|
Final Account क्या है। यह कब बनाया जाता है। |
अंतिम खाते (Final Account) क्या है।
किसी भी व्यवसाय में तलपट बनाकर खाता बहियो की गणितीय शुद्धता की जाँच, व्यवसाय के लाभ व हानि तथा व्यवसाय की आर्थिक स्थिति को ज्ञात करने के लिए वर्ष के अंत में जो खाते तैयार किये जाते है। उन खातों को अंतिम खाते (Final Account) कहते है। यह कोई खाता नहीं होता है। बल्कि यह खातों का सारांश होता है।
अंतिम खाते को अंतिम प्रविष्टियाँ, अंतिम लेखे और Final Account भी कहते है।
किसी भी व्यवसाय का प्राथमिक उद्देश्य लाभ अर्जित करना होता है। और इसी लाभ को ज्ञात करने के लिए व्यवसायी अपने व्यवसाय की एकाउंटिंग करता है। जिसमे सबसे पहले रोजनामचा में प्रविष्टियाँ की जाती है। फिर रोजनामचा से खाता बही में खतौनी (Posting) की जाती है। और इसी खतौनी के आधार पर तलपट तैयार किया जाता है। तथा इस तलपट के आधार पर अंतिम खाते तैयार किये जाते है।
किसी व्यवसायी द्वारा अंतिम खाते (Final Account) बनाने के लिए निम्न चरण है।
अंतिम खाते (Final Account) कब बनाये जाते है।
अंतिम खाते तीन माह, छः माह, नौ माह में बनाये जा सकते है। परन्तु सामान्यतः यह वर्ष के अंत में बनाये जाते है।
क्या अंतिम खाते (Final Account) में निर्माण खाता (Manufacturing Account) भी बनाया जाता है।
अक्सर हमारे दिमाग में यह प्रश्न आता है। की क्या अंतिम खाते (Final Account) में निर्माण खाता (Manufacturing Account) भी बनाया जाता है। तो इसका सीधा उत्तर होगा। – हाँ
यदि किसी ऐसे व्यवसाय के अंतिम खाते (Final Account) बनाये जा रहे है। जिसमे वस्तु के निर्माण का कार्य किया जाता है। अर्थात जिस व्यवसाय में कच्चे माल को पक्के माल में परिवर्तित करने का कार्य किया जाता है। तो ऐसे व्यवसाय में एक निर्माण खाता (Manufacturing Account) भी बनाया जाता है।
निर्माण खाता (Manufacturing Account) के बारे में अधिक जाने।
अंतिम खाते (Final Account) किस आधार पर बनाये जाते है।
किसी व्यवसाय में अंतिम खाते (Final Account) तलपट (Trial Balance) के आधार पर बनाये जाते है।
सबसे पहले व्यवसायी सभी खातों के शेष को निकाल लेता है। तथा इन शेषो के आधार पर तलपट (Trial Balance) तैयार किया जाता है। और फिर ईस तलपट (Trial Balance) के आधार पर व्यापार खाता, लाभ – हानि खाता और आर्थिक चिठ्ठा बनाया जाता है।
नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हमने आसान भाषा में समझा। की अंतिम खाता (Final Account) क्या है। और यह कब बनाया जाता है। तो दोस्तों आप को मेरा ये पोस्ट कैसा लगा। कृपया मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। यदि का किसी भी पोस्ट को लेकर कोई प्रश्र है। तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। में आप की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहता हु।
धन्यवाद…….