नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे की Tally Prime क्या है। और Tally Prime को Download और Install कैसे करे। दोस्तो जैसा की आप सभी जानते है। की Tally Prime ने अपना Latest Version Release 4.1 लॉंच कर दिया है। जिसमे आप को Tally Prime 3.0.1 के मुक़ाबले काफी New Features देखने को मिलेगे। बहुत से Tally User के Mind मे अभी भी यह प्रश्न चल रहा है। की Tally Prime को Update कैसे करे। Tally Prime 4.1 के Features क्या है। Tally Prime 4.1 Download कैसे करे। आदि और आज मे आप को इन सभी प्रश्न के सवाल इस पोस्ट मे बताने वाला हु। इसलिए आप Post को शुरू से End तक जरुर पढे।
Tally Prime क्या है। 2024
Tally Prime 4.1 ये tallysolutions.com का एक Latest Version है। यदि हम सीधे शब्दों में कहे तो Tally Prime 4.1 ये Tally Erp 9 का एक नया रूप है। जो नई जनरेशन के अनुसार तैयार किया गया है। Tally Prime 4.1 को यूजर अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकता के अनुसार सेट अप कर सकता है। और कुछ ही मिनटों में व्यवसायिक लेन – देन के रिकॉर्ड को देख सकता है।
टैलि प्राइम 3.0.1 मे आप Multiple Branch वाली Company के Data को आप Single Company मे Manage कर सकते है। अर्थात आप किसी ऐसी Company मे Accounting का कार्य करते है। जिसकी अलग-अलग राज्य (State) मे ब्राच है। और उनके GST No. भी अलग-अलग है। तो आप सभी Branch के Data को Head Office वाली एक ही Company मे रख सके है। तथा एक ही Company से अलग-अलग Branch के लिए Sale Invoice Generate कर सकते है।
Tally Prime 4.1 मे आप Company के MSME No. को Tally Prime मे डाल सकते है। तथा इसे Sale Invoice पर Print भी कर सकते है। साथ ही आप Party से होने वाले लेन-देनों की Due Date पर भी नजर रख सकते है। इस प्रकार दोस्तो Tally Prime 4.1 मे बहुत से परिवर्तन किए गए है।
Read More :-
- Tally Prime में Bank Ledger कैसे Create करे 2023 (Step by Step)
- Tally Prime मे Vault Password कैसे लगाये। 2023 (Step by Step)
Tally Prime 4.1 Features in Hindi 2024
टैलि प्राइम 4.1 के New Feature निम्नलिखित है।
- E-Invoicing with Billed Quantity and Actual Quantity
- Set up UDYAM Registration Details
- Set up MSME status of suppliers
- Generating e-Invoices for foreign parties
- Dispatch From details in e-invoice
- E-Invoicing without UoM
- Accept As Is for blank HSN/SAC
- Multi GSTN in Single Company Data
- GSTR 2A, GSTR 2B, GSTR 3B Reconciliation
- Search/Fillter Report and Voucher
- Tax Analysis for purchase vouchers
- CGST and SGST in Tax Analysis and Print Preview for multi-currency vouchers
- Payment Request Features
Tally Prime 4.1 को पूरी तरह नई पीठी के अनुसार तैयार किया गया है। क्योंकी किसी भी काम में परिवर्तन जरुरी होता है। वर्ना दुनिया आगे निकल जायगी। इसलिए Tally Solutions PVT LTD कंपनी अपने प्रोडक्ट में आवश्यकतानुसार नए नए अपडेट लाती रहती है। जिसके कारण आज दुनिया भर में Tally के यूजर बहुत तेजी से बढ़ रहे है।
Tally Prime Free Download in Hindi 2024
आप Tally Prime 4.1 को कुछ ही मिनटों में डाउनलोड भी कर कर सकते है। इसके लिए बस आप को निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा।
1. सबसे पहले आप को Google पर Tally Prime 4.1 Download लिख का Search करना है। तथा सबसे पहली वाली Link पर Click करना है।
2. जिससे हमारे सामने एक Tally Prime Release 4.1 की विंडो Open होगी। जिसमे हमे Tally Prime 4.1 वाले Box पर Click करना है।
3. जिससे हमारे Computer मे टैलि प्राइम 4.1 का Setup Download होना शुरू हो जायगा।
