग किसी Entry की विस्तृत जानकारी देखने के लिए किया जाता है।
11.Page Up & Page Down Keyइस Key का प्रयोग एक पेज से दूसरे Page पर जाने के लिए किया जाता है।
12.Left & Right Arrow Key इस Key का प्रयोग किसी Report के Left और Right Side मे जाने के लिए किया जाता है।
13.(+) Key इस Shortcut Key का प्रयोग Next Month पर जाने के लिए किया जाता है। जैसे – यदि आप ने June Month का Sale Register open किया हुआ है। यदि आप को July Month पर जाना है। तो आप + (Plus) Key से जा सकते है।
14.(–) Keyइस Shortcut Key का प्रयोग पिछले Month पर जाने के लिए किया जाता है। जैसे – यदि आप ने May Month का Sale Register open किया है। यदि आप को April Month पर जाना है। तो आप – (Minus) Key से जा सकते है।
15.Home इस Key का प्रयोग Report की सबसे पहली लाइन पर जाने के लिए किया जाता है।
16.EndEnd के द्वारा हम किसी Report की सबसे Last लाइन पर जा सकते हैं।
17.Home/PageUp इस Key का प्रयोग Report की किसी भी लाइन से पहली लाइन पर जाने के लिए किया जाता है।
18.End/PageDnइस Shortcut key का प्रयोग List की Last लाइन पर जाने के लिए किया जाता है।
19.F11 Tally Prime मे इस Shortcut Key का प्रयोग Company Features की विंडो open करने के लिए किया जाता है। जहा से हम Inventory Maintain, GST, TDS, TCS, Bill Wise Entry आदि Features को Enable और Disable कर सकते हैं।
20.ESCइस Key का प्रयोग पिछली विंडो पर जाने के लिए किया जाता है। जिससे हम Tally Prime को Close भी कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तो इस पोस्ट मे आज हमने Tally Prime मे Used की जाने वाली  20+ Tally Shortcut key in Hindi के बारे मे जानकारी प्राप्त की है। दोस्तो यदि आप को पोस्ट मे किसी भी  Shortcut key को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है।

धन्यवाद………

इन्हे भी पढे : –

Home Page होम पेजक्लिक करे 
Tally Prime Course टैली प्राइम कोर्सक्लिक करे
Accounting Terminology एकाउंटिंग शब्दावलीक्लिक करे
Journal Entry सभी जर्नल एंट्रीक्लिक करे
Online Test ऑनलाइन टेस्ट देक्लिक करे

 

Leave a comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: