दोस्तों, ईस पोस्ट मे हम देखेंगे कि Trial Balance क्या है। और यह कैसे तैयार किया जाता है। Trial Balance जिसे हम हिन्दी मे तलपट या तुलापत्र भी कहते हैं। वैसे तो Trial Balance व्यापारी द्वारा अपनी जरुरत के हिसाब से बनाया जाता है | परन्तु ज्यादातर यह वित्तीय वर्ष के अंत में बनाया जाता है | सबसे पहले हम समझते है , की Trial Balance क्या है |
तलपट क्या है | (What is Trial Balance)
जैसा की हम सभी जानते है, की लेखांकन (Accounting) का कार्य रोजनामचा (Journal) से प्रारम्भ किया जाता है| व्यवसाय में होने वाले प्रतिदिन लेन – देन की प्रविष्टि रोजनामचा (Journal) में की जाती है | फिर रोजनामचा (Journal) में आने वाले प्रत्येक पक्ष के लिए एक अलग – अलग खाता बनाया जाता है | जिसे हम खाताबही (Ledger) कहते है | इन खाताबही (Ledger) की शुद्धता की जांच करने के लिए व्यवसायी द्वारा एक लेखा तैयार की जाता है | जिसे हम Trial Balance (तलपट) कहते है।
यदि आप सभी नहीं जानते कि रोजनामचा (Journal) से खाताबही (Ledger) में खतौनी (Posting) कैसे करते हैं। तो ये पोस्ट आप के लिए पढ़ना बहुत जरूरी है। ये जरूर पढ़े :- रोजनामचा (journal) से खाता-बही (Ledger) में खतौनी (Posting) कैसे करे।
साधारण भाषा में हम Trial Balance को समझते है।
Trial Balance (तलपट) दो शब्दों से मिलकर बना है।
Trial का अर्थ है | जाँच
Balance का अर्थ है | शेष
अर्थात खाताबही (Ledger) बनाने के पश्चात् प्रत्येक पक्ष के खाताबही (Ledger) का शेष सही है या नहीं इसकी पुष्टि करने के लिए व्यवसायी के द्वारा Trial Balance (तलपट) बनाया जाता है।
तलपट कब बनाया जाता है।
सामान्यतः Trial Balance (तलपट) वित्तीय वर्ष के अंत में बनाया जाता है | परन्तु कभी-कभी व्यवसायी के द्वारा खाताबही (Ledger) में खोले गए खातों के शेष की जांच करने के लिए यह वित्तीय वर्ष में कभी भी बनाया जा सकता है।
तलपट से व्यवसायी को होने वाले लाभ।
Tally Prime मे Credit Note कैसे बनाये।
तलपट का चतुर्थ खाना जमा राशि (Credit amount) का होता है। यदि किसी पक्ष के खाते (Ledger) का शेष जमा (Credit) है। तो उस शेष को तलपट मे जमा राशि (Credit amount) वाले खाने मे लिखा जायगा।
तलपट कैसे बनाया जाता है |
अभी हमने देखा की तलपट क्या है | अब हमारे सामने प्रश्न आता है, की यह कैसे तैयार किया जाट है | बहुत से व्यक्ति खासकर वो नए छात्र जो एकाउंटिंग लाइन में नए है | ये बात को लेकर कन्फुज़ रहते है, की तलपट में Debit पक्ष में कौन सी मदे आयगी और Credit पक्ष में कौन सी मदे आयगी | तो अब हम देखते है, की तलपट कैसे तैयार किया जाता है |
तलपट में Debit पक्ष में कौन सी मदे आयगी और Credit पक्ष में कौन सी मदे आयगी इसे हम एक प्रारूप से समझते है |
![]() |
तलपट का प्रारूप |
Note :- Trial Balance (तलपट) में Closeing Stock को शामिल नहीं किया जाता है |
दोस्तों इस पोस्ट में मैने आप को बताया की तलपट क्या है | और यह कैसे तैयार किया जाता है | साथ ही साथ हमने तलपट का प्रारूप भी देखा | तो आप सभी को ये पोस्ट कैसा लगा कृपया आप सभी comment Box में जरूर बताये | और मुझे Follw जरूर करे | ताकि में आप की मदद कर सकू |
इसे भी पढ़े :-
- Golden Rules of Accounting in Hindi PDF Download पूरी जानकारी
- दोहरा लेखा प्रणाली और इकहरा लेखा प्रणाली मे अन्तर।
- अकाउंटिंग शब्दावली क्या है। Accounting Term
- Journal किसे कहते है। journal की विशेषताएँ।
- एक Solve किया हुआ Profit And Loss Account
- लेखांकन और लेखाकर्म मे अंतर।
- Tally Prime मे Debit Note कैसे बनाये।
- Direct Expenses List PDF Download in Hindi
- 100 Journal Entries PDF in Hindi Download
- 30 Most Useful Shortcut key Tally Prime in Hindi

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विकास जरीवाला है। और Accounting सीखें हिंदी में ब्लॉग में आप का स्वागत है। दोस्तों आप को इस ब्लॉग पर Accounting, Tally Prime, Tally Erp 9, Commerce Stream आदि से सम्बंधित विषयो की जानकारी हिन्दी भाषा में मिलेगी। दोस्तों मेरा लक्ष्य इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को कम शब्दों में ज्यादा ज्ञान उपलब्ध करना है। और इसके लिए में हमेशा नई – नई जानकारी अपडेट करता रहता हु। इसलिए आप मेरे ब्लॉग से हमेशा जुड़े रहे। तथा सोशल आइकॉन की मदद से ब्लॉग को शेयर जरूर करे।
Bahut achha laga sir samajh me agaya hai
Thanks