4. Setup.exe File डाउनलोड होने के बाद हमें setup.exe File पर डबल क्लिक करना होगा।
5. अब हमारे सामने एक install Application की विंडो दिखाई देगी।
Read More :-
जिसमे आप को तीन बॉक्स दिखाई देंगे।
C:configure O:More Actions I:Install
C: Configure :- जहाँ तक हो सके आप Application Path अर्थात Tally Prime की लोकेशन के लिए। Configure ऑप्शन का प्रयोग करे। क्योकि हो सकता है। आप Tally के पुराने वर्जन का भी उपयोग कर रहे हो। इसलिए पहले आप Tally Prime के Application Path को ठीक कर ले ताकि आप जरुरत पढने पर दोनों Tally का उपयोग कर सके। डिफॉल्ट रूप से यह C:\Program Files\Tallyprime पर स्थापित रहता है।
I:Install :- Configure की सेटिंग करने के बाद Install पर क्लिक करे। अब आप के सामने एक Installation Successful की विंडो दिखाई देगी। जिसमे आप को S:Start Tallyprime पर क्लिक कर Tally Prime को Open कर सकते है।
6. अब आप का Tally Prime प्रारम्भ हो चूका है। अब आप के सामने एक Welcome to Tallyprime की स्क्रीन दिखाई देगी। अब आप के सामने 4 बॉक्स दिखाई देंगे। जिसके बारे में हम विस्तार से जानते है।
Try it For Free (Educational) :- यदि आप Tally Prime को केवल सीखना चाहते है। या Tally Prime के फीचर के बारे जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो आप Try it For Free (Educational) पर क्लिक करे। जिससे आप का Tally Prime केवल Educational Mode पर कार्य करेगा। जिसमे केवल आप 1 से 3 तक ही तारीख लिख सकते है। यह Tally Prime सीखने वाले यूजर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन है।
Use License From Network :- यदि आप किसी और Tally Prime के License के साथ जुड़ना चाहते है। तो आप इस ऑप्शन का उपयोग कर सकते है।
Reactivate Existing License :- यदि आप के पास पहले से Tally का License है। और यदि आप दोनों Tally का उपयोग करना चाहते है। तो आप Reactivate Existing License का उपयोग कर सकते है। जिसमे आप को Tally Net Id और Tally Net Password डालना है। जिससे आप Tally Prime का उपयोग कर सकते है। और अपने कार्य को प्रारम्भ कर सकते है।
Activate New License :- यदि आप Tally Prime का New License लेना चाहते है। तो आप Activate New License पर क्लिक करे। और Activate License की विंडो में Serial Number, Activation Key, Email ID/Tally.Net ID, और Confirm e-mail ID/Tally.Net ID आदि भरकर एंटर प्रेस करे।
जिससे आप को Email ID पर एक Unlock Key प्राप्त होगी। जिसे आप को अगली विंडो Unlock License विंडो में डालना है। और एंटर प्रेस करे।
अब आप का Tally Prime License सफलतापूर्वक लागु हो चूका है। अब आप Tally Prime में New Company बना कर कार्य प्रारम्भ कर सकते है।
एक बार टैलि प्राइम 3.0.1 प्रारम्भ होने के बाद यदि आप एक नए Tally यूजर है। तो आप Tally Prime में New Company बना कर अपना कार्य प्रारम्भ कर सकते है।
परंन्तु यदि आप पहले से Tally Erp 9 का उपयोग करते है। और फिर वही Data आप Tally Prime में उपयोग करना चाहते है। तो सबसे पहले आप Tally Data का ठीक तरह से Backup कर ले। क्योकि जब भी हम Tally Erp 9 का Data Tally Prime के Data Path में डालते है। और फिर Entr प्रेस करते है। तो Tally Prime सबसे पहले Data को Migrate करता है। उसके बाद वह Tally Prime में चलने के लिए तैयार होता है।
इसलिए जब भी आप Tally Prime में Tally Erp 9 के Data उपयोग करते है। तो सबसे पहले Data का Backup अवश्य ले। वरना आप की एक गलती आप का भारी नुकसान कर सकती है।
Note – यदि आप Tally को Customize कर के उपयोग करते है। तो आप Tally Prime को Update करने से पहले अपने Tally Partner की जरूर सलाह ले।
Read More :-
- GSTR 1 क्या है? GSTR 1 की सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी में?
- Tally Prime मे Purchase Bill Print कैसे निकाले।
Tally Prime 3.0.1 को Tally Prime 4.1 मे Update कैसे करे।
दोस्तो यदि आप पहले से Tally Prime 3.0.1 मे Work कर रहे है। और आप मे Mind मे Question आ रहा है। की Tally Prime को टैलि प्राइम 4.1 मे Upgrade कैसे करे? तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। जिसमे आप को टैलि प्राइम 4.1 को Step By Step Upgrade सीखने को मिलेगा। तो चलिये दोस्तो अब हम Tally Prime को Upgrade करना सीखते है।
1. सबसे पहले हमे Tally Prime को open करना है।
2. अब हमे Gateway of Tally पर Keyboard Shortcut Key F1 (Help Windo) प्रैस करना है।
3. जिससे हमारे सामने एक Help Windo open होगी। जिसमें हमे Upgrade Option पर Enter प्रैस करना है।
4. अब हमारे सामने एक Tally Prime New Releases की विंडो open होगी। जिसमें हमे Tally Prime के New Update दिखाई देगे।
5. यदि आप को टैलि प्राइम 4.1 का Update नहीं दिखाई दे रहा है। तो आप को इस विंडो पर F12 Key Press करना है। तथा Show All Release ऑप्शन को Yes करना है।
6. अब हमे Tally Prime के New Version पर Enter प्रैस करना है। जिससे हमारा Tally Prime कुछ ही मिनटों में Tally Prime 3.0.1 मे Upgrade हो जायगा।
Tally Prime के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल।
यदि मेरे पास पहले से Tally Prime का old Version है। तो क्या मुझे फिर से Tally Prime 4.1 Download करना होगा।
नहीं, आप को केवल Tally Prime 3.0.1 को Upgrade करना है। जिसकी Steps ऊपर दिखाई गई है।
क्या Tally Prime 4.1 को Education Mode पर Used किया जा सकता है।
हाँ, आप टैलि प्राइम 4.1 को सीखने के लिए Education Mode Download कर सकते हैं।
क्या Tally Prime 2.1 के Data को Tally Prime 3.0 मे Maigrate करना होगा।
हाँ, जैसे ही आप Tally Prime को 3.0 मे Update करते हैं। तथा जब भी आप किसी Company को Open करेगे तो आप को एक Data Maigrate करने का Pop up दिखाई देगा। यहा ध्यान रखे कि Data Maigrate करने से पहले Tally Data का Backup जरूर कर ले।
मेरी Multi Company’s नहीं है। तो क्या मे भी Tally Prime 4.1 का उपयोग कर सकता हू।
हाँ, बस आप को Multiple Company’s, ऑप्शन को No रखना है।
Tally Prime 3.0 मे Payment Request Features क्या है।
दोस्तों Tally 3.0 अब आप को Payment Request Features के साथ मिलेगा। जिसमें आप Tally के अंदर ही Payment Link और QR Code Generate कर सकते हैं। तथा अपनी पार्टी को Payment के लिए Request कर सकते हैं।
Conclusion
नमस्कार दोस्तो उम्मीद करता हु। की आप को मेरा लेख बहुत पसंद आया होगा। जिसमें मेने आप को बहुत ही आसान भाषा मे बताया कि Tally Prime क्या है | Tally Prime Release Install and Download kaise kare दोस्तों यदि आप को इस लेख में किसी बात को समझने मे परेशानी होती है। तो आप मुझे Comment Box मे पूछ सकते हैं।
धन्यवाद………. इन्हे भी पढे :-
हेलो दोस्तो, मेरा नाम विकास जरीवाला है। और मै एक प्रोफेशनल अकाउंटेंट हु। दोस्तो इस ब्लॉग पर मे Accounting, Tally Prime, Technology और Commerce Stream से जुड़े लेख लिखता हू।
Dhanyavaad